Paris Olympics 2024: खेलो का महाकुंभ ओलंपिक 2024 के शुरू होने में अब ज्यादा दिन नहीं बचे है। समर ओलंपिक का 33वां एडिशन इस साल 26 जुलाई से शुरू होगा 11 अगस्त तक चलेगा। इस बार ओलंपिक ‘सिटी ऑफ़ लाइट’ से फेमस पेरिस में आयोजित हो रहा है।
बता दें कि ओलंपिक में 32 खेल शामिल हैं। इसमें ब्रेकिंग, स्केटबोर्डिंग, सर्फिंग और स्पोर्ट्स क्लाइंबिंग के साथ 28 “कोर” ओलंपिक खेल शामिल हैं। भारत ने पिछली बार टोक्यो ओलंपिक में एक गोल्ड, दो सिल्वर और चार ब्रॉन्ज़ मैडल जीते थे।
भारत में पेरिस ओलंपिक कहां देखें? (Where to watch Paris Olympics in India)
Viacom18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड (Viacom18) के पास भारत के साथ-साथ सब-कॉन्टिनेंट में पेरिस ओलंपिक के ब्रॉडकास्ट के एक्सक्लूसिव मीडिया राइट्स है। फ्रांस की राजधानी में होने वाले समर ओलंपिक को टीवी पर स्पोर्ट्स18 (Sports18) चैनल पर देखा जा सकता है।
वहीं, ओलंपिक को जियो सिनेमा (Jio Cinema) पर बिलकुल फ्री में देखा जा सकता है। जियो सिनेमा ने मई में ओलंपिक 2024 के अपनी ऐप पर फ्री में लाइव स्ट्रीम करने का ऐलान किया था। इसके अलावा दर्शक दूरदर्शन (Doordarshan) के स्पोर्ट्स चैनल पर भी लाइव मुकाबले देख सकते हैं।
भारतीय समयानुसार कब देख सकेंगे ओलंपिक
पेरिस भारत के समय से 3 घंटे 30 मिनट पीछे है। जबकि ओलंपिक आधिकारिक तौर पर 26 जुलाई को शुरू होगा और फुटबॉल तथा रग्बी सेवन्स के मैच 24 जुलाई को भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे से शुरू होंगे। हालांकि, ओलंपिक के समापन तक कार्यक्रम में बदलाव हो सकता है।
ओलंपिक में कब से शुरू होंगे भारत के मैच
भारत का ओलंपिक अभियान 25 तारीख को इंडिविजुअल तीरंदाजी राउंड के साथ शुरू होगा और उनका पहला पदक कार्यक्रम शनिवार, 27 जुलाई को 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के साथ शुरू होगा।