facebookmetapixel
Market Outlook: नए साल से पहले बाजार की चाल तय करेंगे मैक्रो आंकड़े और वैश्विक संकेतBonus Stocks: 2025 की विदाई और 2026 की शुरुआत में निवेशकों को तोहफा, दो कंपनियां बाटेंगी बोनसStock Split: अगले हफ्ते दो कंपनियां अपने शेयरों का करेंगी बंटवारा, रिकॉर्ड-डेट पर सबकी नजरयूके एफटीए से अमेरिका टैरिफ विवाद तक: 2025 में भारत की ट्रेड पॉलिसी की तस्वीरMCap: सात बड़ी कंपनियों का मार्केट कैप डूबा, SBI सबसे बड़ा नुकसान उठाने वालीIncome Tax Refund: टैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR में छूटी जानकारी या गलत दावा? अब सही करने का आखिरी अवसरZepto IPO: SEBI में गोपनीय ड्राफ्ट फाइल, ₹11,000 करोड़ जुटाने की तैयारीFake rabies vaccine row: IIL का बयान- रैबीज वैक्सीन से डरने की जरूरत नहीं, फर्जी बैच हटाया गयाDelhi Weather Update: स्मॉग की चादर में लिपटी दिल्ली, सांस लेना हुआ मुश्किल; कई इलाकों में AQI 400 के पारअरावली की रक्षा पर सुप्रीम कोर्ट का एक्शन, 29 दिसंबर को सुनवाई

ई-वाहन पर जेएलआर का जोर

Last Updated- December 12, 2022 | 8:16 AM IST

टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक वाहन तकनीक अपनाने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रही है। कंपनी के ब्रिटेन में जगुआर लैंड रोवर ब्रांड ने अपने सभी जगुआर मॉडल और प्रत्येक 10 लैंड रोवर में से छह को वर्ष 2030 तक इलेक्ट्रिक इंजन के साथ उतारने का फैसला किया है। कंपनी ‘रीइमैजिन’ रणनीति के तहत डीजल/पेट्रोल इंजन को छोड़कर शून्य उत्सर्जन वाली तकनीक की तरफ आगे बढऩा चाहती है।
जेएलआर के नए मुख्य कार्याधिकारी थियरे बोलोर के नेतृत्व में जेएलआर इलेक्ट्रिक इंजन एवं संबंधित तकनीकों में सालाना करीब 2.5 अरब पौंड (3.5 अरब डॉलर) निवेश करेगी। बोलोर ने सोमवार को अपने पहले सार्वजनिक संबोधन में यह बात कही। लैंड रोवर अपना पहला पूरी तरह इलेक्ट्रिक इंजन से लैस वाहन 2024 में उतारेगी और अगले वर्ष तक सभी जगुआर मॉडल पूरी तरह बैटरी से लैस होंगे। रेनो एसए के पूर्व प्रमुख बोलोर पिछले वर्ष सितंबर में जगुआर लैंड रोवर में आए थे। उन्होंने कहा कि जेएलआर आने वाले कल के लिए दोनों ब्रांडों को एक नया आयाम देगी और ग्राहकों के अनुभव भी बेहतर बनाने की दिशा में प्रयास करेगी। इस योजना का क्रियान्वयन करने के लिए जेएलआर उत्पादन एवं सेवाओं से जुड़े विभिन्न पहलुओं को आगे बढ़ाने के लिए एक नई केंद्रीकृत टीम का गठन करेगी।

टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने एक बयान में कहा, ‘रीइमैजिन रणनीति अपना कर जेएलआर टाटा समूह की प्राथमिकताओं और नजरिये के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ेगी। हम साथ मिलकर जगुआर की क्षमताओं का पूरा इस्तेमाल करेंगे और लैंड रोवर का जलवा दोबारा सबके सामने पेश करेंगे।’ ‘रीइमैजिन’ योजना के तहत टाटा समूह चीजें सरल बनाएगा और अपने विभिन्न प्लेटफॉर्म और हरेक संयंत्र से तैयार होने वाले उत्पादों का एकीकरण करेगा। जेएलआर को लगता है इस रणनीति से उसकी स्थानीय आपूर्ति व्यवस्था में निवेश तेजी से आएगा। जेएलआर वर्ष 2039 तक अपनी आपूर्ति व्यवस्था, उत्पादों एवं परिचालन में शून्य कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य हासिल करना चाहती है। बयान में कहा गया है कि इन सभी उपायों से जेएलआर को दो अंकों में कर एवं ब्याज पूर्व आय हासिल करने और नकदी प्रवाह बढ़ाने में मदद मिलेगी। उत्सर्जन संबंधी कड़े नियम लागू होने के बाद जेएलआर ने इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ कदम बढ़ाने की योजना तैयार की है। वैश्विक कार निर्माताओं फोक्सवैगन एजी से लेकर जगुआर की प्रतिस्पद्र्धी लोटस कार्स आदि ने इलेक्ट्रिक इंजन के साथ आगे बढऩे की योजनाएं तैयार की हैं।

First Published - February 15, 2021 | 11:20 PM IST

संबंधित पोस्ट