facebookmetapixel
MCap: टॉप-10 कंपनियों की मार्केट कैप में भारी गिरावट, Airtel-TCS सबसे ज्यादा प्रभावितथाईलैंड जाने वाले सावधान! शराब पीना अब महंगा, नियम तोड़ा तो लगेगा 27,000 रुपये तक का जुर्मानाDelhi AQI Today: दिल्ली में जहरीली धुंध! AQI 400 पार, सांस लेना हुआ मुश्किल; GRAP 3 हो सकता है लागू!डिजिटल गोल्ड के झांसे से बचें! सेबी ने बताया, क्यों खतरे में है आपका पैसाकेंद्र सरकार ने चीनी निर्यात पर लगाई मुहर, मोलासेस टैक्स खत्म होने से चीनी मिलों को मिलेगी राहतCDSCO का दवा कंपनियों पर लगाम: रिवाइज्ड शेड्यूल एम के तहत शुरू होंगी जांचें; अब नहीं चलेगी लापरवाहीपूर्वोत्तर की शिक्षा में ₹21 हजार करोड़ का निवेश, असम को मिली कनकलता बरुआ यूनिवर्सिटी की सौगातकेंद्र सरकार ने लागू किया डीप सी फिशिंग का नया नियम, विदेशी जहाजों पर बैन से मछुआरों की बढ़ेगी आयCorporate Action Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड की बारिश, निवेशकों की चांदीBFSI फंड्स में निवेश से हो सकता है 11% से ज्यादा रिटर्न! जानें कैसे SIP से फायदा उठाएं

Jake Paul vs Mike Tyson Fight: तारीख, समय और लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी

माइक टायसन के लिए यह मुकाबला बहुत खास है क्योंकि वह 19 साल बाद रिंग में लौट रहे हैं। टायसन ने 2005 में केविन मैकब्राइड से हारने के बाद बॉक्सिंग छोड़ दी थी।

Last Updated- November 15, 2024 | 9:34 AM IST
Jake Paul vs Mike Tyson
Jake Paul vs Mike Tyson Fight (PC-@netflix)

Jake Paul vs Mike Tyson: माइक टायसन, 58 साल की उम्र में, एक बार फिर रिंग में वापसी कर रहे हैं और उनका मुकाबला 27 साल के यूट्यूबर से बॉक्सर बने जेक पॉल से होगा। यह फाइट शुक्रवार, 15 नवंबर को टेक्सास के आर्लिंगटन स्थित एटी एंड टी स्टेडियम में होगी। इसे “बैटल ऑफ जेनरेशन” नाम दिया गया है, जिसमें एक ओर दिग्गज हेवीवेट चैंपियन टायसन होंगे और दूसरी ओर उनकी आधी उम्र के उभरते स्टार जेक पॉल।

टेक्सस के लाइसेंसिंग एंड रेगुलेशंस डिपार्टमेंट द्वारा स्वीकृत इस प्रोफेशनल मुकाबले को पहले 20 जुलाई को आयोजित किया जाना था, लेकिन माइक टायसन की हेल्थ इशू (अल्सर) के कारण इसे पोस्टपोन कर दिया गया। अब यह मुकाबला दर्शकों के लिए और भी खास हो गया है, क्योंकि 31 साल के उम्र के अंतर ने इसे बेहद रोमांचक बना दिया है।

माइक टायसन के लिए यह मुकाबला बहुत खास है क्योंकि वह 19 साल बाद रिंग में लौट रहे हैं। टायसन ने 2005 में केविन मैकब्राइड से हारने के बाद बॉक्सिंग छोड़ दी थी। 20 साल की उम्र में वर्ल्ड हेवीवेट टाइटल जीतने वाले सबसे युवा बॉक्सर टायसन ने अपने करियर में 58 में से 50 मुकाबले जीते हैं। उनके फैंस को उम्मीद है कि वह फिर से शानदार प्रदर्शन करेंगे।

दूसरी तरफ, जेक पॉल अपनी सबसे बड़ी जीत की तैयारी कर रहे हैं। 2018 में करियर शुरू करने वाले पॉल का रिकॉर्ड अब तक 10-1 है। अपनी ताकतवर पंचों के लिए फेमस पॉल ने 2023 में तीन मुकाबले जीते, जिनमें से दो पहले ही राउंड में खत्म कर दिए।

Jake Paul-Mike Tyson के बीच होने वाली फाइट में बदलाव

इस फाइट में एक खास बदलाव किया गया है, इस मुकाबले में आठ राउंड होंगे, जिनमें हर राउंड दो मिनट का होगा। दोनों फाइटर्स 14-औंस के ग्लव्स पहनेंगे, जो आमतौर पर इस्तेमाल होने वाले 10-औंस के ग्लव्स से भारी हैं। इसका उद्देश्य नॉकआउट्स के चांस कम करना और चोटों से बचाव सुनिश्चित करना है।

Jake Paul vs Mike Tyson: जानें कब और कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग

Jake Paul और Mike Tyson की बहुप्रतीक्षित फाइट आज (15 नवंबर) AT&T स्टेडियम, Arlington, Texas में होगी। यह मुकाबला रात 8 बजे ET (भारत में 16 नवंबर को सुबह 6:30 बजे) शुरू होगा।

जेक पॉल बनाम माइक टायसन फाइट की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

लाइव स्ट्रीमिंग की बात करें तो यह फाइट किसी भी टेलीविजन चैनल पर उपलब्ध नहीं होगी। इसे एक्सक्लूसिवली Netflix पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। दर्शक Netflix पर इस मुकाबले का सीधा आनंद ले सकते हैं।

First Published - November 15, 2024 | 9:34 AM IST

संबंधित पोस्ट