facebookmetapixel
Budget 2026: क्या निर्मला सीतारमण टैक्स कटौती और भारी निवेश से अमेरिकी टैरिफ का चक्रव्यूह तोड़ेंगी?IMD Weather Alert: फरवरी में सताएगी समय से पहले गर्मी, रबी फसलों और अन्य पैदावार पर मंडराया खतराSun Pharma का मुनाफा 16% उछला: Q3 में कमाए ₹3,369 करोड़, नए प्रोडक्ट्स ने बढ़ाई कंपनी की रफ्तारBudget 2026: बाजार के शोर में न खोएं आप, एक्सपर्ट से समझें निवेश को मुनाफे में बदलने का मंत्रBudget 2026: म्युचुअल फंड प्रोडक्ट्स में इनोवेशन की जरूरत, पॉलिसी सपोर्ट से मिलेगा बूस्टसिगरेट-तंबाकू होगा महंगा और FASTag के नियम होंगे आसान! 1 फरवरी से होने जा रहे हैं ये बड़े बदलावसनराइज सेक्टर्स के लिए SBI का मेगा प्लान: ‘CHAKRA’ से बदलेगी ₹100 लाख करोड़ के बाजार की किस्मतशेयर बाजार में बरसेगा पैसा! अगले हफ्ते ITC और BPCL समेत 50+ कंपनियां देंगी डिविडेंड का बड़ा तोहफाBudget 2026: वरिष्ठ नागरिकों को वित्त मंत्री से बड़ी आस; क्या ब्याज, आय और हेल्थ प्रीमियम पर मिलेगी टैक्स छूट?राजनीतिक ध्रुवीकरण से शेयर बाजार और निवेशकों में बढ़ी चिंता: नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी

IPL की ब्रांड वैल्यू में 20 फीसदी गिरावट, 2025 में ब्रांड मूल्य 9.6 अरब डॉलर रहा

रिपोर्ट के अनुसार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच लगभग 16 आईपीएल मैच एक सप्ताह के लिए निलंबित किए जाने के बाद मूल्यांकन पर असर हुआ

Last Updated- December 08, 2025 | 10:58 PM IST
IPL
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

एक ब्रांड के तौर पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की हैसियत (ब्रांड वैल्यू) इस वर्ष 20 प्रतिशत कमजोर होकर 9.6 अरब डॉलर रह गई है। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और आईपीएल नीलामी में टीमों द्वारा अपनी टीम संरचना में बदलाव से आईपीएल का दमखम थोड़ा कम हुआ है।

ब्रांड मूल्यांकन सलाहकार कंपनी ब्रांड फाइनैंस की आईपीएल-2025 रिपोर्ट के अनुसार इस बड़े टूर्नामेंट का 18वां सत्र थोड़ा सुस्त रहा मगर यह इस प्रतियोगिता को अपना रुतबा दोबारा हासिल करने और इसे लंबे समय तक बरकरार रखने का अवसर भी लाया है।

रिपोर्ट के अनुसार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच लगभग 16 आईपीएल मैच एक सप्ताह के लिए निलंबित किए जाने के बाद मूल्यांकन पर असर हुआ। इसी तरह, मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और इस बार की विजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु जैसी चार प्रमुख आईपीएल टीमों के ब्रांड मूल्य में भी गिरावट देखी गई। निरंतरता टूटना और निलंबन अवधि में विज्ञापनदाताओं की दिलचस्पी कम हो जाना इसके प्रमुख कारण हो सकते हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘भारत-पाकिस्तान के बीच हालात बिगड़ने के बाद सुरक्षा चिंताओं से बीसीसीआई द्वारा प्लेऑफ सहित कई आईपीएल मैच एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिए गए थे। हालांकि, इसके बाद भी आईपीएल एक ब्रांड के रूप में पिछले एक दशक में काफी मजबूत हुआ है। इससे पहले वर्ष 2020 में कोविड महामारी के कारण आईपीएल प्रभावित हुआ था। आईपीएल ने 2025 सत्र में 384.6 अरब मिनट से अधिक के वॉच-टाइम के साथ असाधारण ऑनलाइन प्रसारण रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। यह इस टूर्नामेंट के जलवे को दर्शाता है।’

ब्रांड फाइनैंस इंडिया के प्रबंध निदेशक अजीमोन फ्रांसिस ने एक बयान में कहा कि आईपीएल 2025 ने क्षेत्रीय तनाव के बीच अपना आकर्षण बरकरार रखा है। उन्होंने कहा कि यह दिखाता है कि मैदान पर और मैदान के बाहर लोगों के बीच आईपीएल कितना अधिक लोकप्रिय है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज समर्थित एमआई इस साल 10.8 करोड़ डॉलर के साथ आईपीएल की सबसे अधिक हैसियत वाली टीम बन गई है। एमआई ने इस मामले में सीएसके को पीछे छोड़ दिया। हालांकि, 2025 में इसके समग्र मूल्य में 9 प्रतिशत की कमी आई है। रिपोर्ट में कहा गया है, ‘टूर्नामेंट के आखिरी पड़ाव में एमआई ने दमदार प्रदर्शन की बदौलत प्लेऑफ में जगह बनाई। इस टीम ने अपने समर्थक आधार में विस्तार, वाणिज्यिक साझेदारी और मैदान पर प्रदर्शन में सुधार के साथ अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत की।’ सत्र 2025 की विजेता रही आरसीबी 10.5 करोड़ डॉलर के साथ दूसरी सबसे मूल्यवान आईपीएल ब्रांड बन गई है।

First Published - December 8, 2025 | 10:58 PM IST

संबंधित पोस्ट