facebookmetapixel
BFSI Summit 2025: बीमा सेक्टर में दिख रहा अ​स्थिर संतुलन – अजय सेठरिलायंस और गूगल की बड़ी साझेदारी: जियो यूजर्स को 18 महीने फ्री मिलेगा एआई प्रो प्लानबीमा सुगम उद्योग को बदलने के लिए तैयार : विशेषज्ञअस्थिर, अनिश्चित, जटिल और अस्पष्ट दुनिया के लिए बना है भारत: अरुंधति भट्टाचार्यभारत की 4 कंपनियों को मिला चीन से ‘रेयर अर्थ मैग्नेट’ आयात लाइसेंस, वाहन उद्योग को मिलेगी राहतएआई से लैस उपकरण से बदला डिजिटल बैंकिंगमजबूत आईटी ढांचा सबके लिए जरूरी: अरुंधती भट्टाचार्यBFSI Summit : ‘नए दौर के जोखिमों’ से निपटने के लिए बीमा उद्योग ने ज्यादा सहयोगभारत में प्राइवेट इक्विटी बनी FDI की सबसे बड़ी ताकत, रोजगार बढ़ाने में निभा रही अहम भूमिकाबढ़ते करोड़पतियों, वित्तीयकरण से वेल्थ मैनेजमेंट में आ रही तेजी; BFSI समिट में बोले उद्योग विशेषज्ञ

IPL नीलामी: स्टार्क और कमिंस के हाथ लगा जैकपॉट

टूर्नामेंट जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने 24.75 करोड़ रुपये की भारी भरकम कीमत में खरीद लिया।

Last Updated- December 19, 2023 | 10:39 PM IST

एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप फाइनल के ठीक एक महीने बाद आज जब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए खिलाड़ियों की नीलामी शुरू हुई तो विश्व कप का खुमार साफ नजर आया।

टूर्नामेंट जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने 24.75 करोड़ रुपये की भारी भरकम कीमत में खरीद लिया। आईपीएल के इतिहास में स्टार्क सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। स्टार्क के ही साथी गेंदबाज और ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप जिताने वाले कप्तान पैट कमिंस के लिए भी तगड़ी बोली लगी और 20 करोड़ रुपये का आंकड़ा लांघते हुए वह सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) में शामिल हो गए। उन्हें 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा गया।

ऑस्ट्रेलिया के इन दोनों खिलाड़ियों से पहले आईपीएल में कोई 20 करोड़ रुपये तक नहीं पहुंचा था। इससे पहले पिछले साल इंगलैंड के सैम करन को पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा था।

पिछले साल ही ऑस्ट्रेलिया के कैमरॉन ग्रीन 17.50 करोड़ रुपये में मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े थे। स्टार्क के लिए पहले मुंबई इंडियंस और डेल्ही कैपिटल्स के बीच होड़ होती रही मगर बोली 9.60 करोड़ रुपये तक पहुंचाने के बाद दोनों टीमें पीछे हट गईं। उसके बाद केकेआर और गुजरात टाइटंस मैदान में उतरीं और स्टार्क का कांटा उठता चला गया। आखिरकार 24.50 करोड़ रुपये पर पहुंचने के बाद गुजरात ने मैदान छोड़ दिया और केकेआर ने सबसे बड़ी बोली लगाकर बाजी अपने नाम कर ली।

पिछले कुछ सालों से आईपीएल के टीम मालिक हरफनमौला खिलाड़ियों के लिए होड़ करते रहे हैं मगर इस बार उनकी झोली तेज गेंदबाजों के लिए सबसे ज्यादा खुली। दुबई में नीलामी के पहले दिन तीसरी सबसे बड़ी बोली न्यूजीलैंड के हरफनमौला डैरिल मिचेल के लिए लगी तो तूफानी बल्लेबाजी के साथ तेज गेंदबाजी भी करते हैं।

लंबे अरसे तक रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर (आरसीबी) के साथ रहे पेसर हर्षल पटेल को 11.75 करोड़ रुपये देकर पंजाब किंग्स ने अपने पाले में कर लिया। ऑस्ट्रेलिया का रुतबा इस बार इतना ज्यादा रहा कि उसके खिलाड़ियों को हाथोहाथ लिया गया। उस पर खिलाड़ी तूफानी गेंदबाजी करता हो तो क्या ही कहना। यही वजह रही कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एकदम नए और पहली बार आईपीएल में आए खिलाड़ी स्पेंसर जॉनसन को गुजरात टाइटंस ने 10 करोड़ रुपये में खरीद लिया।

ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट में स्पेंसर की तूफानी गेंदों की बहुत चर्चा होती है। गेंदबाजी में अक्सर कुछ कमजोर मानी जाने वाली आरसीबी ने भी वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ पर 11.50 करोड़ रुपये का दांव खेला।

उत्तर प्रदेश के मेरठ में जन्मे समीर रिजवी पर भी टीमें खासी मेहरबान दिखीं। पहले गुजरात टाइटंस और फिर डेल्ही कैपिटल्स के साथ कड़ी होड़ कर चेन्नई सुपरकिंग्स ने 20 साल के इस बल्लेबाज को 8.40 करोड़ रुपये में अपने साथ ले लिया।

झारखंड के बोकारो में जन्मे 19 साल के कुमार कुशाग्र को जीटी के साथ कड़ी होड़ के बाद डेल्ही कैपिटल्स ने 7.20 करोड़ रुपये में खरीद लिया। कुशाग्र विकेटकीपर होने के साथ प्रतिभाशाली बल्लेबाज भी हैं।

वेस्टइंडीज के ट्वेंटी-20 विशेषज्ञ बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल 7.40 करोड़ रुपये में राजस्थान रॉयल्स के हाथ लगे और पिछले कुछ साल से आईपीएल में चर्चा में रहे हरफनमौला शाहरुख खान को गुजरात टाइटंस ने 7.40 करोड़ रुपये में अपने साथ ले लिया।

First Published - December 19, 2023 | 10:39 PM IST

संबंधित पोस्ट