शुभमन गिल के शानदार शतक और फिर मोहित शर्मा की शानदार गेंदबाजी (5/10) की बदौलत गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को IPL 2023 के दूसरे क्वालिफायर में 62 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ गुजरात आईपीएल 2023 के फाइनल में पहुंच गई है।
28 मई को गुजरात इसी मैदान पर टूर्नामेंट के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी। इसके पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस ने धमाकेदार शुरुआत की। शुभमन गिल ने जमकर हल्ला बोला और मौजूदा सीजन का तीसरा शतक जड़ दिया। साथ ही गिल ने ऑरैंज कैप भी अपने नाम कर ली। उनके नाम आईपीएल 2023 में 800 से ज्यादा रन हो गए हैं। एक सीजन में 800 से ज्यादा रन बनाने वाले वह दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं।
गिल के अलावा साईं सुदर्शन ने 31 गेंदों में 43 रन की पारी खेली। साथ ही आखिरी क्षणों में कप्तान हार्दिक पंड्या ने कैमियो रोल निभाया और 13 गेंदों में 28 रन बनाकर नाबाद रहे। मुंबई इंडियंस के गेंदबाज फीके नजर आए। क्रिस जॉर्डन ने जहां 56 रन खर्च कर डाले, तो पिछले मैच के हीरो आकाश मधवाल भी खासे महंगे साबित हुए और 52 रन दे डाले।
गुजरात ने इस तरह से निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट पर 233 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया और मुंबई को 234 रन का लक्ष्य दिया।
इससे पहले कि मुंबई इंडियंस स्कोर चेज करने के लिए उतरती उन्हें बड़ा झटका लग गया। दरअसल, उनके ओपनिंग बल्लेबाज ईशान किशन को आंख में चोट लग गई।
मुंबई इंडियंस की तरफ से ओपनिंग करने रोहित शर्मा और नेहल वढेरा आए। लेकिन वढेरा पहले ही ओवर में मोहम्मद शमी की गेंद पर चलते बने। इससे पहले की पारी संभलती शमी के दूसरे ओवर में रोहित भी आउट हो गए। लेकिन तभी तिलक वर्मा ने सूर्यकुमार यादव के साथ बागडोर संभाली और तीसरे विकेट के लिए महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। तिलक कमाल की बैटिंग कर रहे थे। उन्होंने शमी के एक ओवर में 24 रन बटोरे और इस तरह से मुंबई को वापस कंट्रोल में ला दिया। लेकिन तभी हार्दिक राशिद खान को अटैक पर ले आए।
राशिद ने अपने दूसरे ओवर में ही तिलक को आउट कर दिया। तिलक ने आउट होने के पहले 14 गेंदों में 43 रन बनाए। अब आस केवल सूर्या से बची थी। सूर्या ने कुछ अच्छे शॉट दिखाए भी लेकिन अर्धशतक लगाने के बाद वह 61 रन बनाकर आउट हो गए और मुंबई की रही सही आस भी टूट गई। मुंबई 18.2 ओवर में 171 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और मैच हार गई।
मोहित शर्मा ने कमाल की गेंदबाजी की और 10 रन देकर 5 विकेट झटके। उनके अलावा मोहम्मद शमी और राशिद खान ने 2-2 विकेट लिए।