facebookmetapixel
दावोस में ट्रंप ने ग्रीनलैंड अधिग्रहण की मांग दोहराई, बल प्रयोग से इनकार कियाटाटा कम्युनिकेशंस ने गणेश लक्ष्मीनारायणन को MD और CEO नियुक्त किया; Q3 में लाभ 54% बढ़ाQ3 Results: जिंदल स्टेनलेस का लाभ 26.6% बढ़ा, जानें डॉ. रेड्डीज, एचपीसीएल समेत अन्य कंंपनियों का कैसा रहा रिजल्टEternal Q3 results: क्विक कॉमर्स की रफ्तार से मुनाफा 73% उछला, ब्लिंकइट ने पहली बार एबिटा लाभ कमायाएआई रेगुलेशन में जोखिम आधारित मॉडल अपनाएगा TRAI, कम जोखिम वाले उपयोग पर होगा स्व-विनियमनCAFE-3 नियमों में बड़ा बदलाव संभव: छोटी पेट्रोल कारों की विशेष छूट हटाने की तैयारी में BEE5 साल में सबसे कमजोर कमाई सत्र: सेंसेक्स कंपनियों की EPS ग्रोथ सुस्तIMF का अलर्ट: AI बना ग्लोबल ग्रोथ का नया इंजन, लेकिन ‘डॉट-कॉम’ जैसे बुलबुले का खतरा भीजिसकी कामना करें, सोच-समझकर करें: ‘नियम-आधारित व्यवस्था’ से परे की दुनियाटैक्स संधियों पर संदेह भारत की ग्रोथ स्टोरी को कमजोर कर सकता है

India v West Indies: टीम इंडिया की नंबर 1 रैंकिंग दांव पर, ऑस्ट्रेलिया से बड़ा खतरा

मौजूदा टेस्ट रैंकिंग की बात करें तो टीम इंडिया 117 अंकों के साथ टेस्ट में नंबर 1 स्थान पर काबिज है।

Last Updated- September 19, 2023 | 3:27 PM IST
IND VS BANGLADESH TEST CRICKET

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज बुधवार से शुरू होने जा रही है। पहला टेस्ट डोमिनिका में खेला जाएगा। वर्ल्ड कप से पहले ही बाहर हो चुकी वेस्टइंडीज की कमान टेस्ट में क्रेग ब्रेथवेट के हाथों में है। वहीं, भारतीय टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में कैरेबियाई सरजमीं पर अपना दमखम दिखाने के लिए तैयार होगी। इस सीरीज में चेतेश्वर पुजारा को जगह नहीं दी गई है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि नंबर 3 पर रितुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल में से किसे मौका मिलता है।

दांव पर टीम इंडिया की नंबर 1 रैंकिंग:

मौजूदा टेस्ट रैंकिंग की बात करें तो टीम इंडिया 117 अंकों के साथ टेस्ट में नंबर 1 स्थान पर काबिज है। वहीं वेस्टइंडीज 81 अंकों के साथ आठवें स्थान पर है। आईसीसी प्रिडिक्टर की मानें तो अगर टीम इंडिया इस सीरीज को वेस्टइंडीज के हाथों 1-0 या 2-0 से गंवाती है, तो भारतीय टीम पहले स्थान से खिसककर तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगी। इस सूरत में टीम इंडिया के अंक घटकर 112 हो जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया 116 और इंग्लैंड 114 अंकों के साथ क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर काबिज हो जाएंगे।

हालांकि, भारत और वेस्टइंडीज टीम की मौजूदा परिस्थिति को देखते हुए ऐसा मुमकिन नहीं लगता। बहरहाल, अगर टीम इंडिया सीरीज को 2-0 से जीतती है, तो उसके अंक बढ़कर 117 से 122 हो जाएंगे और इस तरह से ऑस्ट्रेलिया से उसका फासला 6 अंकों को हो जाएगा और इस तरह से भारतीय टीम ज्यादा समय तक नंबर 1 पर काबिज रहने का दावा कर सकती है।

एशेज का विजेता टीम इंडिया के लिए पैदा कर सकता है खतरा

अभी ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का नतीजा भी टेस्ट रैंकिंग को प्रभावित करेगा। अगर ऑस्ट्रेलिया एशेज को 3-2 से जीतती है, तो उसके 119 अंक हो जाएंगे। वहीं, अगर इंग्लैंड 3-2 से सीरीज जीतती है, तो उनके 117 अंक हो जाएंगे। ऐसे में भारतीय टीम अगर कैरिबियाई सरजमीं पर सीरीज नहीं जीतती, तो यह उसके लिए खतरे की घंटी होगी।

First Published - July 11, 2023 | 5:37 PM IST

संबंधित पोस्ट