भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज बुधवार से शुरू होने जा रही है। पहला टेस्ट डोमिनिका में खेला जाएगा। वर्ल्ड कप से पहले ही बाहर हो चुकी वेस्टइंडीज की कमान टेस्ट में क्रेग ब्रेथवेट के हाथों में है। वहीं, भारतीय टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में कैरेबियाई सरजमीं पर अपना दमखम दिखाने के लिए तैयार होगी। इस सीरीज में चेतेश्वर पुजारा को जगह नहीं दी गई है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि नंबर 3 पर रितुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल में से किसे मौका मिलता है।
दांव पर टीम इंडिया की नंबर 1 रैंकिंग:
मौजूदा टेस्ट रैंकिंग की बात करें तो टीम इंडिया 117 अंकों के साथ टेस्ट में नंबर 1 स्थान पर काबिज है। वहीं वेस्टइंडीज 81 अंकों के साथ आठवें स्थान पर है। आईसीसी प्रिडिक्टर की मानें तो अगर टीम इंडिया इस सीरीज को वेस्टइंडीज के हाथों 1-0 या 2-0 से गंवाती है, तो भारतीय टीम पहले स्थान से खिसककर तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगी। इस सूरत में टीम इंडिया के अंक घटकर 112 हो जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया 116 और इंग्लैंड 114 अंकों के साथ क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर काबिज हो जाएंगे।
हालांकि, भारत और वेस्टइंडीज टीम की मौजूदा परिस्थिति को देखते हुए ऐसा मुमकिन नहीं लगता। बहरहाल, अगर टीम इंडिया सीरीज को 2-0 से जीतती है, तो उसके अंक बढ़कर 117 से 122 हो जाएंगे और इस तरह से ऑस्ट्रेलिया से उसका फासला 6 अंकों को हो जाएगा और इस तरह से भारतीय टीम ज्यादा समय तक नंबर 1 पर काबिज रहने का दावा कर सकती है।
एशेज का विजेता टीम इंडिया के लिए पैदा कर सकता है खतरा
अभी ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का नतीजा भी टेस्ट रैंकिंग को प्रभावित करेगा। अगर ऑस्ट्रेलिया एशेज को 3-2 से जीतती है, तो उसके 119 अंक हो जाएंगे। वहीं, अगर इंग्लैंड 3-2 से सीरीज जीतती है, तो उनके 117 अंक हो जाएंगे। ऐसे में भारतीय टीम अगर कैरिबियाई सरजमीं पर सीरीज नहीं जीतती, तो यह उसके लिए खतरे की घंटी होगी।