एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में भारत और पाकिस्तान (Ind Vs Pak) के बीच सुपर 4 मैच रिजर्व डे की तरफ खींच गया है। हालांकि, कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम का मौसम पूर्वानुमान बताता है कि रिजर्व डे पर भी बारिश का साया है और खेल के पूरा होने की संभावना कम ही है।
मौसम पूर्वानुमान की माने तो सोमवार को भी गरज के साथ बारिश हो सकती है। इसलिए यदि रिजर्व डे पर कोई खेल नहीं होता है, तो मैच रद्द हो जाएगा और दोनों टीमें एक-एक अंक से काम चलाना पड़ेगा।
किस स्थिति में पूरा हो सकता हैं मैच ?
मैच के पूरा होने को लेकर कई परिदृश्य हैं, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण यह है कि पाकिस्तान को कम से कम 20 ओवर बल्लेबाजी करनी होगी। किसी भी वनडे मुकाबले में मैच पूरा होने के लिए दोनों टीमों को कम से कम 20 ओवर खेलना होता है।
भारतीय समयानुसार शाम 06:30 बजे तक अगर मैच शुरू नहीं होता है तो ओवरों की संख्या घटनी शुरू हो जायेगी। 20 ओवर के मैच को शुरू करने के लिए कट-ऑफ टाइम भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे होगा।
मान लें कि कम से कम 20 ओवर के खेल के लिए भारतीय पारी को वहीं रोक दिया गया है जहां (24.1 ओवर में 147/2) है, तो डकवर्थ लुईस और स्टर्न (DLS) नियम के अनुसार पाकिस्तान को जीत के लिए 20 ओवर में 181 रन बनाने होंगे।
बारिश से धुले मैच का पॉइंट टेबल और भारत की संभावनाओं पर क्या असर पड़ेगा?
अगर यह मैच बारिश के कारण धुल जाता है तो भारत और पाकिस्तान को एक-एक अंक मिलेगा और एशिया कप की सुपर4 अंक तालिका में भारत का खाता खुल जाएगा। हालांकि, पाकिस्तान के पास श्रीलंका के खिलाफ एक और मैच खेलने के बाद तीन अंक होंगे क्योंकि वह पहले ही बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल कर चुका है। पूरे सुपर4 में बारिश खलल डाल सकती है।
बता दें कि एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 मुकाबले को लगातार बारिश के कारण रिजर्व दिन में खिंचना पड़ा। दोनों देशों के फैंस इस मैच को लेकर काफी उत्साहित थे, लेकिन बारिश ने सबको निराश कर दिया।