facebookmetapixel
RIL Q2 Results: दूसरी तिमाही में कंपनी को ₹22,092 करोड़ का मुनाफा, रेवेन्यू 10% उछलानासिक में HAL ने तीसरी तेजस Mk1A प्रोडक्शन लाइन शुरू की, इस साल हो सकती है पहली डिलीवरीभारत का रक्षा निर्यात ₹25,000 करोड़ पर पहुंचा, 2029 तक ₹50,000 करोड़ तक ले जाने का लक्ष्य: राजनाथ सिंहDiwali 2025: इस साल ₹50 हजार करोड़ से अधिक के सोने-चांदी के व्यापार का अनुमान, व्यापारियों में खुशी की लहरMuhurat Trading 2025: क्या इस दिवाली फिर झूमेगा शेयर बाजार? जानिए तारीख, टाइम और एक्सपर्ट की रायJeevan Pramaan 2025: अब बुजुर्गों को बैंक या डाकघर जाने की जरूरत नहीं, डिजिटली ऐसे होगा काम!JSW Steel Q2 Results: Q2 में मुनाफा चार गुना बढ़कर ₹1,600 करोड़ के पार, बिक्री में 20% की बढ़ोतरीMarket This Week: निफ्टी और सेंसेक्स ने बनाया 1 साल का हाई, बैंकिंग शेयरों ने संभाला मोर्चा; निवेशकों ₹4 लाख करोड़ का फायदाIndian Office Market: इस साल ऑफिस मार्केट में तेज बढ़ोतरी, Q3 में दिल्ली-NCR ने बेंगलूरू को पछाड़ासंवत 2081 में स्मॉलकैप फिसले, निफ्टी ने दिया सिंगल डिजिट रिटर्न; संवत 2082 में कहां होगी कमाई?

IND vs IRE: पहले टी20 में भारत ने आयरलैंड को 2 रन से हराया, वापसी में चमके बुमराह और कृष्णा

डकवर्थ लुइस से फैसला हुआ और टीम इंडिया को 2 रन से विजेता घोषित कर दिया गया। जसप्रीत बुमराह को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Last Updated- September 19, 2023 | 3:05 PM IST
IND vs IRE 3rd T20I Preview: India will go for clean sweep by giving chance to reserve players

भारत ने आयरलैंड को पहले टी20 इंटरनेशनल में DLS मैथड से 2 रन से हरा दिया और 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त ले ली।

इस मैच के साथ लंबे समय के बाद क्रिकेट पिच पर वापसी कर रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा ने कमाल कर दिया। दोनों ने शुरुआत में ही 2-2 विकेट लेकर आयरलैंड की कमर तोड़ दी।

पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 139 रन का स्कोर बनाया था। जवाब में टीम इंडिया जब सातवें ओवर में 47/2 का स्कोर बना चुकी थी, बारिश शुरू हो गई। इसके बाद मैच शुरू न हो सका और भारतीय टीम को डकवर्थ लुइस नियम के मुताबिक 2 रन से जीता करार दे दिया गया।

बुमराह ने पहले ओवर में ही 2 विकेट झटक दिए

इसके पहले भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। गेंदबाजी की कमान कप्तान जसप्रीत बुमराह ने संभाली और उन्होंने पहले ओवर में ही 2 विकेट झटक दिए। दूसरे छोर से प्रसिद्ध कृष्णा ने बागडोर संभाली और उन्होंने भी जल्दी जल्दी दो विकेट झटके। इन झटकों से आयरलैंड की हालत शुरुआत में ही पतली हो गई।

एक समय आयरलैंड के 31 रन पर 5 विकेट गिर चुके थे। ऐसे विपरीत हालातों में कुर्टिस कैंम्फर 39 (33) ने गजब की बल्लेबाजी की और स्कोर को पहले 50 के पार और फिर 100 के पार ले गए। लेकिन इसी बीच आखिरी ओवरों में बैरी मैकर्थी ने जिस तरह की हिटिंग की उसने सबका मन मोह लिया।

मैकर्थी आखिरी तक 33 गेंदों में 51 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने इस दौरान 4 चौके और 4 सिक्स लगाए। आयरलैंड ने इस तरह 20 ओवर में 7 विकेट पर 139 रन का स्कोर खड़ा किया। भारत की तरफ से बुमराह, कृष्णा, और बिश्नोई ने 2-2 विकेट झटके।

जायसवाल 23 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हुए

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी रही और ऋतुराज गायकवाड़ के साथ मिलकर यशस्वी जायसवाल ने पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े। जायसवाल 23 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हुए। अगली ही गेंद पर तिलक वर्मा 0 पर आउट हो गए। अब क्रेग यंग हैट्रिक पर खड़े थे लेकिन वह पूरा नहीं कर सके।

इसी बीच बारिश शुरू हो गई जिसके बाद खेल शुरू नहीं हो सका और टीम इंडिया 6.5 ओवर में 47/2 के स्कोर के साथ पवेलियन लौटी। गायकवाड़ 16 गेंदों में 19 रन बनाकर नाबाद लौटे। आखिरकार, डकवर्थ लुइस से फैसला हुआ और टीम इंडिया को 2 रन से विजेता घोषित कर दिया गया। जसप्रीत बुमराह को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

First Published - August 18, 2023 | 11:24 PM IST

संबंधित पोस्ट