facebookmetapixel
क्रेमलिन के प्रवक्ता का दावा: भारत पहले से ज्यादा रूसी तेल खरीदेगा, आयात में यह गिरावट कुछ दिन के लिएविदेश में नौकरी करना चाहते हैं? जानें कैसे मिलता है इटली, जर्मनी, जापान, न्यूजीलैंड जैसे देशों में जॉबSwadeshi Mela 2026: अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले की तर्ज पर अब प्रगति मैदान में लगेगा “स्वदेशी मेला”अदाणी एंटरप्राइजेज ने ₹231 करोड़ में TCTPPL को खरीदा, देश में 1 GW डेटा सेंटर नेटवर्क की राह हुई आसान8th Pay Commission: क्या 58% DA को बेसिक पे में मिलाया जाएगा? सरकार ने दे दिया जवाबप्रधानमंत्री कार्यालय का नया परिसर कहलाएगा ‘सेवा तीर्थ’, जानें इसकी खासियतक्राउडफंडिंग से जुटाया पैसा? जान लें इसको लेकर क्या हैं टैक्स नियम, नहीं तो घर आ सकता है IT नोटिस22% टूट चुका प्लास्टिक कंपनी का स्टॉक, मोतीलाल ओसवाल ने कहा- अब खरीदें; 44% रिटर्न की उम्मीदAbakkus की फ्लेक्सी कैप फंड के साथ MF बिजनेस में एंट्री, ₹500 से निवेश शुरू; 5D स्ट्रैटेजी पर फोकसदौड़ने को तैयार अदाणी ग्रुप का ये दिग्गज शेयर! मोतीलाल ओसवाल ने 38% अपसाइड के लिए दी BUY रेटिंग

IND vs IRE: पहले टी20 में भारत ने आयरलैंड को 2 रन से हराया, वापसी में चमके बुमराह और कृष्णा

डकवर्थ लुइस से फैसला हुआ और टीम इंडिया को 2 रन से विजेता घोषित कर दिया गया। जसप्रीत बुमराह को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Last Updated- September 19, 2023 | 3:05 PM IST
IND vs IRE 3rd T20I Preview: India will go for clean sweep by giving chance to reserve players

भारत ने आयरलैंड को पहले टी20 इंटरनेशनल में DLS मैथड से 2 रन से हरा दिया और 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त ले ली।

इस मैच के साथ लंबे समय के बाद क्रिकेट पिच पर वापसी कर रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा ने कमाल कर दिया। दोनों ने शुरुआत में ही 2-2 विकेट लेकर आयरलैंड की कमर तोड़ दी।

पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 139 रन का स्कोर बनाया था। जवाब में टीम इंडिया जब सातवें ओवर में 47/2 का स्कोर बना चुकी थी, बारिश शुरू हो गई। इसके बाद मैच शुरू न हो सका और भारतीय टीम को डकवर्थ लुइस नियम के मुताबिक 2 रन से जीता करार दे दिया गया।

बुमराह ने पहले ओवर में ही 2 विकेट झटक दिए

इसके पहले भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। गेंदबाजी की कमान कप्तान जसप्रीत बुमराह ने संभाली और उन्होंने पहले ओवर में ही 2 विकेट झटक दिए। दूसरे छोर से प्रसिद्ध कृष्णा ने बागडोर संभाली और उन्होंने भी जल्दी जल्दी दो विकेट झटके। इन झटकों से आयरलैंड की हालत शुरुआत में ही पतली हो गई।

एक समय आयरलैंड के 31 रन पर 5 विकेट गिर चुके थे। ऐसे विपरीत हालातों में कुर्टिस कैंम्फर 39 (33) ने गजब की बल्लेबाजी की और स्कोर को पहले 50 के पार और फिर 100 के पार ले गए। लेकिन इसी बीच आखिरी ओवरों में बैरी मैकर्थी ने जिस तरह की हिटिंग की उसने सबका मन मोह लिया।

मैकर्थी आखिरी तक 33 गेंदों में 51 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने इस दौरान 4 चौके और 4 सिक्स लगाए। आयरलैंड ने इस तरह 20 ओवर में 7 विकेट पर 139 रन का स्कोर खड़ा किया। भारत की तरफ से बुमराह, कृष्णा, और बिश्नोई ने 2-2 विकेट झटके।

जायसवाल 23 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हुए

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी रही और ऋतुराज गायकवाड़ के साथ मिलकर यशस्वी जायसवाल ने पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े। जायसवाल 23 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हुए। अगली ही गेंद पर तिलक वर्मा 0 पर आउट हो गए। अब क्रेग यंग हैट्रिक पर खड़े थे लेकिन वह पूरा नहीं कर सके।

इसी बीच बारिश शुरू हो गई जिसके बाद खेल शुरू नहीं हो सका और टीम इंडिया 6.5 ओवर में 47/2 के स्कोर के साथ पवेलियन लौटी। गायकवाड़ 16 गेंदों में 19 रन बनाकर नाबाद लौटे। आखिरकार, डकवर्थ लुइस से फैसला हुआ और टीम इंडिया को 2 रन से विजेता घोषित कर दिया गया। जसप्रीत बुमराह को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

First Published - August 18, 2023 | 11:24 PM IST

संबंधित पोस्ट