भारत ने आयरलैंड को पहले टी20 इंटरनेशनल में DLS मैथड से 2 रन से हरा दिया और 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त ले ली।
इस मैच के साथ लंबे समय के बाद क्रिकेट पिच पर वापसी कर रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा ने कमाल कर दिया। दोनों ने शुरुआत में ही 2-2 विकेट लेकर आयरलैंड की कमर तोड़ दी।
पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 139 रन का स्कोर बनाया था। जवाब में टीम इंडिया जब सातवें ओवर में 47/2 का स्कोर बना चुकी थी, बारिश शुरू हो गई। इसके बाद मैच शुरू न हो सका और भारतीय टीम को डकवर्थ लुइस नियम के मुताबिक 2 रन से जीता करार दे दिया गया।
बुमराह ने पहले ओवर में ही 2 विकेट झटक दिए
इसके पहले भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। गेंदबाजी की कमान कप्तान जसप्रीत बुमराह ने संभाली और उन्होंने पहले ओवर में ही 2 विकेट झटक दिए। दूसरे छोर से प्रसिद्ध कृष्णा ने बागडोर संभाली और उन्होंने भी जल्दी जल्दी दो विकेट झटके। इन झटकों से आयरलैंड की हालत शुरुआत में ही पतली हो गई।
एक समय आयरलैंड के 31 रन पर 5 विकेट गिर चुके थे। ऐसे विपरीत हालातों में कुर्टिस कैंम्फर 39 (33) ने गजब की बल्लेबाजी की और स्कोर को पहले 50 के पार और फिर 100 के पार ले गए। लेकिन इसी बीच आखिरी ओवरों में बैरी मैकर्थी ने जिस तरह की हिटिंग की उसने सबका मन मोह लिया।
मैकर्थी आखिरी तक 33 गेंदों में 51 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने इस दौरान 4 चौके और 4 सिक्स लगाए। आयरलैंड ने इस तरह 20 ओवर में 7 विकेट पर 139 रन का स्कोर खड़ा किया। भारत की तरफ से बुमराह, कृष्णा, और बिश्नोई ने 2-2 विकेट झटके।
जायसवाल 23 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हुए
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी रही और ऋतुराज गायकवाड़ के साथ मिलकर यशस्वी जायसवाल ने पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े। जायसवाल 23 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हुए। अगली ही गेंद पर तिलक वर्मा 0 पर आउट हो गए। अब क्रेग यंग हैट्रिक पर खड़े थे लेकिन वह पूरा नहीं कर सके।
इसी बीच बारिश शुरू हो गई जिसके बाद खेल शुरू नहीं हो सका और टीम इंडिया 6.5 ओवर में 47/2 के स्कोर के साथ पवेलियन लौटी। गायकवाड़ 16 गेंदों में 19 रन बनाकर नाबाद लौटे। आखिरकार, डकवर्थ लुइस से फैसला हुआ और टीम इंडिया को 2 रन से विजेता घोषित कर दिया गया। जसप्रीत बुमराह को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।