खेल

ENG v NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ बेन स्टोक्स का कहर, डबल सेंचुरी से चूके

इस धुआंधार बल्लेबाजी के बावजूद ट्रेंट बोल्ट ने 51 रन देकर 5 विकेट झटके।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 19, 2023 | 2:50 PM IST

यह बहुत कम देखा जाता है कि टीम का एक बल्लेबाज 182 जितना बड़ा स्कोर बनाए। टीम 368 के विशाल स्कोर तक पहुंच जाए और पारी 48.1 ओवर में सिमट जाए। बहरहाल, ऐसा ही वाकया देखने को मिला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच केनिंटन ओवल में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत खराब रही और उन्होंने 13 रन के स्कोर पर अपने दो विकेट गंवा दिए। इसके बाद तीसरे विकेट के लिए बेन स्टोक्स और डेविड मलान के बीच 199 रन की साझेदारी हुई। दिलचस्प बात ये रही कि जब तक ये दोनों बल्लेबाजी कर रहे थे तब टीम का रन रेट 7 से ऊपर था। इसी बीच स्टोक्स ने अपना शतक 75 गेंदों में पूरा किया। यह उनका चौथा वनडे शतक था।

हालांकि, मलान अपना शतक बनाने से चूक गए और 95 गेंदों में 96 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद स्टोक्स का साथ निभाने जोस बटलर आए। दोनों ने आतिशी बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश किया और मैदान के चारों तरफ स्ट्रोक खेले।

बटलर 24 गेंदों में 38 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन इस बीच स्टोक्स नहीं रुके और लगातार हिटिंग करते रहे। उन्होंने इसी बीच ग्लेन फिलिप्स के ओवर में 2 सिक्स लगाकर 16 रन बटोरे। एक समय लग रहा था कि स्टोक्स दोहरा शतक लगाएंगे।

हालांकि, पारी के 45वें ओवर में वह बेन लिस्टर की गेंद पर विल यंग को कैच दे बैठे लेकिन फिर भी उन्होंने इंग्लैंड की तरफ से सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 124 गेंदों की पारी में उन्होंने 182 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 15 चौके और 9 सिक्स लगाए।

स्टोक्स जब आउट हुए तब टीम का स्कोर 355-6 था। उनके आउट होने के बाद पूरी टीम ताश के पत्तो की तरह ढह गई और आखिरकार 48.1 ओवर में 368 रन पर ऑलआउट हो गई।

इस धुआंधार बल्लेबाजी के बावजूद ट्रेंट बोल्ट ने 51 रन देकर 5 विकेट झटके।

First Published : September 13, 2023 | 9:40 PM IST