facebookmetapixel
Editorial: बाजार में एसएमई आईपीओ की लहरराष्ट्र की बात: कहानियां गढ़ने में डीपफेक से पैदा हुई नई चुनौतीजलवायु परिवर्तन नहीं सत्ता परिवर्तन असल मुद्दा!क्विक कॉमर्स में स्टार्टअप की नई रणनीतिपिछड़ा अरट्टई, व्हाट्सऐप फिर नंबर एक; एआई सर्च इंजन परप्लेक्सिटी ने भारतीयों का ध्यान ज्यादा खींचा‘पाक से रिश्ते भारत की कीमत पर नहीं’…अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा – भारत के साथ हमारी दोस्ती गहरीसिल्क सिटी भागलपुर के रेशम का घुट रहा दम, ट्रंप टैरिफ से बढ़ी गर्दिशसस्ते आयात से स्टील के दाम पर दबाव की आशंका, उद्योग के साथ महत्त्वपूर्ण बैठक करेगा इस्पात मंत्रालयपोर्टल पर हो नौकरियों का सटीक आंकड़ा, श्रम मंत्रालय से मजबूत तंत्र विकसित करने का आग्रहभारत बनेगा खिलौनों का ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब, ₹13000 करोड़ की योजना पर काम कर रही सरकार

BCCI ने पाकिस्तान को दिया झटका! वर्ल्ड कप में वेन्यू बदलवाने की मांग खारिज

पाकितान की टीम को वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपने दो टीमों के खिलाफ मुकाबले के लिए वेन्यू में बदलाव की मांग उठाई थी

Last Updated- September 19, 2023 | 3:36 PM IST
PCB

ODI World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को झटका दिया है। इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउंसिल (ICC) और बीसीसीआई ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अनुरोध को खारिज कर दिया है।

बता दें कि क्रिकेट ODI वर्ल्ड कप इस साल भारत में होना है जिसे लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी और बीसीआई के सामने डिमांड रखी थी कि वर्ल्ड कप 2023 के पाकिस्तान के मुकाबले चेन्नई बजाय किसी और वेन्यू पर खेले जाए।

पाकितान की टीम को वनडे World Cup 2023 में अपने दो टीमों के खिलाफ मुकाबले के लिए वेन्यू में बदलाव की मांग उठाई थी जिसमें अफगानिस्तान के खिलाफ चेन्नई और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरू में खेलना शामिल है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) के दो लीग मैच के लिए पाकिस्तान वेन्यू में बदलाव चाहता था। अब पाकिस्तान की इस डिमांड को ICC और BCCI खारिज कर दिया है।

क्या अफगानिस्तान के स्पिनरों से डर रही है पाकिस्तान की टीम ?

शेड्यूल के हिसाब से पाकिस्तान का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 अक्टूबर को बेंगलुरु और 23 अक्टूबर को अफगानिस्तान के साथ चेन्नई में होना है। लेकिन ऐसा लग रहा कि वर्ल्ड कप से चार महीने पहले ही पाकिस्तान को अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाजों से डर लग रहा है।

क्या कहते हैं नियम ?

नियमों के अनुसार, आईसीसी का सदस्यों से कार्यक्रम पर सुझाव मांगना प्रोटोकॉल का हिस्सा है और आयोजन स्थल में बदलाव के लिए ठोस कारण होना चाहिए। टूर्नामेंट में भाग रहे क्रिकेट बोर्ड के सदस्य सुरक्षों कारणों से वैन्यू में बदलाव की मांग कर सकते हैं।

First Published - June 22, 2023 | 10:11 AM IST

संबंधित पोस्ट