facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

BCCI Central Contract 2025: रोहित, विराट की सैलरी ₹7 करोड़, अय्यर और किशन की वापसी

रोहित और कोहली के साथ ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी ए प्लस श्रेणी में रखा गया है जिसकी सालाना रिटेनरशिप फीस सात करोड रुपए है।

Last Updated- April 21, 2025 | 1:35 PM IST
BCCI Central Contract 2025

BCCI Central Contract 2025: भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की सोमवार को जारी की गई खिलाड़ियों की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में टॉप कैटेगरी में में बरकरार रखा गया है जबकि श्रेयस अय्यर और इशान किशन ने इस लिस्ट में वापसी की है। BCCI ने कुल 34 खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिया है। ऋषभ पंत की फिर से A श्रेणी में वापसी हुई है। रोहित और विराट की सैलरी 7 करोड़ रुपये होगी।

34 खिलाड़ियों को मिला सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट

बीसीसीआई ने इस बार 34 खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिया है। इनमें रोहित और कोहली के साथ ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी A+ श्रेणी में रखा गया है जिसकी सालाना रिटेनरशिप फीस सात करोड रुपए है। भारत के चैंपियंस ट्रॉफी के नायक अय्यर की अनुबंधित खिलाड़ियों की लिस्ट में वापसी हुई है। उन्हें ग्रुप बी में शामिल किया गया है, जिसकी सालाना रिटेनरशिप फीस तीन करोड़ रुपये है। पिछले सत्र में कथित तौर पर आईपीएल के लिए घरेलू क्रिकेट को नजरअंदाज करने के कारण अय्यर को बाहर कर दिया गया था।

Also read: Tata Mutual Fund की 5 दमदार स्कीम्स, 5 साल में 3 से 4 गुना हुई वेल्थ; SIP पर मिला 26% तक सालाना रिटर्न

ऋषभ पंत की A श्रेणी में वापसी

विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन को भी इसी कारण से लिस्ट से हटा दिया गया था। उनकी अब ग्रुप सी में वापसी हुई है जिसकी सालाना रिटेनरशिप फीस एक करोड़ रुपये है। ऋषभ पंत, जिन्हें 2023-24 सत्र के दौरान ग्रुप बी में खिसका दिया गया था, उन्हें सन्यास ले चुके रविचंद्रन अश्विन के स्थान पर A श्रेणी में वापस रखा गया है। श्रेणी A में सालाना पांच करोड़ रुपये की रिटेनरशिप फीस मिलती है।

श्रेणी C में खिलाड़ियों की अधिकतम संख्या, कुल मिलाकर 19 है, जिसमें हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अभिषेक शर्मा और नितीश कुमार रेड्डी के रूप में चार नए खिलाड़ी शामिल हैं।

Also read: HDFC Bank: Q4 रिजल्ट के बाद ऑल टाइम हाई पर शेयर; ब्रोकरेज ने कहा- खरीदें, ₹2,200 तक जाएगा भाव 

BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट

A+ श्रेणी: रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जड़ेजा।

A श्रेणी: मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत

B श्रेणी: सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर

C श्रेणी: रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, नितीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन, अभिषेक शर्मा, आकाश दीप, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा।

(PTI के इनपुट के साथ)

First Published - April 21, 2025 | 1:18 PM IST

संबंधित पोस्ट