नरमी का सामना कर रहे दुनिया के सबसे बड़े दोपहिया बाजार ने इस क्षेत्र में समीकरण बदल दिया है क्योंंकि नवंबर में बजाज ऑटो देश की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता के तौर पर उभरी है और उसने बाजार की अग्रणी हीरो मोटोकॉर्प को पीछे छोड़ दिया।
पुणे की फर्म ने देसी बाजार व निर्यात बाजार में कुल मिलाकर 3,37,962 दोपहिया की बिक्री की जबकि हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री 3,29,185 वाहन रही। कंपनियों की तरफ से 1 दिसंबर को जारी मासिक बिक्री के आंकड़ों से यह जानकारी मिली। देसी बाजार में हीरो मोटोकॉर्प हालांकि लगातार बढ़त बरकरार रखा है, लेकिन यह पहला मौका है जब राजीव बजाज की अगुआई वाली फर्म ने कुल मोटरसाइकिल बिक्री के लिहाज से अग्रणी पायदान पर काबिज हो गई। हीरो ने देसी बाजार में नवंबर में 3,08,654 वाहन बेचे जबकि बजाज ऑटो की बिक्री 1,44,953 वाहन रही।
इसके अलावा बजाज ने हीरो से ज्यादा मोटरसाइकिल की बिक्री अप्रैल व मई 2020 में राष्ट्रीय स्तर पर रहे लॉकडाउन (कोरोना के कारण) के दौरान की थी क्योंंकि तब देसी बाजार में उत्पादन व बिक्री बंद हो गई थी पर निर्यात जारी रहा था।
माह के दौरान देश की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल निर्यातक ने भारत के बाहर के बाजारों को अपने कुल उत्पादन का 57 फीसदी निर्यात किया था, जिससे कंपनी को देसी मोटरसाइकिल बाजार में 23 फीसदी गिरावट की भरपाई करने में मदद मिली थी।
दूसरी ओर, देसी बाजार पर जरूरत से ज्यादा निर्भरता के कारण हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री कैलेंडर वर्ष में लगातार दूसरे महीने घटी। भारत में र्ईंधन की बढ़ती कीमतों, वाहन के दाम बढऩे आदि के कारण दोपहिया खरीदार बाजार से दूर रहे।
हीरो की बिक्री नवंबर में 39.2 फीसदी घटकर 3,49,393 वाहन रह गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 5,75,957 वाहन रही थी।
कमजोर त्योहारी सीजन से कंपनी के बिक्री चैनल पर ज्यादा स्टॉक जमा हो गया, लिहाजा माह के दौरान कंपनी को अपने डीलरों के पास कम वाहन भेजने के लिए बाध्य होना पड़ा। भारत में वाहन कंपनियां डीलरों को भेजे गए माल को बिक्री के तौर पर गिनती है। डीलरों के अनुमान के मुताबिक, हीरो का बिना बिका स्टॉक उसके बिक्री चैनल पर औसतन 45 से 60 दिन का है।
टीवीएस मोटर, होंडा मोटरसाइकिल, रॉयल एनफील्ड समेत ज्यादातर दोपहिया निर्माताओं ने माह के दौरान बिक्री में गिरावट देखी, हालांकि निर्यात से कुछ हद तक उन्हें मदद मिली।
देसी दोपहिया निर्माता टीवीएस की बिक्री सालाना आधार पर 29 फीसदी घटकर 1,75,940 वाहन रह गई। होंडा मोटरसाइकिल की स्कूटर बिक्री 38 फीसदी घटकर 2,56,170 वाहन रह गई।
