facebookmetapixel
सरकार ने नोटिफाई किए डिजिटल निजी डेटा संरक्षण नियम, कंपनियों को मिली 18 महीने की डेडलाइनबिहार विधानसभा चुनाव 2025: NDA 200 के पार, महागठबंधन की करारी हारबिहार की करारी हार से राजद-कांग्रेस के समक्ष अस्तित्व का संकट, मोदी बोले- पार्टी अब टूट की ओरबिहार में NDA की प्रचंड जीत से बैकफुट पर विपक्ष, चुनाव आयोग पर उठाए सवालNDA की जीत में पासवान, मांझी गठबंधन ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी: 10 बिंदुओं में बिहार चुनाव नतीजों के निष्कर्षबिहार में बंपर जीत के बाद बोले PM मोदी: पश्चिम बंगाल से भी ‘जंगलराज’ को उखाड़ फेंकेंगेबिहार में नीतीश–मोदी फैक्टर की धमक: भाजपा की राजनीतिक महत्त्वाकांक्षा की राह में अब नहीं कोई बाधाबिहार चुनाव 2025: जदयू और भाजपा ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी, AIMIM को झटकाNDA के वादे और वित्तीय सीमाएं: ‘विकसित बिहार’ का सपना कितना संभव?सेबी 17 दिसंबर की बैठक में करेगा हितों के टकराव और खुलासा नियमों की सिफारिशों पर विचार

Asian Table Tennis Championships 2023: भारतीय महिला टीम छठे स्थान पर, मिक्स डबल जोड़ी बाहर

भारतीय पुरुष टीम पहले ही कांस्य पदक पक्का कर चुकी है जो बुधवार को सेमीफाइनल में चीनी ताइपे से भिड़ेगी।

Last Updated- September 05, 2023 | 4:44 PM IST
Asian Table Tennis Championships 2023: Indian women's team in sixth place, mixed double pair out

Asian Table Tennis Championships 2023: भारतीय महिला टीम मंगलवार को यहां एशियाई टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में थाईलैंड से मिली 0-3 की हार के बाद छठे स्थान पर रही। भारतीय टीम ने पांचवें से आठवें स्थान के मैच में सिंगापुर को 3-2 से हराया लेकिन वह पांचवें स्थान के मुकाबले में थाईलैंड से हार गई।

सिंगापुर के खिलाफ मनिका बत्रा ने जिंग्यी झोऊ (3-0) के खिलाफ जीत से अच्छी शुरुआत करायी लेकिन श्रीजा अकुला को जियान जेंग से (0-3) से हार मिली। पर अयहिका मुखर्जी ने रु जिन वोंग के खिलाफ जीत से भारत को 2-1 से बढ़त दिला दी। मनिका उलट एकल में जियान जेंग की चुनौती पार नहीं कर सकीं और 0-3 से हार गयीं जिससे श्रीजा पर पहली हार की भरपायी करने का दबाव बढ़ गया। पर इस हैदराबादी ने जिंग्यी पर 3-1 की जीत से टीम की उम्मीद बढ़ायी।

थाईलैंड की टीम ने भारत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। सुथासिनी सावेटाबट ने श्रीजा को 3-0 से हराया फिर ओरवान परानांग ने मनिका को 3-1 से पराजित किया। फिर वानविसा औयेविरियायोथिन ने दिया चिताले की चुनौती 3-2 से समाप्त की जिससे थाईलैंड ने पांचवां स्थान हासिल किया।

मिक्स डबल में भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी विफल रहे

मिक्स डबल में भी भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी विफल रहे। जी साथियान और मनिका को राउंड 32 के मुकाबले में थाईलैंड के फाकपूम सांगुआनसिन और ओरवान परानांग की मिश्रित जोड़ी से 2-3 से हार मिली। इस दौरान ऐसा लगा कि मनिका का टखना मुड़ गया था जिससे उन्हें 10 मिनट की चिकित्सा लेनी पड़ी। इसके बाद दोनों ने खेल जारी रखा लेकिन हार गये।

हरमीत देसाई और श्रीजा अकुला की जोड़ी भी जापान की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी से हार गयी। उन्हें तोमोकाजू हारिमोटो और हिना हयाता की जोड़ी से राउंड 32 के मैच में 0-3 से पराजय मिली। भारतीय पुरुष टीम पहले ही कांस्य पदक पक्का कर चुकी है जो बुधवार को सेमीफाइनल में चीनी ताइपे से भिड़ेगी।

First Published - September 5, 2023 | 4:44 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट