facebookmetapixel
क्या बजट 2026 घटाएगा आपका म्युचुअल फंड टैक्स? AMFI ने सरकार के सामने रखीं 5 बड़ी मांगेंसिर्फ 64 रुपये का है ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – ₹81 तक जा सकता है भाव; खरीद लेंRadico Khaitan Q3 Results: प्रीमियम ब्रांड्स की मांग से कमाई को मिली रफ्तार, मुनाफा 62% उछला; शेयर 5% चढ़ारूसी तेल फिर खरीदेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, फरवरी-मार्च में फिर आएंगी खेपें: रिपोर्ट्सSwiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्टBudget 2026 से पहले Tata के इन 3 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, 30% अपसाइड तक के दिए टारगेट27 जनवरी को देशभर में बैंक हड़ताल! 8 लाख बैंक कर्मी क्यों ठप रखेंगे कामकाज?PhonePe IPO: वॉलमार्ट, टाइगर ग्लोबल और माइक्रोसॉफ्ट बेचेंगे ₹10,000 करोड़ से ज्यादा की हिस्सेदारीनिफ्टी की रफ्तार पर ब्रेक! PL कैपिटल ने घटाया टारगेट, बैंक से डिफेंस तक इन सेक्टरों पर जताया भरोसाबजट से पहले बड़ा संकेत! डिफेंस और इंफ्रा बनेंगे गेमचेंजर, निफ्टी को भी मिल सकती है नई रफ्तार

Asian Table Tennis Championships 2023: भारतीय महिला टीम छठे स्थान पर, मिक्स डबल जोड़ी बाहर

भारतीय पुरुष टीम पहले ही कांस्य पदक पक्का कर चुकी है जो बुधवार को सेमीफाइनल में चीनी ताइपे से भिड़ेगी।

Last Updated- September 05, 2023 | 4:44 PM IST
Asian Table Tennis Championships 2023: Indian women's team in sixth place, mixed double pair out

Asian Table Tennis Championships 2023: भारतीय महिला टीम मंगलवार को यहां एशियाई टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में थाईलैंड से मिली 0-3 की हार के बाद छठे स्थान पर रही। भारतीय टीम ने पांचवें से आठवें स्थान के मैच में सिंगापुर को 3-2 से हराया लेकिन वह पांचवें स्थान के मुकाबले में थाईलैंड से हार गई।

सिंगापुर के खिलाफ मनिका बत्रा ने जिंग्यी झोऊ (3-0) के खिलाफ जीत से अच्छी शुरुआत करायी लेकिन श्रीजा अकुला को जियान जेंग से (0-3) से हार मिली। पर अयहिका मुखर्जी ने रु जिन वोंग के खिलाफ जीत से भारत को 2-1 से बढ़त दिला दी। मनिका उलट एकल में जियान जेंग की चुनौती पार नहीं कर सकीं और 0-3 से हार गयीं जिससे श्रीजा पर पहली हार की भरपायी करने का दबाव बढ़ गया। पर इस हैदराबादी ने जिंग्यी पर 3-1 की जीत से टीम की उम्मीद बढ़ायी।

थाईलैंड की टीम ने भारत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। सुथासिनी सावेटाबट ने श्रीजा को 3-0 से हराया फिर ओरवान परानांग ने मनिका को 3-1 से पराजित किया। फिर वानविसा औयेविरियायोथिन ने दिया चिताले की चुनौती 3-2 से समाप्त की जिससे थाईलैंड ने पांचवां स्थान हासिल किया।

मिक्स डबल में भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी विफल रहे

मिक्स डबल में भी भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी विफल रहे। जी साथियान और मनिका को राउंड 32 के मुकाबले में थाईलैंड के फाकपूम सांगुआनसिन और ओरवान परानांग की मिश्रित जोड़ी से 2-3 से हार मिली। इस दौरान ऐसा लगा कि मनिका का टखना मुड़ गया था जिससे उन्हें 10 मिनट की चिकित्सा लेनी पड़ी। इसके बाद दोनों ने खेल जारी रखा लेकिन हार गये।

हरमीत देसाई और श्रीजा अकुला की जोड़ी भी जापान की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी से हार गयी। उन्हें तोमोकाजू हारिमोटो और हिना हयाता की जोड़ी से राउंड 32 के मैच में 0-3 से पराजय मिली। भारतीय पुरुष टीम पहले ही कांस्य पदक पक्का कर चुकी है जो बुधवार को सेमीफाइनल में चीनी ताइपे से भिड़ेगी।

First Published - September 5, 2023 | 4:44 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट