facebookmetapixel
सेबी 17 दिसंबर की बैठक में करेगा हितों के टकराव और खुलासा नियमों की सिफारिशों पर विचारकोटक महिंद्रा बैंक 15 साल बाद स्टॉक स्प्लिट पर फिर करेगा विचार, 21 नवंबर को होगी बोर्ड बैठकअंतरराष्ट्रीय मंचों पर हिंदी सिनेमा को पहचान दिलाने वाली मशहूर अभिनेत्री कामिनी कौशल का निधनDPDP नियम लागू होने के बाद बढ़ेगी सहमति प्रबंधकों की मांग और भूमिकाअगले पांच वर्षों में 5 करोड़ भारतीय निकलेंगे छुट्टियों पर, पर्यटन उद्योग में आएगी लंबी उछालDPDP कानून के बाद एआई ट्रेनिंग का पर नया संकट: सहमति, डेटा हटाने और बढ़ती लागतों से कंपनियों की बढ़ेगी चुनौतीसंयुक्त राष्ट्र महासचिव गुतारेस से मिले जयशंकर, भारत की विकास यात्रा के प्रति समर्थन के लिए दिया धन्यवाद90% लोग फर्जी सेलेब्रिटी विज्ञापनों के झांसे में, भारतीयों को लग रही औसतन 34,500 रुपये की चपतभारत में बनी दवाओं की होगी दुनिया भर में सप्लाई : ईलाई लिली इंडियाआंध्र प्रदेश ने अगले एक दशक में $1 लाख करोड़ के निवेश का रखा लक्ष्य, नायडू ने किया पेश रोडमैप

Asian Hockey 5 World Cup Qualifier: भारतीय महिला टीम ने थाईलैंड को 5-4 से हराया

भारत के लिए कप्तान नवजौत कौर ने पहले मिनट में, मोनिका दिप्पी टोप्पो ने पहले और सातवें मिनट में, महिमा चौधरी ने 20वें मिनट में और अजमिना कुजुर ने 30वें मिनट में गोल दागे।

Last Updated- August 27, 2023 | 7:14 PM IST
hockey

Asian Hockey 5 World Cup Qualifier: भारतीय महिला हॉकी टीम ने रविवार को यहां एशियाई हॉकी 5 वर्ल्ड कप क्वालीफायर में जीत की लय जारी रखते हुए तीसरे मुकाबले में थाईलैंड को 5-4 से पराजित किया। भारत के लिए कप्तान नवजौत कौर ने पहले मिनट में, मोनिका दिप्पी टोप्पो ने पहले और सातवें मिनट में, महिमा चौधरी ने 20वें मिनट में और अजमिना कुजुर ने 30वें मिनट में गोल दागे।

थाईलैंड की ओर से पीरेस्रम अनोंगनाट ने तीसरे मिनट में, औंजल नाथाकर्ण ने 10वें और 14वें मिनट में और सुवापट कोंथोंग ने 19वें मिनट में गोल किये। भारत ने शनिवार की रात टूर्नामेंट के दूसरे मैच में जापान पर 7-1 से जीत दर्ज की थी। टीम ने शुक्रवार को अपने अभियान की शुरुआत मलेशिया को 7-2 से हराकर की थी। रविवार को भारत ने शुरू से ही थाईलैंड की रक्षापंक्ति पर दबाव बना दिया।

नवजोत ने पहले ही मिनट में दागा गोल

नवजोत ने पहले ही मिनट में मैदानी गोल के जरिये टीम को बढ़त दिला दी। भारत ने समय बर्बाद किये बिना इसी मिनट में मोनिका के मैदानी गोल से बढ़त दोगुनी की। दो मिनट बाद कप्तान अनोंगनाट की बदौलत थाईलैंड का पहला गोल हुआ। मोनिका ने जल्द ही अपना दूसरा गोल कर भारत का स्कोर 3-1 कर दिया। पहले हाफ में पांच मिनट बचे थे कि नाथाकर्ण ने गोल कर थाईलैंड को वापसी कराने का प्रयास किया। पहले हाफ में एक मिनट का समय बचा था और नाथाकर्ण ने अपनी टीम को 3-3 से बराबरी पर ला दिया।

कुजुर ने भारत के लिए विजयी गोल दागा

दूसरे हाफ में भारत ने आक्रामक होते हुए गेंद पर कब्जा बनाये रखा और थाईलैंड के सर्कल में सेंध लगाना जारी रखा, विशेषकर बायीं ओर से। पर इसका फायदा नहीं मिला और चार मिनट बाद थाईलैंड ने कोंथोंग के गोल से बढ़त बना ली। जल्द ही भारत ने महिमा चौधरी के गोल से स्कोर बराबर किया। मैच खत्म होने में पांच मिनट बचे थे और मोनिका ने बायीं ओर से मौका बनाते हुए शॉट लगाया लेकिन यह वाइड चला गया। एक मिनट बचा था और कुजुर ने भारत के लिए विजयी गोल दाग दिया।

भारतीय टीम ने शनिवार को दूसरे मैच में आक्रामक शुरुआत की जिसमें फॉर्म में चल रही महिमा चौधरी ने सातवें मिनट में गोल कर अपनी टीम को आगे कर दिया। उन्होंने 30वें मिनट में दूसरा गोल किया। भारत के लिए अन्य गोल अक्षता धेकाले ने आठवें, मरियाना कुजुर ने 12वें, ज्योति ने 23वें, मोनिका दिप्पी टोप्पो ने 27वें और अजमिना कुजुर ने 30वें मिनट में किये।

First Published - August 27, 2023 | 7:14 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट