पेट में चोट और फॉर्म से जूझने के बाद डोमीनिक थीम ने मंगलवार को यहां अर्जेन्टीना ओपन के दौरान 2023 की पहली जीत दर्ज की।
करियर की सर्वश्रेष्ठ तीसरी रैंकिंग हासिल कर चुके 2020 अमेरिकी ओपन चैंपियन थीम ने टूर्नामेंट की शुरुआत दुनिया के 99वें नंबर के खिलाड़ी के रूप में की है।
ऑस्ट्रेलिया के 29 साल के थीम ने मंगलवार को क्ले कोर्ट टूर्नामेंट में एलेक्स मोलकान को 7-6 6-3 से हराया। वह दूसरे दौर में जुआन पाब्लो वारिलास से भिड़ेंगे।
यहां 2016 और 2018 के विजेता थीम ऑस्ट्रेलियाई ओपन के पहले दौर में आंद्रे रूबलेव से हार गए थे।