facebookmetapixel
Srikakulam stampede: आंध्र प्रदेश के वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में भगदड़, 7 श्रद्धालुओं की मौत, 2 घायलCar Loan: सस्ते कार लोन का मौका! EMI सिर्फ 10,000 के आसपास, जानें पूरी डीटेलBlackRock को बड़ा झटका, भारतीय उद्यमी पर $500 मिलियन धोखाधड़ी का आरोपकोल इंडिया विदेशों में निवेश की दिशा में, पीएमओ भी करेगा सहयोगLPG-ATF Prices From Nov 1: कमर्शियल LPG सिलेंडर में कटौती, ATF की कीमतों में 1% की बढ़ोतरी; जानें महानगरों के नए रेटMCX पर ट्रेडिंग ठप होने से सेबी लगा सकती है जुर्मानासीआईआई ने सरकार से आग्रह किया, बड़े कर विवादों का तेज निपटारा होअक्टूबर में शेयर बाजार की मजबूत वापसी, निफ्टी-सेन्सेक्स में 4.5% से 4.6% की बढ़तडॉ. लाल पैथलैब्स ने शेयरधारकों को खुशखबरी दी, बोनस शेयर और 7 रुपये का अंतरिम लाभांश घोषितधानुका एग्रीटेक का मुनाफा 20% घटा, आय में भी 9% की कमी

कोविशील्ड का इस्तेमाल तेज मगर कोवैक्सीन से परहेज!

Last Updated- December 12, 2022 | 8:10 AM IST

कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू हुए करीब एक महीना हो चुका है लेकिन आंकड़ों से पता चलता है कि 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में देश में ही विकसित भारत बायोटेक के कोवैक्सीन की एक भी खुराक लोगों को नहीं लगाई गई है। देश में दो टीकों-कोवैक्सीन और सीरम इंस्टीट्यूट के कोविशील्ड को आपात उपयोग की मंजूरी मिली है।
छत्तीसगढ़ जैसे कुछ राज्यों ने आवंटित कोवैक्सीन का उपयोग नहीं किया है, वहीं अधिकांश केंद्र शासित प्रदेशों और पूर्वोत्तर राज्यों को केंद्र द्वारा इस टीके की आपूर्ति नहीं की गई है। जहां भी कोवैक्सीन का उपयोग किया गया है, वहां इसके इस्तेमाल की दर कोविशील्ड की तुलना में काफी कम है।
पश्चिमी राज्य गुजरात में पहले चरण के दौरान लाभार्थियों को सबसे ज्यादा 1,06,043 कोवैक्सीन टीके लगाए गए हैं। पश्चिम बंगाल में 9 फरवरी तक महज 720 लाभार्थियों को कोवैक्सीन लगाया गया है। उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 6,64,084 कोवैक्सीन टीके लगाए गए हैं।
यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा लोकसभा के साथ साझा किए गए आंकड़ों से पता चली है।
छत्तीसगढ़, गोवा, केरल, उत्तराखंड और पूर्वोत्तर राज्यों-मणिपुर, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, नगालैंड, त्रिपुरा और सिक्किम जैसे राज्यों में कोवैक्सीन की एक भी खुराक नहीं दी गई है। इसके अलावा लद्दाख, चंडीगढ़, दमन एवं दीव, दादरा और नागर हवेली जैसे केंद्रशासित प्रदेश में स्वदेशी कोवैक्सीन का उपयोग नहीं किया गया है बल्कि एस्ट्राजेनेका द्वारा विकसित और भारत में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा बनाई गई कोविशील्ड का उपयोग किया गया है।
छत्तीसगढ़ और केंद्रशसित प्रदेश चंडीगढ़ ने जनवरी में ही संकेत दिया था कि वे अपने स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं को कोवैक्सीन लगाने को लेकर तब तक सहज नहीं होंगे जब तक कि टीके के असरदार होने का संपूर्ण डेटा उपलब्ध नहीं हो जाता है।
हालांकि टीकाकरण के बाद देश भर में अब तक 23 लोगों के मरने की खबर है, जिनमें से अधिकांश को कोविशील्ड लगाया गया था। अलबत्ता, सरकार का कहना है कि इनमें से एक भी मौत सीधे तौर पर कोविड-19 टीकाकरण से जुड़ी नहीं है और दोनों ही टीके सुरक्षित हैं। सरकार द्वारा पिछले हफ्ते जारी आंकड़ों के अनुसार कुल टीकाकरण में मौत का प्रतिशत 0.0003 फीसदी से भी कम है।वैसे राज्यों के पास टीके चुनने का विकल्प नहीं है।

First Published - February 17, 2021 | 11:04 PM IST

संबंधित पोस्ट