facebookmetapixel
2025 में निवेशकों को लगे बड़े झटके, सोना चमका तो मिडकैप-स्मॉलकैप फिसले; 2026 में इससे बचना जरूरी!Year Ender 2025: SIP निवेश ने तोड़ा रिकॉर्ड, पहली बार ₹3 लाख करोड़ के पारMidcap Funds Outlook 2026: रिटर्न घटा, जोखिम बढ़ा; अब मिडकैप फंड्स में निवेश कितना सही?Share Market: लगातार 5वें दिन बाजार में गिरावट, सेंसेक्स-निफ्टी दबाव मेंYear Ender: 42 नए प्रोजेक्ट से रेलवे ने सबसे दुर्गम इलाकों को देश से जोड़ा, चलाई रिकॉर्ड 43,000 स्पेशल ट्रेनें2026 में भारत-पाकिस्तान में फिर होगी झड़प? अमेरिकी थिंक टैंक का दावा: आतंकी गतिविधि बनेगी वजहपर्यटकों को आकर्षित करने की कोशिशों के बावजूद भारत में पर्यटन से होने वाली कमाई इतनी कम क्यों है?क्या IPOs में सचमुच तेजी थी? 2025 में हर 4 में से 1 इश्यू में म्युचुअल फंड्स ने लगाया पैसानया साल, नए नियम: 1 जनवरी से बदल जाएंगे ये कुछ जरूरी नियम, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा!पोर्टफोलियो में हरा रंग भरा ये Paint Stock! मोतीलाल ओसवाल ने कहा – डिमांड में रिकवरी से मिलेगा फायदा, खरीदें

धीरे-धीरे फिर जोर पकड़ रहा मेडिकल टूरिज्म

Last Updated- December 11, 2022 | 9:06 PM IST

कई अस्पतालों की शृंखला चलाने वाले कॉर्पोरेट अस्पतालों को लगता है कि आय के स्रोत के रूप में मेडिकल टूरिज्म वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही से कोविड के पहले के स्तर पर आ जाएगा।
बड़े नेटवर्क वाले अस्पतालों की कुल आय में मेडिकल टूरिज्म की हिस्सेदारी तकरीबन 10 फीसदी होती है और महामारी के दौरान अंतरराष्ट्रीय यात्राओं पर बंदिशें लगने से यह सेगमेंट ठप पड़ गया था। लेकिन अब इसमें सुधार की संभावना दिख रही है।
फोर्टिस हेल्थकेयर के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी आशुतोष रघुवंशी ने कहा, ‘वित्त वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही में मेडिकल टूरिज्म में अपेक्षाकृत सुधार हुआ था लेकिन अगर आप आंकड़ों का विश्लेषण करें तो यह कोविड के पहले के स्तर पर अभी नहीं लौट पाया है। हमारे नेटवर्क की 10 फीसदी आय अंतरराष्ट्रीय मरीजों से होती है जो पिछली तिमाही में करीब 5 से 6 फीसदी रही थी।’
उन्होंने स्वीकार किया कि कोविड की तीसरी लहर के आने से जनवरी में ऐसे मरीजों की संख्या एक बार फिर घट गई। हालांकि रघुवंशी ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि अब इसमें तेजी से सुधार होगा। मार्च तक स्थिति कुछ हद तक सामान्य हो जाएगी और अगले कुछ महीनों में मेडिकल टूरिज्म से होने वाली आय कोविड से पहले के स्तर पर पहुंच जाएगी। अगले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में इस क्षेत्र से अस्पताल की आय करीब 10 फीसदी के स्तर पर लौट आएगी।’
अन्य अस्पतालों ने भी इस पर सहमति जताई। मनिपाल हॉस्पिटल्स के प्रबंध निदेशक दिलीप जोस ने कहा, ‘महामारी से पहले हमारी कुल आय में मेडिकल वैल्यू यात्रा की हिस्सेदारी करीब 10 फीसदी थी। कोविड के पहले चरण में यह शून्य हो गई। उसके बाद से इसमें थोड़ा सुधार हुआ और स्थिति करीब 50 फीसदी सामान्य हुई है।’
जोस ने कहा कि अगर अंतरराष्ट्रीय उड़ानें नियमित तौर पर शुरू होती हैं और कोविड-19 संबंधी बंदिशें और कम होती हैं तो अगले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही तक इस मद से आय कोविड के पूर्व स्तर जितनी होने लगेगी।
विदेशी मरीजों की अग्रिम बुकिंग या पूछताछ में तेजी आने से भी कॉर्पोरेट अस्पताल आशान्वित हैं। रघुवंशी ने कहा, ‘ये सभी विभिन्न माध्यमों के जरिये आते हैं और उनके आने से पहले पूछताछ और बातचीत हो जाती है। इसी को देखते हुए हमें मेडिकल टूरिज्म में तेजी से सुधार आने की संभावना दिख रही है।’
कॉर्पोरेट अस्पताल मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा देने की योजना पर पहले से ही काम शुरू कर चुके हैं। आजाद मूपेन के संस्थापक चेयरमैन और प्रबंध निदेशक एस्टर डीएम ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया कि उन्होंने बुमरुनग्राद इंटरनैशनल हॉस्पिटल, बैंकॉक के डेविड बूचर को नियुक्त किया है, जहां 140 देशों के मरीज आते हैं। मूपेन ने कहा, ‘डेविड ने हाल ही में जीसीसी और इंडिया के लिए मेडिकल वैल्यू ट्रैवल के वास्ते हमारे साथ जुड़े हैं। वह कुछ समय भारत में रहे हैं और वे अन्य देशों से एस्टर के भारतीय अस्पतालों में विदेशी मरीजों की आमद को बढ़ाने की संभावना तलाश रहे हैं।’
उद्योग के विशेषज्ञों का कहना है कि सतर्क और सक्रिय उपाय और चिकित्सा यात्रा के लिए अनुकूल माहौल से उद्योग को तेजी से विकास करने में मदद मिलेगी।
उद्योग के लिए इस क्षेत्र की वकालत करने वाले समूह के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘मेडिकल वैल्यू यात्रा सालाना 25 फीसदी चक्रवृद्घि दर से बढ़ रही है और अगले 10 साल तक इसी दर से विकास करने की संभावना है। हमारे यहां उपचार की लागत थाईलैंड की तुलना में 50 फीसदी और सिंगापुर की तुलना में 20 फीसदी ही है। लेकिन सरकार को इस दिशा में काम करने और भारत को पसंदीदा गंतव्य बनाने के उपाय करने की जरूरत है।’

First Published - February 22, 2022 | 11:10 PM IST

संबंधित पोस्ट