उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को कहा कि यूपी में अब औद्योगिक क्रांति आ चुकी है और यह निवेशकों का हब बनने वाला है। बि़जनेस स्टैंडर्ड द्वारा आयोजित ‘समृद्धि उत्तर प्रदेश’ कार्यक्रम में मौर्य ने बताया कि भारत सहित दुनियाभर के सभी निवेशकों के लिए यूपी सबसे बेहतर और सुरक्षित जगह है।
उपमुख्यमंत्री ने विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए कहा कि जिस प्रदेश में कभी निवेश को लेकर कोई सम्मेलन ही नहीं होते थे, आज वहां वैश्विक निवेशक सम्मेलन हो रहा है। उन्होंने कहा कि दुनियाभर के निवेशक उत्तर प्रदेश में बिजनेस करने के लिए खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
मौर्य ने निवेशक सम्मेलन को लेकर विपक्ष पर एक बार फिर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार में केवल कागजों पर कार्रवाई नहीं होती है। उन्होंने कहा कि निवेशकों के लिए सरकार की नीयत और नीति बिल्कुल साफ है। सभी सेक्टरों में यूपी सरकार ने अपने निवेश खोले हैं। वन विंडो सिस्टम, ‘निवेश मित्र’ के माध्यम से भी सरकार के निवेश मॉडल के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
इन्फ्रास्ट्रक्चर में यूपी सबसे आगे
मौर्य ने निवेशकों को यूपी के इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सबसे अधिक राजमार्गों वाला प्रदेश बन चुका है। उन्होंने इसके साथ ही जलमार्ग, वायुमार्ग और रेल मार्ग पर भी समुचित विकास की बात कही।
मौर्य ने एयर कनेक्टिविटी को लेकर भी बताया कि यूपी आने वाले 5 वर्षों में 5 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा वाला देश का पहला प्रदेश बनेगा। बता दें कि नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट बनने के बाद उत्तर प्रदेश में पांच अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे हो जाएंगे। नोएडा के जेवर में अभी इसका निर्माण कार्य चल रहा है।
मौर्य ने निवेशकों को भरोसा दिलाते हुए कहा, ‘यूपी की 25 करोड़ जनता के साथ बाहर के निवेशकों के लिए भी प्रदेश में सुरक्षित माहौल है।’ इन्फ्रास्ट्रक्चर पर जोर देते हुए उन्होंने कहा, ’18 घंटे से 24 घंटे बिजली मुहैया कराने का काम यूपी में हो रहा है।’