facebookmetapixel
27 जनवरी को देशभर में बैंक हड़ताल! 8 लाख बैंक कर्मी क्यों ठप रखेंगे कामकाज?PhonePe IPO: वॉलमार्ट, टाइगर ग्लोबल और माइक्रोसॉफ्ट बेचेंगे ₹10,000 करोड़ से ज्यादा की हिस्सेदारीनिफ्टी की रफ्तार पर ब्रेक! PL कैपिटल ने घटाया टारगेट, बैंक से डिफेंस तक इन सेक्टरों पर जताया भरोसाबजट से पहले बड़ा संकेत! डिफेंस और इंफ्रा बनेंगे गेमचेंजर, निफ्टी को भी मिल सकती है नई रफ्तारगिरा तो खरीदो! एक्सपर्ट बोले- सोने की चमक और तेज होगी, ₹2.3 लाख तक जा सकता है भावShadowfax IPO को अप्लाई करने का आखिरी मौका, दांव लगाए या नहीं? ग्रे मार्केट यह दे रहा इशारा52% चढ़ सकता है, Eternal के शेयर पर ब्रोकरेज का बड़ा अपडेट; Q3 में 73% उछल गया मुनाफाGold and Silver Price Today: सोने की कीमतों में नरमी, चांदी में बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआतरूस से दूरी, पश्चिम एशिया से नजदीकी: भारतीय तेल आयात में बड़ा बदलावबैंकों का भरोसा बढ़ा, वाणिज्यिक क्षेत्र में रिकॉर्ड निवेश

बिज़नेस स्टैंडर्ड समृद्धि उत्तर प्रदेश : निवेशकों के लिए भारत का सबसे बेहतर प्रदेश उत्तर प्रदेश – केशव प्रसाद मौर्य

Last Updated- March 21, 2023 | 5:20 PM IST
Business Standard Prosperity Uttar Pradesh: India's best state for investors - Keshav Prasad Maurya

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को कहा कि यूपी में अब औद्योगिक क्रांति आ चुकी है और यह निवेशकों का हब बनने वाला है। बि़जनेस स्टैंडर्ड द्वारा आयोजित ‘समृद्धि उत्तर प्रदेश’ कार्यक्रम में मौर्य ने बताया कि भारत सहित दुनियाभर के सभी निवेशकों के लिए यूपी सबसे बेहतर और सुरक्षित जगह है।

उपमुख्यमंत्री ने विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए कहा कि जिस प्रदेश में कभी निवेश को लेकर कोई सम्मेलन ही नहीं होते थे, आज वहां वैश्विक निवेशक सम्मेलन हो रहा है। उन्होंने कहा कि दुनियाभर के निवेशक उत्तर प्रदेश में बिजनेस करने के लिए खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

मौर्य ने निवेशक सम्मेलन को लेकर विपक्ष पर एक बार फिर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार में केवल कागजों पर कार्रवाई नहीं होती है। उन्होंने कहा कि निवेशकों के लिए सरकार की नीयत और नीति बिल्कुल साफ है। सभी सेक्टरों में यूपी सरकार ने अपने निवेश खोले हैं। वन विंडो सिस्टम, ‘निवेश मित्र’ के माध्यम से भी सरकार के निवेश मॉडल के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

इन्फ्रास्ट्रक्चर में यूपी सबसे आगे

मौर्य ने निवेशकों को यूपी के इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सबसे अधिक राजमार्गों वाला प्रदेश बन चुका है। उन्होंने इसके साथ ही जलमार्ग, वायुमार्ग और रेल मार्ग पर भी समुचित विकास की बात कही।

मौर्य ने एयर कनेक्टिविटी को लेकर भी बताया कि यूपी आने वाले 5 वर्षों में 5 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा वाला देश का पहला प्रदेश बनेगा। बता दें कि नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट बनने के बाद उत्तर प्रदेश में पांच अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे हो जाएंगे। नोएडा के जेवर में अभी इसका निर्माण कार्य चल रहा है।

मौर्य ने निवेशकों को भरोसा दिलाते हुए कहा, ‘यूपी की 25 करोड़ जनता के साथ बाहर के निवेशकों के लिए भी प्रदेश में सुरक्षित माहौल है।’ इन्फ्रास्ट्रक्चर पर जोर देते हुए उन्होंने कहा, ’18 घंटे से 24 घंटे बिजली मुहैया कराने का काम यूपी में हो रहा है।’

First Published - March 21, 2023 | 4:54 PM IST

संबंधित पोस्ट