बिज़नेस स्टैंडर्ड की तरफ से आज यानी मंगलवार को लखनऊ में ‘समृद्धि उत्तर प्रदेश’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में राज्य के विकास पर चर्चा की गई । राज्य सरकार के प्रतिनिधि, उद्योगपति, नीति निर्माता और कई अन्य स्टेकहोल्डर्स इस आयोजन में शामिल हुए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक रहे ।
‘समृद्धि उत्तर प्रदेश’ में यूपी को ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी बनाने में MSME की भूमिका से लेकर यूपी के औद्योगिक विकास और बुनियादी सुविधाएं पर चर्चा हुई ।
यहां देखें बिज़नेस स्टैंडर्ड समृद्धि उत्तर प्रदेश से जुड़ी अपडेट-
02:25 pm
-उद्योगपति अपनी समस्या सरकार को बताए, जरूर एक्शन लिया जाएगा: पाठक
– उद्योगपतियों का भरोसा वापस लाने पर जोर: पाठक
02:23 pm
आने वाले दिनों में हमारे पास 17 इंटरनेशनल हवाई अड्डे होंगे: पाठक
02:20 pm
– लाखों मरीजों का रोज होता है सरकारी अस्पतालों में इलाज: पाठक
– सरकारी अस्पतालों में बढ़ाए 26,000 बेड: पाठक
02:16 pm
हमने मेडिकल की सीटों में दोगुनी बढ़ोतरी की है: पाठक
02:14 pm
2024 तक प्रत्येक ग्रामीण घरों तक नल से जल लाने का मिशन: पाठक
02:12 pm-
– निशुल्क बिजली का कनेक्शन दे रही है सरकार: पाठक
– बिजली विभाग को बेहतर करने पर दे रहे हैं जोर: पाठक
02:08 pm-
-आपराधिक मामलों में सजा दिलाने के मामले में यूपी अग्रणी: पाठक
-माफियाओं और कानून तोड़ने वालों को सख्त सजा दे रही है सरकार: पाठक
02:06 pm-
2017 से उत्तर प्रदेश की छवि सुधर चुकी है – ब्रजेश पाठक
02: 05 pm –
यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का समापन संबोधन शुरू
01:40 pm-
-यूपी को लेकर ग्लोबल लेवल पर पॉजिटिविटी बढ़ी है- डीएस मिश्रा
– इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर हमने जबरदस्त काम किया है- डीएस मिश्रा
– उत्तर प्रदेश के पास है सबसे बड़ा रेलवे ट्रेक- डीएस मिश्रा
– बुंदेलखंड में 5 हजार करोड़ रुपये के निवेश आए- यूपी के मुख्य सचिव डीएस मिश्रा
01:23 pm-
यूपी का औद्योगिक विकास एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर सुविधाएं को लेकर दूसरी पैनल चर्चा शुरू- यहां देखें
01:15 pm-
इज ऑफ डूइंग बिजनेस में यूपी ने छलांग लगाई है- श्री पूरन डावर- चेयरमैन डावर फुटवियर इंडस्ट्रीज
01:07 pm-
होजरी इंडस्ट्री को लेकर प्रदेश में स्थिति उत्साहजनक नहीं- बलराम नरूला
01:04 pm-
ODOP योजना के परिणाम अगले 3 सालों में यूपी में दिखने लगेंगे- बलराम नरूला
01:02 pm-
बिना कोलैटरल के एक निश्चित सीमा तक लोन देने से MSME सेक्टर को सीमित फायदा- बलराम नरूला
01:00 pm-
MSME सेक्टर के लिए यूपी में स्थितियां अनुकूल- जेट नेटवियर्स लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर बलराम नरूला
12:54 pm-
ग्रीन इकॉनमी को लेकर SIDBI काफी गंभीर- राव
12:52 pm-
-सॉफ्ट और हार्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर को सपोर्ट कर रहा है SIDBI- राव
-MSME सेक्टर को बढ़ावा दे रहा है SIDBI- सिडबी के उप प्रबंध निदेशक के तौर पर वी. सत्य वेंकट राव
12:40 pm-
श्री शरद एस चांडक- मुख्य महाप्रबंधक, उत्तर प्रदेश एसबीआई
-र्स्टाट अप्स को प्रोत्साहित करने की जरूरत : चांडक
-MSME सेक्टर के लिए अलग वेंचर की आवश्यकता : चांडक
12:25 pm-
इस कार्यक्रम की पहली पैनल चर्चा में बात हो रही है- ‘यूपी को ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी बनाने में MSME की भूमिका’ पर
पैनल में शामिल हैं-
श्री अवनीश कुमार अवस्थी- आईएएस (रिटायर्ड), सलाहकार मुख्यमंत्री, श्री शरद एस चांडक- मुख्य महाप्रबंधक, उत्तर प्रदेश एसबीआई, श्री बलराम नरूला- एमडी जेट नेटवियर्स लि., श्री पूरन डावर- चेयरमैन डावर फुटवियर इंडस्ट्रीज, प्रो. अजय प्रकाश – बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट लखनऊ विश्वविद्यालय
12:15 pm-
– यूपी देश के ग्रोथ इंजन के रूप में उभरा है : नंदी
– ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी बनने की दिशा में यूपी अग्रसर : नंदी
-औद्योगिक विकास के नए कीर्तिमान बना रहा है यूपी : नंद गोपाल नंदी
12:01 pm-
उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी का संबोधन शुरू
नंदी की स्पीच देखने के लिए क्लिक करें
11:59 am-
-अटल जी की पंक्तियों ‘कदम बढ़ा कर चलना होगा’ के साथ मौर्य ने किया अपना संबोधन समाप्त
-भ्रष्टाचार को खत्म करने को लेकर जनादेश मिला है- मौर्य
11:56 am-
-भ्रष्टाचार मुक्त व्यस्था बनाने में सफल हुई योगी और मोदी की डबल इंजन की सरकार- मौर्य
– 25 लाख करोड़ रुपये DBT के माध्यम से लोगों के खाते में पहुंचा है- मौर्य
11:54 am-
अमृत सरोवर निर्माण में यूपी देश में सबसे आगे- मौर्य
11:53 am-
गांव की समस्या का गांव में समाधान के लिए ग्राम चौपाल का आयोजन शुरू – मौर्य
11:52 am-
आने वाले समय में स्मार्ट सिटी के साथ स्मार्ट विलेज भी तैयार होंगे- मौर्य
11:47 am-
प्रदेश में कारोबार शुरू करने के लिए पैसे की कमी नहीं- मौर्य
11:45 am-
दुनिया भर में भारत का ही नहीं, दुनिया के किसी भी कोने में रहने वाले भारतीयों का भी सम्मान बढ़ा- मौर्य
11:42 am-
-2024 कुंभ में 50 करोड़ लोग आएंगे- मौर्य
-धार्मिक पर्यटकों की संख्या में प्रदेश में बड़ा उछाल, आने वाले समय में देश का सबसे महत्वपूर्ण प्रदेश होगा यूपी- मौर्य
11:38 am-
– यूपी आने वाले 5 वर्षों में 5 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा वाला देश का पहला प्रदेश बनेगा- मौर्य
– यूपी की 25 करोड़ जनता के साथ बाहर के निवेशकों के लिए भी प्रदेश में सुरक्षित माहौल- मौर्य
– 18 घंटे से 24 घंटे बिजली मुहैया कराने का काम यूपी में हो रहा है- मौर्य
11:37 am-
-सबसे अधिक राजमार्गों वाला प्रदेश उत्तर प्रदेश है : मौर्य
11:32 am-
एक बार उत्तर प्रदेश की विधानसभा देखने जरूर आएं- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
-उत्तर प्रदेश में औद्योगिक क्रांति आई है: डिप्टी सीएम मौर्य
-पीएम मोदी के नेतृत्व में प्रदेश को चलाने के लिए जनादेश मिला: डिप्टी सीएम मौर्य
-25 मार्च को सरकार का 6 वर्ष का कार्यकाल उत्तर प्रदेश में पूरा होगा: डिप्टी सीएम मौर्य
11:29 am-
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का संबोधन शुरू
11:27 am-
-हमारी सरकार यूपी को ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी बनाने के लिए हरसंभव कोशिश करेगी: महाना
– यूपी की विधानसभा 25 करोड जनता के लिए : महाना
11:26 am-
यूपी को ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी बनाने के लिए सबकी भागीदारी जरूरी : महाना
11:25 am-
हमारी सरकार यूपी की 25 करोड जनता के विकास के लिए प्रतिबद्ध : महाना
11:22 am-
विधायिका के प्रति गिर रहा सम्मान : महाना
11:18 am-
उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना का संबोधन शुरू