facebookmetapixel
AI आधारित कमाई और विदेशी निवेश पर जोर, ASK ने बाजार आउटलुक में दी दिशाSEBI ने छोटे मूल्य में जीरो-कूपन बॉन्ड जारी करने की दी अनुमति, ₹1000 से कम में खरीद सकते हैं निवेशकसोने-चांदी की तेजी से पैसिव फंडों की हिस्सेदारी बढ़ी, AUM 17.4% पर पहुंचाSEBI की नई फीस नीति से एएमसी शेयरों में जबरदस्त तेजी, HDFC AMC का शेयर 7% तक चढ़ाक्या सच में AI से जाएंगी नौकरियां? सरकार का दावा: जितनी नौकरी जाएगी, उससे ज्यादा आएगीइच्छामृत्यु याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: 13 जनवरी को अभिभावकों से बातचीत करेगा न्यायालयमनरेगा की विदाई, ‘वीबी जी राम जी’ की एंट्री: लोकसभा में नया ग्रामीण रोजगार कानून पासप्रदूषण बढ़ने के बाद दिल्ली में बिना PSU ईंधन पर रोक, पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारें और सख्त जांच शुरूभारत-ओमान के बीच समुद्री सहयोग मजबूत, सुरक्षा और व्यापार को लेकर साझा विजन पर सहमतिभारत-ओमान CEPA पर हस्ताक्षर: खाड़ी में भारत की रणनीतिक पकड़ और व्यापार को नई रफ्तार

बिज़नेस स्टैंडर्ड समृद्धि उत्तर प्रदेश : डिप्‍टी सीएम बृजेश पाठक बोले- उद्योगपतियों का भरोसा वापस लाने पर जोर

Last Updated- March 21, 2023 | 6:38 PM IST
UP Dy CM Brajesh Pathak

बिज़नेस स्टैंडर्ड की तरफ से आज यानी मंगलवार को लखनऊ में ‘समृद्धि उत्तर प्रदेश’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश को देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के तौर पर विकसित करने को लेकर चर्चा की गई । राज्य सरकार के प्रतिनिधि, उद्योगपति, नीति निर्माता और कई अन्य स्टेकहोल्डर्स इस आयोजन में शामिल हुए।

ताज होटल लखनऊ में आयोजित ‘समृद्धि उत्तर प्रदेश’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डिप्‍टी सीएम बृजेश पाठक ने उद्योगपतियों का भरोसा वापस लाने पर जोर दिया।

2017 से पहले प्रदेश की छवि बीमारू, अराजक राज्य की थी, अब प्रदेश में कानून का राज्य

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डिप्‍टी सीएम बृजेश पाठक ने योगी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। पाठक ने जोर देते हुए कहा कि वर्ष 2017 से पहले प्रदेश की छवि बीमारू और अराजक राज्य की थी, लेकिन योगी सरकार ने माफियाओं पर लगाम लगाई है।

माफियाओं और कानून तोड़ने वालों को सरकार सख्त सजा दे रही है। उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलों में सजा दिलाने के मामले में यूपी देश में नंबर वन है। प्रदेश में आज कानून का राज्य स्थापित हुआ है। अब उत्तर प्रदेश की छवि सुधर चुकी है।

आने वाले दिनों में हमारे पास 17 इंटरनैशनल हवाई अड्डे होंगे- पाठक

डिप्‍टी सीएम बृजेश पाठक ने अपने संबोधन में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और ग्रामीण विकास समेत तमाम क्षेत्रों में योगी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में हमारे पास 17 इंटरनैशनल हवाई अड्डे होंगे। सबसे अधिक हवाई अड्डों के साथ यूपी देश का नंबर वन राज्य होगा।

बिजली क्षेत्र में सुधार का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार निशुल्क बिजली कनेक्शन दे रही है। इसी के साथ ही बिजली विभाग को बेहतर करने पर भी सरकार का पूरा जोर है।

सरकारी अस्पतालों में बढ़ाए 26,000 बेड – पाठक

स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपनी सरकार के कार्यों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि हमने मेडिकल की सीटों में दोगुनी बढ़ोतरी की है। योगी सरकार ने प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में 26,000 बेड बढ़ाए हैं। सरकारी अस्पतालों में रोजाना लाखों मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

उद्योगपति अपनी समस्या सरकार को बताए, जरूर एक्शन लिया जाएगा- पाठक

उन्होंने कहा कि सरकार ने वर्ष 2024 तक प्रत्येक ग्रामीण घरों तक नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। पाठक ने प्रदेश में व्याप्त पर्यटन की संभावनाओं के विकास पर भी जोर दिया। हाल ही में संपन्न हुए UP GIS समिट में आए निवेश प्रस्तावों का उल्लेख करते हुए पाठक ने उद्योगपतियों का भरोसा वापस लाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि उद्योगपति अपनी समस्या सरकार को बताए, उन पर जरूर एक्शन लिया जाएगा।

उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे। ‘समृद्धि उत्तर प्रदेश’ में यूपी को ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी बनाने में MSME की भूमिका से लेकर यूपी के औद्योगिक विकास और बुनियादी सुविधाओं पर चर्चा हुई।

First Published - March 21, 2023 | 4:57 PM IST

संबंधित पोस्ट