facebookmetapixel
Market Outlook: नए साल से पहले बाजार की चाल तय करेंगे मैक्रो आंकड़े और वैश्विक संकेतBonus Stocks: 2025 की विदाई और 2026 की शुरुआत में निवेशकों को तोहफा, दो कंपनियां बाटेंगी बोनसStock Split: अगले हफ्ते दो कंपनियां अपने शेयरों का करेंगी बंटवारा, रिकॉर्ड-डेट पर सबकी नजरयूके एफटीए से अमेरिका टैरिफ विवाद तक: 2025 में भारत की ट्रेड पॉलिसी की तस्वीरMCap: सात बड़ी कंपनियों का मार्केट कैप डूबा, SBI सबसे बड़ा नुकसान उठाने वालीIncome Tax Refund: टैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR में छूटी जानकारी या गलत दावा? अब सही करने का आखिरी अवसरZepto IPO: SEBI में गोपनीय ड्राफ्ट फाइल, ₹11,000 करोड़ जुटाने की तैयारीFake rabies vaccine row: IIL का बयान- रैबीज वैक्सीन से डरने की जरूरत नहीं, फर्जी बैच हटाया गयाDelhi Weather Update: स्मॉग की चादर में लिपटी दिल्ली, सांस लेना हुआ मुश्किल; कई इलाकों में AQI 400 के पारअरावली की रक्षा पर सुप्रीम कोर्ट का एक्शन, 29 दिसंबर को सुनवाई

कमजोर नतीजे के बाद डीमार्ट पर विश्लेषक नकारात्मक

Last Updated- December 11, 2022 | 10:15 PM IST

आरके दमानी के स्वामित्व वाली एवेन्यु सुपरमाट्र्स (डी-मार्ट चेन स्टोरों की संचालक) का शेयर सोमवार के कारोबार में गिर गया था, क्योंकि दिसंबर तिमाही में कंपनी ने कोविड के नजरिये से सामान्य अवधि के बावजूद धीमी वृद्घि दर्ज की है। कंपनी ने 31 दिसंबर 2021 को समाप्त तिमाही में कंपनी का शुद्घ लाभ 24.6 प्रतिशत बढ़कर 586 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले यह 470 करोड़ रुपये था। इस बीच राजस्व 9,065 करोड़ रुपये पर रहा, जो एक साल पहले के 7,432.7 करोड़ रुपये से 22 प्रतिशत तक ज्यादा है।
साथ ही कंपनी का एबिटा सालाना आधार पर 25.6 प्रतिशत बढ़कर 868 रुपये हो गया और तिमाही के लिए एबिटा मार्जिन 9.6 बढ़ा, जो सालाना आधार पर 30 आधार अंक तक की वृद्घि है। वित्तीय नतीजों की प्रतिक्रिया में उपभोक्ता वस्तु कंपनी का शेयर दिन के कारोबार में करीब 2 प्रतिशत गिरकर 4,640 रुपये तक गिर गया था, जबकि सेंसेक्स में करीब 1 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की रिपोर्ट में कहा गया है, ‘डीमार्ट की तीसरी तिमाही का प्रदर्शन सामान्य परिचालन हालात के अलावा जिंस कीमतों में तेजी के बावजूद कमजोर रहा। 14.9 प्रतिशत कल सकल मार्जिन कमजोर था। बेहद महंगे मूल्यांकन से हमारी मजबूत दृष्टिकोण रखने का हमारा नजरिया सीमित होगा।’ यहां डीमार्ट पर ब्रोकरों की राय पेश की जा रही है।

जेपी मॉर्गन
अंडरवेट
कीमत लक्ष्य: 3,955 रुपये

बड़े शहरों में बढ़ते ओमीक्रोन मामलों से स्टोर आवक/उत्पाद मिश्रण के लए अल्पावधि जोखिम पैदा हुआ है, और इसलिए राजस्व घटा है। वहीं डीमार्ट रेडी के दायरे से बिक्री में हुई गिरावट दूर करने में मदद मिल सकती है।

क्रेडिट सुइस
अंडरपरफॉर्म
कीमत लक्ष्य: 3,600 रुपये

वित्त वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही में कमजोर राजस्व वृद्घि दर्ज की गई, खासकर लार्ज रिटेल स्पेस विस्तार के संदर्भ में। ब्रोकर ने अत्यधिक बढ़े हुए मूल्यांकन और ऑनलाइन ग्रोसरी से वृद्घि दर में संभावित नरमी की वजह से नकारात्मक नजरिया बरकरार रखा है।

यूबीएस
बेचें
कीमत लक्ष्य: 3,500 रुपये

विश्लेषकों ने अल्पावधि समस्याओं और धीमे वृद्घि परिवेश और कच्चे माल की कीमतों में तेजी आदि को देखते हुए इस शेयर पर नकारात्मक नजरिया अपनाए रखा है।

मॉर्गन स्टैनली
इक्विल वेट (अंडरवेट से)
कीमत लक्ष्य: 4,338 रुपये

वैश्विक ब्रोकरेज ने शेयर की रेटिंग डीमार्ट की प्रभावी मार्जिन डिलिवरी की वजह से अपग्रेड की है। ब्रोकरेज ने व्यावसायिक बुनियादी आधार और तीसरी तिमाही में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन पर ध्यान दिया है।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज
बेचें
कीमत लक्ष्य: 4,731 रुपये

जनरल मर्केंडाइज एवं अपैरल व्यवसाय के लिए मांग अभी पूरी तरह नहीं सुधरी है, और मुद्रास्फीति एवं अन्य कारकों का दूसरों के मुकाबले कुछ खास श्रेणियों पर ज्यादा प्रभाव पड़ रहा है।

मोतीलाल ओसवाल
न्यूट्रल
कीमत लक्ष्य: 4,500 रुपये

डीमार्ट के तीसरी तिमाही के अनुरूप प्रदर्शन को देखते हुए ब्रोकरेज को डीमार्ट द्वारा वित्त वर्ष 2022ई-24ई में 38 प्रतिशत/46 प्रतिशत की राजस्व/पीएटी सीएजीआर दर्ज किए जाने की उम्मीद है। ब्रोकरेज का मानना है, ‘हालांकि ऑनलाइन रिटेल बाजार आकार करीब 3-4 गुना बढ़कर 40,000 करोड़ रुपये हो गया है, जिसे बिजनेस मॉडल में बड़े बदलाव, अच्छी पैठ वाली कंपनियों (जैसे अमेजॉन और रिलायंस रिटेल) की उपस्थिति और स्थानीय बाजारों में संघर्ष की वजह से बढ़ा है।’

कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज
बेचें
कीमत लक्ष्य: 3,200

ब्रोकरेज ने वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही में कोविड संबंधित दबाव को देखते हुए वित्त वर्ष 2022 के राजस्व और एबिटा अनुमानों में 1 प्रतिशत और 3 प्रतिशत तक की कमी की है। हालांकि उसने वित्त वर्ष 2023-24 के अनुमानों को बरकरार रखा है।

एडलवाइस सिक्योरिटीज
घटाएं
कीमत लक्ष्य: 3,966

पसंदीदा दरों पर रियल एस्टेट की खरीदारी और इसलिए स्टोरों की संख्या में वृद्घि दर्ज की गई। इस व्यवस्था में भारी शुरुआती नकदी निकासी दर्ज की गई, जो ऊंचे कर्ज से जुड़ी हो सकती है। नए स्टोर अनुमानों की तुलना में सफल नहीं रहने पर उनके लिए कर्ज को अन्य स्रोतों के नकदी प्रवाह से चुकाए जाने की जरूरत होगी, जिसका व्यवसाय पर प्रभाव पड़ सकता है।

प्रभुदास लीलाधर
एकत्रित करें
कीमत लक्ष्य: 5,345 रुपये

हम वित्त वर्ष 2022 में स्टोरों की संख्या बढ़ाकर 40 करने जा रहे हैं, भले ही हमें मार्जिन में मामूली कमी का सामना करना पड़ा है, लेकिन ऊंची मुद्रास्फीति से डीमार्ट को कुछ खरीदारी लाभ मिलेगा। हमें वित्त वर्ष 2020-24 के दौरान 31 प्रतिशत पीएटी सीएजीआर (वित्त वर्ष 2022-24 के मुकाबले 48.3 प्रतिशत) का अनुमान है और दीर्घावधि के लिहाज से सकारात्मक बने हुए हैं।

First Published - January 10, 2022 | 11:49 PM IST

संबंधित पोस्ट