facebookmetapixel
मार्जिन ट्रेडिंग में बूम: ब्रोकरों का MTF अकाउंट पहली बार 1 लाख करोड़ रुपये के पार निकलाEV और हरित परिवहन से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ेगा देश, सरकार संग मिलकर काम करे वाहन उद्योग: PM मोदीविदेशी म्युचुअल फंड में निवेशकों की बढ़ी दिलचस्पी, अगस्त में 500 करोड़ का निवेशफेडरल रिजर्व स्वतंत्र है, लेकिन क्या ट्रंप की रेट कट की मांग पर बाजार की राय सही साबित होगी?Editorial: भारत-अमेरिका वार्ता जारी, 50% टैरिफ पर सस्पेंस बरकरारबैंकों में भरोसे की नई शुरुआत: बिना दावे वाली रकम लौटाने की कवायद तेजShare Market: फेड रेट कट की उम्मीद से शेयर बाजार में बढ़त, सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान के साथ बंदभारत पर 100% टैरिफ क्यों नहीं लगा पाए ट्रंप?₹76 हजार करोड़ की लागत से बन रहा वधावन बंदरगाह बनेगा दुनिया का टॉप 10 डीप-सी पोर्ट, 2028 तक होगा तैयारGold ETF पर निवेशक लट्टू! अगस्त में इनफ्लो 74.36% उछलकर ₹2,190 करोड़ पर पहुंचा

In Parliament: संसद में क्यों बोले केंद्रीय मंत्री, ‘मैं सीधा-साधा आदमी हूं…अगर पसंद नहीं भी हूं तो भी कुछ साल तो झेलना पड़ेगा’

शुक्रवार को चर्चा में भाग लेते हुए समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव अल्पसंख्यकों को लेकर ऐसा कुछ बोल गए कि अरूणाचल से आने वाले केंद्रीय मंत्री से रहा नहीं गया।

Last Updated- December 14, 2024 | 1:17 PM IST
Union Minister Rijiju said in Lok Sabha that no one should say anything about the safety of minorities which may harm the image of the country

केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू ने शनिवार को लोकसभा में कहा कि अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर किसी को ऐसी बात नहीं करनी चाहिए जिससे देश की छवि को नुकसान पहुंचे। रीजीजू ने सदन में ‘भारत के संविधान की 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा’ पर चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि भारत के संविधान में अल्पसंख्यकों के लिए जिस तरह के सुरक्षात्मक उपाय हैं, उतने किसी दूसरे देश में नहीं है।

अल्पसंख्यक कार्य मंत्री ने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि कभी कभी ऐसी बात की जाती है कि मानो अल्पसंख्यकों का अधिकार ही नहीं है। सदन में शुक्रवार को चर्चा में भाग लेते हुए समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव समेत कुछ विपक्षी सदस्यों ने देश में अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव होने का आरोप लगाया था। संसदीय कार्य मंत्री रीजीजू के अनुसार, यूरोपीय संघ के देशों के एक वैश्विक सर्वेक्षण के अनुसार, इस क्षेत्र के देशों में 48 प्रतिशत लोग भेदभाव के शिकार हुए हैं जिनमें से ज्यादातर मुस्लिम हैं। पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की स्थिति (अल्पसंख्यकों के मामले में) क्या है, सबको पता है। आसपास के देशों में अल्पसंख्यकों के खिलाफ जुल्म होता है तो वो लोग सबसे पहले भारत में आते हैं। इसलिए आते हैं कि भारत सुरक्षित है।

केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री रीजीजू ने सवाल किया कि ऐसा क्यों कहा जाता है कि अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं हैं। ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए जिससे देश की छवि खराब होती हो। विपक्षी सदस्यों की टोका-टोकी के बीच रीजीजू ने संसदीय कार्य मंत्री के रूप में अपने कामकाज की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘मैं सीधा-साधा आदमी हूं…अगर मैं पसंद नहीं भी आता हूं तो भी आपको मुझे कुछ साल तो झेलना पड़ेगा। अगर आपको लगता है कि आप मेरे साथ काम नहीं कर सकते हैं तो प्रधानमंत्री जी को कहिए।’’

बाबासाहेब अंबेडकर को लेकर रीजीजू ने कहा, ‘‘बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर की बातों को गलत ढंग से पेश किया गया कि उन्होंने हिंदू धर्म को छोड़ा और अब हिंदू धर्म के खिलाफ लड़ना है।’’ रीजीजू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के मंत्र के साथ कर रहे हैं। संविधान की भावना के अनुरूप ही आज एक आदिवासी महिला देश की राष्ट्रपति हैं।

First Published - December 14, 2024 | 1:06 PM IST

संबंधित पोस्ट