facebookmetapixel
Gold silver price today: चांदी तेज शुरुआत के बाद फिसली, सोना भी नरम; चेक करें ताजा भाव66 अंतरराष्ट्रीय संगठन अमेरिका से होंगे बाहर, ट्रंप ने ऑर्डर पर किए हस्ताक्षरजीवन बीमा क्षेत्र में कमीशन की सीमा तय करने की हो सकती है सिफारिशदुर्लभ मैग्नेट, बैटरी और सोलर सेल के स्वदेशीकरण की जरूरत: सीईएटीपीजी ने आईआईएफएल कैपिटल में 20% हिस्सेदारी के लिए फिर शुरू की बातचीतकम नॉमिनल जीडीपी वृद्धि के बावजूद 4.4% फिस्कल डेफिसिट लक्ष्य संभवनॉमिनल जीवीए में तेज गिरावट से FY26 में कृषि वृद्धि कमजोरसार्वजनिक कैपेक्स के दम पर FY26 में निवेश मांग मजबूत रहने का अनुमानStocks to Watch today: Cipla से लेकर Tata Steel, Meesho और Shriram Fin तक; आज इन स्टॉक्स पर रखें नजरनिफ्टी सुस्त, लेकिन ये 3 शेयर दिला सकते हैं मुनाफा- आईटी, फार्मा और एक्सचेंज सेक्टर पर दांव लगाने की सलाह

संसद में धक्का-मुक्की, दो सांसद चोटिल

भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने एक-दूसरे की महिला सांसदों के साथ बदसलूकी के आरोप भी लगाए और दिन में संसद भवन परिसर ऐसे नजारे का गवाह बना जो पहले कभी नहीं देखा गया था।

Last Updated- December 19, 2024 | 11:33 PM IST
Uproar in Parliament over Congress leaders' links with George Soros कांग्रेस नेताओं के जॉर्ज सोरोस के साथ संबंधों को लेकर संसद में हंगामा

भारत के संविधान की 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा पर चार बैठकों में 32 घंटे और 51 मिनट बहस हुई, जिसमें लोक सभा में 136 और राज्य सभा में 73 यानी कुल 209 सांसदों ने हिस्सा लिया और संविधान के वास्तुकार भीमराव आंबेडकर की विरासत को संरक्षित करने की बात कही। दोनों सदनों में गरमा-गर्म बहस के बावजूद पक्ष और विपक्ष के सदस्यों ने धैर्यपूर्वक इसे सुना। लेकिन, गुरुवार को नजारा उस समय बदल गया जब संसद भवन परिसर में सांसद एक-दूसरे के साथ धक्का-मुक्की करने लगे। भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने एक-दूसरे की महिला सांसदों के साथ बदसलूकी के आरोप भी लगाए और दिन में संसद भवन परिसर ऐसे नजारे का गवाह बना जो पहले कभी नहीं देखा गया था।

नागालैंड से भाजपा की राज्य सभा सांसद एस फंगनोन कोन्याक ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया है। भाजपा के दो सांसद प्रताप चंद सारंगी और मुकेश राजपूत को धक्का-मुक्की में चोट लगने के कारण अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। भाजपा ने राहुल गांधी के खिलाफ संसद मार्ग थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन पर शारीरिक रूप से चोट पहुंचाने, उकसाने जैसे आरोप लगाए हैं और उनके खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज करने की मांग की है।

कांग्रेस ने भी राजधानी के संसद मार्ग थाने में शिकायत दी है और भाजपा नेताओं पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। एक अधिकारी ने बताया कि दिग्विजय सिंह, मुकुल वासनिक, राजीव शुक्ला और प्रमोद तिवारी सहित कांग्रेस सांसदों के प्रतिनिधिमंडल ने थाने में जाकर शिकायत सौंपी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

तिवारी ने पुलिस थाने के बाहर मीडिया से कहा, ‘84 वर्षीय दलित नेता मल्लिकार्जुन खरगे को धक्का दिया गया और उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया।’ मल्लिकार्जुन खरगे ने आरोप लगाया कि भाजपा सांसदों ने कांग्रेस सदस्यों को मकर द्वार पर संसद में प्रवेश करने से रोका। इस दौरान उन्हें धक्का दिया गया, जिससे उनका संतुलन बिगड़ गया और वह जमीन पर बैठ गए। कांग्रेस के सांसद आंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी के विरोध में प्रदर्शन कर संसद भवन की तरफ लौट रहे थे। प्रदर्शन के दौरान उन्होंने गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग की।

बाद में संवाददाताओं से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा उन पर दुर्व्यवहार के आरोप इसलिए लगा रही है ताकि शीतकालीन सत्र में कांग्रेस द्वारा उठाए गए अदाणी मामले और आंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह की कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए माफी मांगने के मुद्दे से ध्यान भटकाया जा सके। इन मुद्दों पर भाजपा ने संसद में भी चर्चा की इजाजत नहीं दी। खरगे के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में राहुल ने कहा, ‘भाजपा और आरएसएस की सोच संविधान और आंबेडकर विरोधी है। ये लोग आंबेडकर की स्मृति और योगदान को मिटाना चाहते हैं।’ खरगे ने कहा कि आंबेडकर के अपमान के खिलाफ कांग्रेस पूरे देश में अभियान चलाएगी।

दूसरी ओर भाजपा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर संसद भवन परिसर में सत्ता पक्ष के विरोध प्रदर्शन में जानबूझ कर पहुंचने और धक्कामुक्की के साथ-साथ ‘गुंडागर्दी’ करने का आरोप लगाया और कहा कि उनके जैसा व्यक्ति नेता प्रतिपक्ष के पद पर रहने के लायक नहीं है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ भाजपा मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गुरुवार को संसद परिसर में अशोभनीय और गुंडागर्दी से भरा व्यवहार किया गया, जिसकी सभ्य समाज कल्पना भी नहीं कर सकता।

चौहान ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के व्यवहार के कारण ‘हमारे बुजुर्ग, गरीब और शालीन’ सांसद प्रताप सारंगी गिर गए और गिरने के कारण उनके माथे पर गंभीर चोट लगी है। बालासोर के सांसद 69 वर्षीय सारंगी के सिर में टांके लगे हैं। दूसरे सांसद राजपूत को सिर में चोट आई है।

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि उनके भाई और सांसद राहुल गांधी अन्य सदस्यों के साथ शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन उन्हें भाजपा सांसदों ने संसद में प्रवेश करने से रोका। भाजपा सांसदों ने उन्हें और राहुल गांधी के साथ धक्का-मुक्की की। भाजपा और कांग्रेस ने लोक सभा अध्यक्ष और राज्य सभा में सभापति को भी एक-दूसरे के खिलाफ अपनी-अपनी शिकायतें दी हैं।

First Published - December 19, 2024 | 10:56 PM IST

संबंधित पोस्ट