राजनीति

उच्चतम न्यायालय ने बिहार में हटाए गए 65 लाख मतदाताओं का ब्योरा किया तलब

पीठ ने एनजीओ के अधिवक्ता प्रशांत भूषण से कहा कि नाम हटाने का कारण बाद में बताया जाएगा, क्योंकि अभी यह केवल एक मसौदा सूची है।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- August 06, 2025 | 10:57 PM IST

उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को निर्वाचन आयोग से बिहार में मतदाता सूची मसौदा से बाहर किए गए लगभग 65 लाख मतदाताओं का विवरण 9 अगस्त तक प्रस्तुत करने को कहा है। न्यायमूर्ति सूर्यकांत, न्यायमूर्ति उज्जल भुइयां और न्यायमूर्ति एन. कोटिश्वर सिंह के पीठ ने निर्वाचन आयोग के वकील से कहा कि वे हटाए गए मतदाताओं का विवरण पेश करें और इसकी एक प्रति गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) ‘एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स’ को भी दें। यह विवरण पहले ही राजनीतिक दलों के साथ साझा किया जा चुका है। पीठ ने एनजीओ के अधिवक्ता प्रशांत भूषण से कहा कि नाम हटाने का कारण बाद में बताया जाएगा, क्योंकि अभी यह केवल एक मसौदा सूची है।

Also Read: ब्याज कम होने से लग रहा बाजार में पैसा, बैंक में जमा धन बाजार में जाने से चिंता नहीं

बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का निर्देश देने वाले निर्वाचन आयोग के 24 जून के आदेश को चुनौती देने वाले एनजीओ ने एक नया आवेदन दायर कर निर्वाचन आयोग को लगभग 65 लाख हटाए गए मतदाताओं के नाम प्रकाशित करने का निर्देश देने का अनुरोध किया है, जिसमें यह भी उल्लेख हो कि वे मतदाता मृत हैं, स्थायी रूप से पलायन कर गए हैं अथवा किसी अन्य कारण से उनके नाम पर विचार नहीं किया गया है।

First Published : August 6, 2025 | 10:42 PM IST