भारत

Year Ender 2025: आतंकी हमलों से लेकर सत्ता बदलाव और कूटनीतिक सक्रियता तक, देश को नई दिशा देने वाला साल

देश आतंकी घटनाओं और अलग-अलग मुद्दों पर तीखे विरोध-प्रदर्शनों का गवाह बना तो कूटनीतिक व राजनीतिक मोर्चे पर श​क्ति संतुलन और वैचारिक स्तर पर ऐसी महत्त्वपूर्ण घटनाएं हुईं

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- December 26, 2025 | 9:28 PM IST

Year Ender 2025: देश आतंकी घटनाओं और अलग-अलग मुद्दों पर तीखे विरोध-प्रदर्शनों का गवाह बना तो कूटनीतिक व राजनीतिक मोर्चे पर श​क्ति संतुलन और वैचारिक स्तर पर ऐसी महत्त्वपूर्ण घटनाएं हुईं, जिन्होंने इस साल भारत को नया आकार, नई दिशा दी।

आतंकी हमले का कड़ा जवाब

जम्मू-कश्मीर में पहलगाम के पास एक पर्यटन केंद्र पर 22 अप्रैल को तीन पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने हमला किया, जिसमें 26 पर्यटक और आम नागरिक मारे गए। कायरतापूर्ण हमले का जवाब भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर से दिया। इसके अलावा भारत ने सिंधु जल संधि को अनिश्चित काल के लिए निलंबित कर दिया और सभी पाकिस्तानी वीजा रद्द कर दिए।

दो राज्यों में नया जनादेश

विधान सभा चुनाव में राजग की जीत के साथ नवंबर में नीतीश कुमार ने रिकॉर्ड 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। फरवरी में आम आदमी पार्टी को हटाकर भाजपा ने 27 वर्षों बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी की। रेखा गुप्ता राजधानी की चौथी महिला मुख्यमंत्री बनीं।

धनखड़ का अचानक इस्तीफा, राधाकृष्णन नए उपराष्ट्रपति

उपराष्ट्रपति और राज्य सभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अचानक इस्तीफा दे दिया। कांग्रेस ने दावा किया कि धनखड़ के इस कदम से कई अनुत्तरित प्रश्न उठे हैं। उनके बाद सीपी राधाकृष्णन ने भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली।

संकट के समय कूटनीतिक सक्रियता

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के बेतहाशा टैरिफ लगाने और दुर्लभ खनिज-मैग्नेट संकट से उत्पन्न वैश्विक अनिश्चितता के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कूटनीतिक मोर्चे पर अभूतपूर्व सक्रियता का परिचय दिया। दुर्लभ खनिज और व्यापार संतुलन साधने को उन्होंने एक के बाद एक, 11 यात्राओं में 23 देशों का दौरा किया। इस दौरान वह एक दशक में सबसे अधिक 42 दिन विदेश में रहे। राष्ट्रपति के तौर पर फरवरी में दूसरी बार ट्रंप के व्हाइट हाउस लौटने के कुछ हफ्तों बाद ही मोदी ने अमेरिका का दौरा किया।

भारत से तालिबान की करीबी

तालिबान के नेतृत्व वाली अफगान सरकार के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी भारत आए। बातचीत में व्यापार, मानवीय सहायता, स्वास्थ्य सहयोग और आर्थिक सहयोग पर ध्यान केंद्रित किया गया। केवल पुरुष पत्रकारों के साथ ब्रीफिंग पर आलोचनाओं के बाद दूसरे संवादददाता सम्मेलन में महिला पत्रकारों को भी शामिल किया गया।

वक्फ कानून का विरोध

वक्फ संपत्तियों को विनियमित करने को लाए गए वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 के खिलाफ देश में तीखे विरोध प्रदर्शन हुए। अप्रैल में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंसा भी भड़की।

निष्पक्षता पर सीधा सवाल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी पर निर्वाचन आयोग के साथ मिलीभगत कर ‘वोट चोरी’ का आरोप लगाया और कहा कि उसने ‘सबसे बड़ा राष्ट्र-विरोधी कार्य’ किया है। कांग्रेस नेता ने चेताया कि इस तरह की प्रवृ​त्ति भारत के लोकतंत्र की नींव को कमजोर कर रही है।

दो विचारधाराओं का शताब्दी वर्ष

यह वर्ष दो विचारधाराओं के संघर्ष की सदी का प्रतीक भी है। वर्ष 1925 में स्थापित आरएसएस ने 2 अक्टूबर को अपनी 100वीं वर्षगांठ मनाई। वहीं भाकपा की स्थापना भी 26 दिसंबर 1925 को कानपुर में हुई थी। दोनों अपना शताब्दी वर्ष मना रहे हैं

नक्सलवाद पर बड़ी कामयाबी मिली

नक्सल विरोधी अभियानों के इतिहास में इस वर्ष सबसे बड़ा सामूहिक आत्मसमर्पण भी देखा गया। छत्तीसगढ़ के जिला बस्तर के मुख्यालय जगदलपुर में इसी अक्टूबर में एक केंद्रीय समिति सदस्य सहित 210 नक्सलियों ने हथियार डाल दिए।

First Published : December 26, 2025 | 9:18 PM IST