facebookmetapixel
नेपाल में हिंसा और तख्तापलट! यूपी-नेपाल बॉर्डर पर ट्रकों की लंबी लाइन, पर्यटक फंसे; योगी ने जारी किया अलर्टExpanding Cities: बढ़ रहा है शहरों का दायरा, 30 साल में टॉप-8 सिटी में निर्मित क्षेत्रफल बढ़कर हुआ दोगुनाबॉन्ड यील्ड में आई मजबूती, अब लोन के लिए बैंकों की ओर लौट सकती हैं कंपनियां : SBIअगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाचुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूरBYD के सीनियर अधिकारी करेंगे भारत का दौरा, देश में पकड़ मजबूत करने पर नजर90% डिविडेंड + ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर: Navratna PSU के शेयरों में तेजी, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्समद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: FitchIncome Tax Refund: टैक्स रिफंड अटका हुआ है? बैंक अकाउंट वैलिडेशन करना तो नहीं भूल गए! जानें क्या करें

100 days of Modi 3.0: सरकार के 100 दिन पर मिलीं कई सौगात, PM मोदी ने जारी की 14 राज्यों में PMAY-G के तहत पहली किस्त

PM Modi birthday schemes: मोदी ने कहा कि केंद्र में राजग की तीसरी सरकार के पहले 100 दिन में गरीबों, किसानों, युवाओं के विकास के लिए तथा महिला सशक्तीकरण के लिए बड़े कदम उठाए गए

Last Updated- September 17, 2024 | 10:32 PM IST
100 days of Modi 3.0: Many gifts received on 100 days of government, PM Modi released the first installment under PMAY-G in 14 states 100 days of Modi 3.0: सरकार के 100 दिन पर मिलीं कई सौगात, PM मोदी ने जारी की 14 राज्यों में PMAY-G के तहत पहली किस्त

अपने 74वें जन्मदिन एवं सरकार के 100 दिन पूरे होने के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों, महिलाओं, युवाओं और गरीबों के कल्याण से संबंधित कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इत्तफाक से प्रधानमंत्री का जन्मदिन और केंद्र में मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल की 100 दिन की उपलब्धियां गिनाने का अवसर एक ही दिन पड़ा। प्रधानमंत्री ने भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ के घर गणेश उत्सव में हिस्सा लेने पर आलोचना के लिए विपक्ष को आड़े हाथ भी लिया।

प्रधानमंत्री मोदी ने ओडिशा के विकास के लिए महिला सशक्तीकरण को महत्त्वपूर्ण बताते हुए मंगलवार को प्रदेश सरकार की महिला केंद्रित योजना ‘सुभद्रा’ की शुरुआत की और राज्य में 3,800 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली रेलवे और राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का अनावरण किया। मोदी ने इस मौके पर 14 राज्यों में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के तहत करीब 10 लाख लाभार्थियों को सहायता की पहली किस्त भी जारी की।

उन्होंने आवास योजना के 26 लाख लाभार्थियों के लिए ‘गृह प्रवेश’ कार्यक्रमों में भी भाग लिया। मोदी ने पीएमएवाई-जी के तहत अतिरिक्त परिवारों के सर्वेक्षण के लिए ‘आवास प्लस 2024’ ऐप भी जारी किया। गृह प्रवेश समारोहों में भागीदारी करते हुए मोदी ने भुवनेश्वर की साबार साही झुग्गी का दौरा किया और कुछ लाभार्थियों से बात की। मोदी ने वहां पीएमएवाई के तहत 20 लाभार्थियों के मकानों का उद्घाटन भी किया।

प्रधानमंत्री ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के साथ आवास योजना के लाभार्थी अंतरजामाई नायक के घर गए और उनके आवास पर तैयार पारंपरिक ओडिया मिठाई खीरी का स्वाद चखा। मोदी ने नायक के घर पर कुछ समय बिताया और उनके बच्चों को आशीर्वाद दिया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन्होंने पिछले दिनों गणेश पूजन में भाग लिया था, इसलिए कांग्रेस और उसके ‘इकोसिस्टम’ के लोग उन पर भड़के हुए हैं तथा अंग्रेजों की तरह आज भी समाज को बांटने और तोड़ने में लगे ‘सत्ता के भूखे लोगों’ को गणेश पूजा से परेशानी हो रही है।

भुवनेश्वर में एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने यह टिप्पणी प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ के आवास पर उनके गणेश पूजा अनुष्ठान में भाग लेने के लिए विपक्षी दलों द्वारा आलोचना किए जाने के संदर्भ में की। इस विवाद पर पहली बार प्रधानमंत्री ने टिप्पणी की है। देश के कई हिस्सों में आज हो रहे गणेश विसर्जन का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा कि आज के इस अहम दिन देश को उन चुनौतियों पर भी ध्यान देना है, जो देश को पीछे धकेलने में जुटी हैं।

मोदी ने कहा कि केंद्र में राजग की तीसरी सरकार के पहले 100 दिन में गरीबों, किसानों, युवाओं के विकास के लिए तथा महिला सशक्तीकरण के लिए बड़े कदम उठाए गए हैं।

मंत्रालयों की उपलब्धियां

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले 100 दिनों में कनेक्टिविटी बढ़ाने और यात्रा का समय घटाने के लिए 30,700 करोड़ रुपये की मेट्रो परियोजनाओं को मंजूरी दी गई।

मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल की उपलब्धियों पर संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि भारत को वैश्विक विनिर्माण केंद्र बनाने की यात्रा को गति देने के लिए 28,600 करोड़ रुपये के निवेश से 12 औद्योगिक गलियारों को मंजूरी दी गई है। शाह ने कहा कि भर्ती में पारदर्शिता के लिए सरकार ने लोक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम लागू किया है। संवाददाता सम्मेलन में शाह के साथ सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद थे।

वाणिज्यिक विभाग

  • निर्यातकों के लिए ट्रेड कनेक्ट प्लेटफॉर्म की शुरुआत की गई है। इसके जरिये निर्यातकों को विशेषज्ञों की सहायता, एफटीए पर जानकारी समेत तमाम सुविधाएं मिलेंगी।
  • एमएसएमई निर्यातकों के लिए बीमा कवर के साथ 20,000 करोड़ रुपये का ऋण भी कम ब्याज पर मिलेगा।

श्रम मंत्रालय

  • 100 दिनो में 30 करोड़ असंगठित श्रमिकों के लिए वन स्टॉप समाधान के रूप में ई-श्रम की परिकल्पना के अनुरूप पीएम स्वनिधि, राशन कार्ड, आयुष्मान भारत जैसी 10 प्रमुख योजनाएं डेटाबेस के साथ जारी
  • नैशनल करियर सर्विस (एनसीएस) पोर्टल एक दिन में 20 लाख रिक्तियों को दर्ज कर मील का पत्थर हासिल किया।

एमएसएमई मंत्रालय

  • महिलाओं की अगुआई वाले सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों को सीजीटीएमएसई योजना के तहत अब 90 प्रतिशत तक कर्ज बिना किसी गारंटी के ही मिल सकेगा। सीजीटीएमएसई के निदेशक मंडल ने इस संबंध में नए दिशानिर्देशों को पिछले सप्ताह मंजूरी दी।

गृह मंत्रालय

  • तीन नए आपराधिक कानून लागू किए गए, जिनमें सजा के बजाय न्याय पर जोर दिया गया है।
  •  गृह मंत्रालय ने कहा कि जनगणना शीघ्र शुरू की जाएगी। गृह मंत्री ने जाति जनगणना से भी इनकार नहीं किया है।

First Published - September 17, 2024 | 10:32 PM IST

संबंधित पोस्ट