facebookmetapixel
वीबी-जी राम जी का बड़ा बदलाव: ग्रामीण बीमा से मैनेज्ड इन्वेस्टमेंट की ओर कदमग्लोबल AI सिस्टम की नई पटकथा लिखी जा रही है, भारत के हाथ में इतिहास रचने का मौकाबाजारों ने भू-राजनीतिक जोखिमों को ध्यान में नहीं रखा, घरेलू मांग बनेगी सुरक्षा कवचरेवेन्यू ग्रोथ व मार्जिन के रुझान पर TCS की बढ़त निर्भर, AI सेवाओं ने बढ़ाया उत्साहमुनाफा घटने के बावजूद HCL Tech पर ब्रोकरों का तेजी का नजरिया, BUY रेटिंग बरकरार रखीStock Market: बाजारों में मुनाफावसूली हावी, सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट2025 में FPIs ने की ₹1.7 लाख करोड़ की रिकॉर्ड बिकवाली, IT, FMCG और पावर शेयरों से निकाले सबसे ज्यादा पैसेराज्य सभा चुनाव नहीं लड़ेंगे दिग्विजय सिंह, अब प्रदेश की सियासत होगी प्राथमिकताStock Market: FII बिकवाली और टैरिफ चिंता से फिसला बाजार, सेंसेक्स 250 अंक टूटानिवेश के 3 सबसे बड़े झूठ, जिन पर आप आज भी कर रहे हैं भरोसा

यमुना एक्सप्रेस वे बनेगा राष्ट्रमंडल खेलों का रास्ता

Last Updated- December 09, 2022 | 10:57 PM IST

दिल्ली ही नहीं अब उत्तर प्रदेश ने भी राष्ट्रमंडल खेलों से पहले कायापलट की पूरी तैयारी कर ली है। राज्य सरकार ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर कई योजनाओं को समय से पहले पूरा करने को कहा है।


मायावती ने औद्योगिक विकास विभाग से यमुना एक्सप्रेस वे के निर्माण को तेजी से पूरा कराने को कहा है। ग्रेटर नोएडा को आगरा से जोड़ने वाले 165 किलोमीटर लंबे 6 लेन के यमुना एक्सप्रेस वे का निर्माण पूरा हो जाने पर दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के इलाकों का तेजी से विकास होगा।

राज्य सरकार इस परियोजना को राष्ट्रमंडल खेलों से पहले ही पूरा कर लेना चाहती है। हालांकि किसानों के विरोध के चलते मछुरा में इस परियोजना के काम में रुकावट आई है। लेकिन सरकार का भरोसा है कि निजी क्षेत्र के जिस डेवलपर को काम दिया गया है वह इसे 2010 तक पूरा कर लेगा।

यमुना एक्सप्रेस वे का काम उत्तर प्रदेश सरकार ने जेपी एसोसिएट्स को दे रखा है और इसके लिए कंपनी को पांच जिलों में कुल 1,511 हेक्टेयर जमीन उपलब्ध करायी गयी है। इन पांच जिलों में गौतमबुध्दनगर, अलीगढ़, मथुरा, महामाया नगर सहित आगरा शामिल हैं।

इस एक्सप्रेस वे के बन जाने के बाद ग्रेटर नोएडा से आगरा तक की दूरी दो घंटों में पूरी की जा सकेगी। दूसरी ओर पर्यटन विभाग ने भी राष्ट्रमंडल खेलों के लिए कमर कस ली है। पर्यटन विभाग ने अभी से इस भीड़ को आगरा घुमाने के लिए बैटरी चालित कवर बसों का संचालन शुरु कर दिया है।

राज्य सरकार का मानना है कि बौध्द धर्म के अनुयायी देशों से आने वाले 80 फीसदी दर्शक उत्तर प्रदेश के पर्यटन स्थलों की ओर रुख करेंगे।

First Published - January 23, 2009 | 8:52 PM IST

संबंधित पोस्ट