दिल्ली ही नहीं अब उत्तर प्रदेश ने भी राष्ट्रमंडल खेलों से पहले कायापलट की पूरी तैयारी कर ली है। राज्य सरकार ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर कई योजनाओं को समय से पहले पूरा करने को कहा है।
मायावती ने औद्योगिक विकास विभाग से यमुना एक्सप्रेस वे के निर्माण को तेजी से पूरा कराने को कहा है। ग्रेटर नोएडा को आगरा से जोड़ने वाले 165 किलोमीटर लंबे 6 लेन के यमुना एक्सप्रेस वे का निर्माण पूरा हो जाने पर दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के इलाकों का तेजी से विकास होगा।
राज्य सरकार इस परियोजना को राष्ट्रमंडल खेलों से पहले ही पूरा कर लेना चाहती है। हालांकि किसानों के विरोध के चलते मछुरा में इस परियोजना के काम में रुकावट आई है। लेकिन सरकार का भरोसा है कि निजी क्षेत्र के जिस डेवलपर को काम दिया गया है वह इसे 2010 तक पूरा कर लेगा।
यमुना एक्सप्रेस वे का काम उत्तर प्रदेश सरकार ने जेपी एसोसिएट्स को दे रखा है और इसके लिए कंपनी को पांच जिलों में कुल 1,511 हेक्टेयर जमीन उपलब्ध करायी गयी है। इन पांच जिलों में गौतमबुध्दनगर, अलीगढ़, मथुरा, महामाया नगर सहित आगरा शामिल हैं।
इस एक्सप्रेस वे के बन जाने के बाद ग्रेटर नोएडा से आगरा तक की दूरी दो घंटों में पूरी की जा सकेगी। दूसरी ओर पर्यटन विभाग ने भी राष्ट्रमंडल खेलों के लिए कमर कस ली है। पर्यटन विभाग ने अभी से इस भीड़ को आगरा घुमाने के लिए बैटरी चालित कवर बसों का संचालन शुरु कर दिया है।
राज्य सरकार का मानना है कि बौध्द धर्म के अनुयायी देशों से आने वाले 80 फीसदी दर्शक उत्तर प्रदेश के पर्यटन स्थलों की ओर रुख करेंगे।