facebookmetapixel
Artemis 2 Mission: 1972 के बाद पहली बार फरवरी में अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा के चारों ओर चक्कर लगाएंगेBMC Election 2026: जीत के बाद भाजपा के सामने शहर का नए सिरे से विकास और निवेश की चुनौती‘स्वामित्व योजना’ के तहत 3 लाख से अधिक गांवों का ड्रोन से हुआ सर्वे, 1.5 लाख गांवों में कार्ड भी वितरितनिजी इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में केरल देश में अव्वल, चारपहिया सेगमेंट में भी बढ़तBudget 2026 से पहले नॉमिनल GDP ग्रोथ को रफ्तार, 10.5 फीसदी तक रहने का अनुमानअब एक ही मासिक स्टेटमेंट में दिखेगा फाइनेंस का पूरा हिसाब-किताब, SEBI-RBI करने जा रही बड़ी पहलJIO की लिस्टिंग और रिटेल कारोबार की तेज रफ्तार से रिलायंस की ग्रोथ को मिलेगा नया बूस्टस्मॉलकैप फंडों ने माइक्रोकैप शेयरों से बनाई दूरी, निवेश 2 फीसदी पर सिमटा; वेंचुरा की स्टडी में खुलासाCII सर्वे: उद्योगों का भरोसा पांच तिमाही के उच्च स्तर पर, मांग और निवेश को मिला बलविश्व आर्थिक मंच की 56वीं वार्षिक बैठक में चमकेगी भारत की विकास गाथा, दुनिया देखेगी ग्रोथ इंजन का दम

महाराष्‍ट्र में शुरू हुई विकेल ते पिकेल योजना

Last Updated- December 12, 2022 | 8:07 AM IST

कृषि क्षेत्र को अधिक बढ़ावा देने के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने ‘विकेल ते पिकेल’ योजना शुरू की है। इस योजना से किसानों को सीधा फायदा हो सकेगा। किसानों हितों को ध्‍यान में रखते हुए ही महाराष्ट्र की महाविकास आघाडी सरकार यह योजना शुरू कर रही है।
विकेल ते पिकेल  का मतलब है –  जो बिकेगा, वही उगेगा। इसके लिए बाजार की अच्‍छी व्‍यवस्‍था होनी चाहिए। इसके जरिये किसान प्रत्यक्ष रूप में ग्राहक को अपना सब्जी और फल बेच ससकता है जिससे उसे ज्यादा पैसा मिलता है।
रायगड जिले के कर्जत तालुका कृषि क्षेत्र के अधिकारियों की तरफ से किसानों का माल प्रत्यक्ष ग्राहक को भेजने के लिए रायगड जिले में विकेल ते पिकेल शुरू की गई है। नवी मुंबई, रायगड की सोसायटी में जाकर अधिकारियों से अनुमति लेने के लिए अनुमति प्रदान की गई है। इस योजना में किसान से ग्राहक तक ताजा माल पहुंचता है। यानी ग्राहक और किसान दोनों को ही फायदा होता है।
खोपोली के कृषि उप विभागीय अधिकारी अर्चना सुल ने कहा कि पूरे महाराष्ट्र में अभियान चालू है। किसान पनवेल, कलंबोली तक के ग्राहकों को माल बेच रहा है। हम किसानों को फसल बेचने में मदद करते हैं। बाहर से आने वाले किसानों को भी उनका माल बेचने के लिए मदद की जाती है। हम किसानों को प्रशिक्षण देते हैं।
कर्जत के तालुका तंत्रज्ञान व्यवस्थापक रेश्मा मते ने कहा कि हम कर्जत के किसानों को माल बिक्री के लिए नवी मुंबई में सोसायटी के अध्यक्ष और सचिव से किसानों का अनुमति दिला रहे हैं। सोसायटी से अनुमती मिलने के बाद बिक्री चालू हो जाएगी।
कर्जत के किसान सुनील भगवान रसाल ने कहा कि इस बार मैंने तरबूज की खेती की है।  मैं इस अभियान में हाल ही में आया हूं। मैं  पहले व्यपारियों को माल बेचता था, लेकिन अब खुद ग्राहक तक जाता हूं और माल बेचता हूं। मुझे ग्राहक से अच्छा फायदा मिल  रहा है। ग्राहक भी खुश होते हैं। मैं पहले 10 रुपये किलो की दर से व्यापारियों को तरबूज बेचता था, अब 15 रुपये प्रति किलो की दर से ग्राहक को बेच रहा हूं। मेरा भी फायदा हो रहा है और ग्राहक को भी।

First Published - February 17, 2021 | 11:16 PM IST

संबंधित पोस्ट