उत्तराखंड सरकार ने उच्च स्तरीय समिति से कहा है कि वह भागीरथी नदी पर बनने वाली दो पनबिजली परियोजना को फिर से शुरू करना चाहती है।
ये दोनों परियोजनाएं इस साल के जून महीने से लंबित पड़ी हुई हैं। केंद्र सरकार ने भागीरथी मुद्दे पर एक उच्च स्तरीय समिति की गठन की थी।
शीर्ष अधिकारियों ने बताया कि समिति ने भी सकारात्मक रुख अपनाया है और कहा है कि 480 मेगावाट क्षमता वाली पाला मनेरी और 380 मेगावाट क्षमता वाली भैरोंघाटी के निर्माण कार्य को जितनी जल्दी हो सके शुरू कर देनी चाहिए।
उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड (यूजेवीएनएल) के अध्यक्ष योगेश प्रसाद ने बताया कि उम्मीद की जा रही है कि दोनों पनबिजली के निर्माण के संदर्भ में समिति उचित फैसला लेगी। यूजेवीएनएल दोनों परियोजनाओं के विकास के लिए जिम्मेदार संस्था है।