facebookmetapixel
रिकॉर्ड हाई के करीब दिग्गज Bank स्टॉक, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस; कहा- बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदWPI: दिसंबर में थोक महंगाई बढ़कर 0.83% हुई, दो महीने बाद फिर पॉजिटिवCredit Card Tips: 2 या 3 क्रेडिट कार्ड रखना सही या गलत? एक्सपर्ट से समझें सिबिल स्कोर पर पड़ने वाला असरGold-Silver Price Today: रिकॉर्ड हाई पर सोना-चांदी, अमेरिकी ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद ने बढ़ाई तेजीShadowfax IPO: अगले हफ्ते खुल रहा ₹1,907 करोड़ का आईपीओ, प्राइस बैंड ₹118-124 पर फाइनल; चेक करें सभी डिटेल्सक्या खेल पाएंगे T20 वर्ल्ड कप? पाकिस्तानी मूल के 4 अमेरिकी खिलाड़ियों का वीजा अब भी अधर मेंग्रीनलैंड पर कब्जे की तैयारी तेज, ट्रंप के सहयोगी बोले- हफ्तों या महीनों में बड़ा कदमStock To Buy: रिकॉर्ड हाई पर अनिल अग्रवाल की कंपनी के शेयर, नुवामा ने कहा- खरीदें; ₹800 के पार जायेगाNestle India के शेयर में लगातार पांच हफ्तों की तेजी, ₹1,510 तक जाने के संकेतBudget Trivia: ब्रिटिश दौर से डिजिटल युग तक, बजट पेश करने की परंपरा में बदलाव

उत्तर प्रदेश सबसे ज्यादा निर्यात करने वाले राज्यों में शामिल

Last Updated- December 11, 2022 | 8:27 PM IST

कोरोना काल की दुश्वारियों और प्रतिबंधो के बाद भी उत्तर प्रदेश ने निर्यात के मोर्चे पर तरक्की की है। देश में सबसे ज्यादा निर्यात करने वाले शीर्ष पांच राज्यों में उत्तर प्रदेश शामिल हो गया है। हस्तशिल्प, कपड़ों, खाद्य उत्पादों सहित साफ्टवेयर के निर्यात में आगे रहने वाले उत्तर प्रदेश में अब हार्डवेयर के सामानों का बड़े पैमाने पर निर्माण किया जाएगा। प्रदेश सरकार ने अलिगढ़ में हार्डवेयर पार्क के निर्माण को मंजूरी दे दी है।
केद्र सरकार की ओर से जारी कड़ों के मुताबिक साल 2021-2022 में जनवरी महीने तक उत्तर प्रदेश से 1.25 लाख करोड़ रुपये का निर्यात किया जा चुका है। माना जा रहा है कि इस वित्तीय वर्ष के अंत तक यह आंकड़ा बढ़कर 1.50 लाख करोड़ तक पहुँच जायेगा। इससे ठीक पहले के वित्तीय वर्ष में 95980 हज़ार करोड़ रुपये का निर्यात किया गया था। इन आंकड़ों को छूने के बाद निर्यात के मामले में उत्तर प्रदेश अब सिर्फ गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु से ही पीछे है।
प्रदेश के लघु उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग के अपर मु य सचिव नवनीत सहगल के मुताबिक कोरोना काल में चौपट हुई अर्थव्यवस्था की गाड़ी उत्तर प्रदेश में तेज़ी से पटरी पर लौटती नजऱ आने लगी है। प्रदेश सरकार की योजना वर्ष 2027 तक अर्थव्यवस्था को एक लाख करोड़ डालर तक पहुंचाने की है। इस स बन्ध में योगी सरकार पेशेवर सेवायें लेने की भी तैयारी कर रही है। बीते सप्ताह ही इस संदर्भ में वैश्विक निविदा जारी कर सलाहकार फर्मों की सेवाएं मांगी गयी हैं। प्रदेश की अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए सलाहकार के चयन का काम नियोजन विभाग करेगा।
अधिकारियों के मुताबिक योगी सरकार ने अर्थव्यवस्था को मज़बूत करने के लिए लंबे समय तक बाकायदा तैयारी की। एक जिला एक उत्पाद योजना का मकसद भी यही था। उनका कहना है कि  अब सरकार ने सभी 75 जिलों की विशिष्टताओं को पता कर लिया है। उपभोक्ता व  सरकार को एक क्लिक पर पता चल जाता है कि निर्यात के लिए कौन सी वस्तु किस जिले में मिलेगी। इसी तरह से 17 क्षेत्रों से 100 उत्पादों को वैश्विक व्यापार के लिए चिह्न्ति किया गया। हस्तशिल्प, कालीन, बनारसी साड़ी, पीतल और चमड़े से बना सामान और खेल का सामान सबसे ज्यादा निर्यात हो रहा है और इसका फायदा निर्यातकों को भी हो रहा है। साथ ही उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था में भी सुधार हो रहा है।

First Published - March 28, 2022 | 11:40 PM IST

संबंधित पोस्ट