नोएडा को रोबोटिक्स हब बनाएगा यूपी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 7:57 PM IST

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के नोएडा को देश के रोबोटिक्स हब के तौर पर विकसित करेगी। रोबोट का निर्माण करने वाली बड़ी कंपनियों को यहां बीते महीने प्रदेश सरकार ने इकाई लगाने के लिए जमीन का आवंटन किया है।
औद्योगिक विकास विभाग के अधिकारियों के मुताबिक ग्रेटर नोएडा में एडवर्ब टेक्नोलॉजीज दुनिया की सबसे बड़ी रोबोटिक्स फैक्ट्री लगा रही है। विश्व में रोबोट निर्माण की प्रमुख कंपनी एडवर्ब टेक्नोलॉजी ने ग्रेटर नोएडा के इकोटेक 10 में करीब 13 एकड़ जमीन खरीदी है। यह कंपनी अगले 4 साल में 500 करोड़ रुपये का निवेश कर इकाई शुरू कर देगी। इससे करीब 2000 युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। इस फैक्ट्री में हर साल 5 लाख रोबोट बनेगे। इस फैक्ट्री में बने रोबोट चीन की बड़ी कंपनियों को टक्कर देंगे। एडवर्ब टेक्नोलॉजीज कंपनी जटिल रोबोट बनाने में दक्ष है।
इस कंपनी के अलावा एलनटेक इंडिया प्रा. लि.,  गुरु अमरदास इंटरनेशनल और टेरॉन माइक्रोसिस्टम ने भी रोबोट बनाने के लिए जमीन ली है।
मोबाइल पाट्र्स बनाने वाली कोरियन कंपनी एलेनटेक इंडिया ने ग्रेटर नोएडा के इकोटेक वन एक्सटेंशन वन में 20,235 वर्ग मीटर के एक साथ दो प्लॉट खरीदे हैं। यह कंपनी करीब 1000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इसमें 8000 युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
इसी तरह इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद बनाने वाली टेरॉन माइक्रोसिस्टम ने  ईकोटेक वन एक्सटेंशन वन में दो एकड़ जमीन खरीदी है। कंपनी इसमें 23 करोड़ रुपये का निवेश करेगी 150 युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। 

First Published : April 12, 2022 | 11:14 PM IST