उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के दादरी में नोएडा की ही तर्ज पर नया औद्योगिक शहर बसाएगी। नोएडा में अब छोटे उद्यमियों के लिए प्रदेश सरकार पैकेट फैक्टरी बनाकर देगी। यहां एक ही जगह पर कई छोटे छोटे उद्योग लगाए जा सकेंगे।
उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने सरकार की साढ़े चार साल की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि जल्द ही दादरी में इंडस्ट्रियल इंटीग्रेटेड टाउनशिप डेडीकेटेड लेटेस्ट खूबसूरत शहर बनाया जाएगा, जहां सभी आवश्यकता पूरी की जाएगी। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों मे नोएडा में रहने वालों का जीवनस्तर बढ़ा है। केंद्र की मंजूरी के बाद जल्द ही नोएडा में ही जेवर एयरपोर्ट के पास मेडिकल डिवाइस पार्क का निर्माण शुरू हो जाएगा। बुधवार को मीडिया से बातचीत करते हुए महाना ने कहा कि उनकी सरकार ने फैसला लिया था कि जमीन लेने के बाद भी पांच साल तक उद्योग न लगाने वालों का आवंटन रद्द कर दिया जाएगा। इसके चलते अब प्रदेश में वास्तविक निवेशक आ रहे हैं और बड़े पैमाने पर उद्योग लग रहे हैं। यहां अब खरीददारों को 25 फीसदी की सब्सिडी के साथ जमीन दी जा रही है। नए नियमों के मुताबिक अब औद्योगिक भूखंड लेने के पांच साल के भीतर उद्योग लगाना होगा। इसी के तहत बीते साढ़े चार सालों में नोएडा में 886 भूखंड दिए गए हैं।