अन्य समाचार

UP CM योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की मिली धमकी, पुलिस के नंबर पर भेजा गया WhatsApp मैसेज

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- April 25, 2023 | 11:12 AM IST

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। खबर के मुताबिक एक अज्ञात व्यक्ति ने 112 नंबर पर व्हाट्सऐप मैसेज कर सीएम को जान से मारने की धमकी दी है।

इसके बाद से ही राज्य के आला अधिकारियों के बीच हड़ंकप मच गया है। सुरक्षा एजेंसिया अलर्ट हो गई हैं और इस मामले की जांच में जुट गई हैं। इस मामले में लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 506 और 507 आईपीसी और 66 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। बता दें, मिली जानकारी के अनुसार, 23 अप्रैल की रात को 112 नंबर के व्हाट्स एप नंबर पर एक मैसेज आया। इस मैसेज को कम्युनिकेशन अधिकारी ने रिसीव किया, जिसमें सीएम योगी को जान से मारने की धमकी दी गई थी।

पहले भी मिली थी धमकी

इसके पहले भी एक बार सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी गई थी। एक हफ्ते पहले ही उन्हें फेसबुक के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया था।

First Published : April 25, 2023 | 11:12 AM IST