देश की वित्तीय राजधानी में हुए आतंकी हमलों का असर हिमाचल प्रदेश के पर्यटन कारोबार पर भी पड़ा है।
भारतीय टूर ऑपरेटर एसोसिएशन (आईएटीओ) के मुताबिक हिमाचल में पर्यटन कारोबार करीब 10 फीसदी घट सकता है। इससे पहले वैश्विक मंदी की वजह से हिमाचल का पर्यटन कारोबार 20 से 25 फीसदी कम हो गया था। और मुंबई की घटना ने यहां के पर्यटन कारोबार पर आंशिक असर डालना शुरू कर दिया है।
इस महीने के अंत में नए साल की पार्टी फीकी रह सकती है। आमतौर पर हिमाचल में होटल व्यवसाय के लिहाज से दिसंबर को अच्छा महीना माना जाता है। इस दौरान बड़ी संख्या में पर्यटक यहां क्रिसमस और नए साल की पार्टी मनाने आते हैं।
हिमाचल में नए साल की पार्टी के लिए सभी होटल बुक रहते हैं। लेकिन इस साल हालात कुछ और है। मुंबई विस्फोट के बाद कारोबारियों को लग रहा है कि नए साल की पार्टी कहीं फीकी न पड़ जाए।
हिमाचल प्रदेश होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश अर्के ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि एक तो पहले से हीं होटल उद्योग वैश्विक मंदी की वजह से 20 से 25 फीसदी गिर चुका है और अब मुंबई आतंकी हमले ने इसे और अधिक प्रभावित कर दिया है।