facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

सहकारी मॉडल पर बनी शराब पर लटकी तलवार

Last Updated- December 08, 2022 | 2:02 AM IST

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के तितरी गांव में सहकारी मॉडल पर विकसित राज्य की एकमात्र और पहली वाइनरी को अपने शुरुआती उत्पादन के लिए विपणन में रुकावट का सामना करना पड़ रहा है।


मालूम हो कि यह वाइनरी किसानों के एक समूह द्वारा विकसित की गई है।विंटनर्स एक किसान संगठन है, जिसने वाइनरी की स्थापना ‘पटेल वाइन और फ्रूट प्रोसेसिंग इंडस्ट्री’ नाम से की है। यह वाइनरी सहकारी मॉडल की तर्ज पर विकसित की गई है।

शुरुआत में 27000 लीटर शराब बनाई गई, जिसका नाम ‘एंबी’ वाइन रखा गया। इस शराब में अंगूर की शिराज और केबरनेट ब्लांक किस्मों का उपयोग किया गया था। ‘एंबी’ अंग्रेजी के एंबिशन शब्द के शुरुआती चार अक्षरों से बना है।

हालांकि राज्य आबकारी विभाग ने एंबी शराब की बिक्री पर रोक लगा दी है। विभाग ने कहा है कि इस शराब को खुले तौर पर नहीं बेचा जा सकता है बल्कि सरकारी स्वामित्व वाले डिपो के जरिए ही इसकी बिक्री की जाए।

उल्लेखनीय है कि करीब दो साल पहले गांव के पंद्रह छोटे किसानों ने सहकारी मॉडल की तर्ज पर खुद की वाइनरी विकसित करने का फैसला कि या था। राज्य सरकार ने उत्पाद शुल्क अधिनियम 1915 के दायरे से शराब के निर्माण को बाहर करने के लिए ‘अंगूर प्रसंस्करण औद्योगिक नीति 2006’ शुरू की थी और इसे खाद्य प्रसंस्करण उद्योग का दर्जा दिया था।

लेकिन विभाग द्वारा शराब की खुदरा बिक्री पर रोक लगा दी गई थी। सहकारी के अध्यक्ष मोतीलाल पाटीदार ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘अंगूर प्रसंस्करण नीति 2006 में इस संबंध में कुछ भी स्पष्ट रूप से परिभाषित नहीं किया गया है लेकिन सरकारी अधिकारी अनुबंध के उल्लंघन के आधार पर मुकदमा कर सकते हैं। विभाग का कहना है कि हम लोग अपने उत्पादों की खुदरा बिक्री नहीं कर सकते हैं।’

पाटीदार ने बताया, ‘हम लोगों ने सरकार से मांग की है कि कंपनी को खुदरा बिक्री और उत्पादों के विपणन की अनुमति दी जाए नहीं तो हमें निजी ठेकेदारों और सरकारी स्वामित्व वाले सात डिपो पर ही निर्भर रहना पड़ेगा।’ वाणिज्यिक कर विभाग के मुख्य सचिव जी पी सिंघल ने बताया, ‘वास्तव में राज्य उत्पाद शुल्क अधिनियम के दायरे से शराब पूरी तरह बाहर नहीं है। हां यह हो सकता है कि विंटनर्स हमारे डिपो के जरिए अपनी शराब का विपणन करने की योजना बना सकते हैं।

First Published - November 2, 2008 | 9:13 PM IST

संबंधित पोस्ट