राजस्थान के पाली में तैयार होगा टेक्सटाइल पार्क
अनिल शर्मा / जयपुर April 04, 2008
नेक्स्ट जेन टेक्सटाइल पार्क प्राइवेट लिमिटेड (एनटीपीएल) राजस्थान के पाली सिटी में 100 करोड़ रुपये की लागत से इको-फ्रैंडली एकीकृत टेक्सटाइल पार्क की स्थापना कर रही है।
इसके लिए कंपनी 100 करोड़ रुपये का आरंभिक निवेश करेगी। इस टेक्सटाइल पार्क के अगस्त 2009 से चालू होने की उम्मीद है। पार्क में कुल 400 करोड़ रुपये का निवेश किए जाने की उम्मीद है और नेक्स्ट जेन को उम्मीद है कि इस पार्क से करीब 20,000 लोगों को रोजगार मुहैया कराया जा सकेगा। इनमें से करीब 10,000 लोगों को सीधे तौर पर रोजगार मिलेगा।
पार्क में स्थापित होने वाली सभी इकाइयों का कुल वार्षिक कारोबार 1,000 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है। टेक्सटाइल पार्क से होने वाले उत्पादन से निर्यात के अलावा घरेलू मांग को भी पूरा किया जाएगा। पार्क में बुनाई, कटाई, रंगाई, पेंटिंग और दस्तकारी की 80 इकाइयों को स्थापित किया जाएगा। जोधपुर से करीब 70 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पाली जिला में राज्य की सबसे अधिक टेक्सटाइल इकाइयां हैं।
यहां कॉटल और सिंथेटिक कपड़ों की 980 से अधिक फैक्ट्रियां हैं। इस क्षेत्र की परंपरागत विशेषताओं का कपड़ों में बेहतर ढंग से इस्तेमाल किया जाता है। यहां तैयार होने वाले कपड़ों का निर्यात अमेरिका, यूरोपीय संघ, आस्ट्रेलिया सहित कई देशों में किया जाता है। राजस्थान पॉलिस्टर और विस्कोस आधारित धागों का सबसे बड़ा उत्पादक है और देश में ब्लैंडेड सूटिंग का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है।
नेक्स्ट जेन टेक्सटाइल पार्क के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक लोकेश जैन ने बताया कि पार्क 2 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र में निर्माण किया जाएगा जबकि पार्क 100 एकड़ जमीन पर फैला होगा। एनटीपीएल के निदेशक विजय जैन ने बताया कि पार्क में स्थापित होने वाली इकाइयों ने प्रति वर्ष 1,000 करोड़ रुपये का कारोबार होगा।
पार्क में पंजीकरण कराने वाली कंपनियां यदि छह माह में उत्पादन शुरू नहीं कर पाती हैं तो उनका आवंटन रद्द कर दिया जाएगा। इससे पाली से कई देशों में सीधे निर्यात की सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि विदेशों के बड़े खरीदारों के साथ इस बारे में एमओयू पर दस्तखत किए गए हैं।