facebookmetapixel
अश्लील AI कंटेंट पर सरकार सख्त: Grok की व्यापक समीक्षा करें X, 72 घंटे में रिपोर्ट पेश करने का आदेशमहिंद्रा समूह के CEO अनिश शाह का जरूरी संदेश: बड़ा सोचो, कम करो लेकिन उसे अच्छे से क्रियान्वित करोAdani Total ने घटाई CNG और PNG की कीमतें, आम उपभोक्ताओं को मिलेगी सीधी राहतछोटे निर्यातकों को बड़ी राहत: सरकार ने ₹7,295 करोड़ का निर्यात सहायता पैकेज और ऋण गारंटी योजना का किया ऐलानदेवयानी-सफायर के विलय को मिली मंजूरी, भारत में केएफसी-पिज्जा हट के नेटवर्क को करेगा मजबूतसुप्रिया लाइफ साइंसेज ने अंबरनाथ में नई इकाई से विनियमित वैश्विक बाजारों में दांव बढ़ायाECMS के तहत 22 और प्रस्ताव मंजूर, इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग में ₹41,863 करोड़ का निवेश!2026 में भारतीय विमानन कंपनियां बेड़े में 55 नए विमान शामिल करेंगी, बेड़ा बढ़कर 900 के करीब पहुंचेगाIndia manufacturing PMI: नए ऑर्डर घटे, भारत का विनिर्माण दो साल के निचले स्तर पर फिसलाभारत में ऑटो पार्ट्स उद्योग ने बढ़ाया कदम, EV और प्रीमियम वाहनों के लिए क्षमता विस्तार तेज

मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में दस दिवसीय गणेशोत्सव का समापन

Last Updated- December 11, 2022 | 3:46 PM IST

महाराष्ट्र में 10 दिवसीय गणेशोत्सव के शुक्रवार को सम्पन्न होने के साथ ही शहर में विभिन्न जगह स्थापित की गईं भगवान गणेश की मूर्तियों का ढोल नगाड़ों की धुन में गाते नाचते  लोगों ने विसर्जन किया गया। गणेशोत्सव विसर्जन के लिए मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में विशेष व्यवस्था की गई। 
इस साल गणेशोत्सव की शुरुआत 31 अगस्त को गणेश चतुर्थी पर मूर्ति स्थापना के बाद 10 दिनों तक उनका हर्षोल्लास से मनाया जाने वाले महाराष्ट्र का महापर्व आज 9 सितंबर को अनंत चतुदर्शी के मौके पर गणेश की प्रतिमाओं के विसर्जन साथ गणेशोत्सव का समापन हो गया। गणेश प्रतिमाओं को पूजा अर्चना के बाद मुंबई में सुबह से ही बप्पा की विदाई पर जनसैलाब सड़कों पर उमड़ने लगा। धूमधाम से विशाल प्रतिमाओं को समुद्र तटों पर ले जाकर विसर्जन किया गया। विसर्जन देर रात तक चलेगा।

गणपति बप्पा मोरया, पुढच्या वर्षी लवकर या के नारों की गूंज के बीच ढोल-नगाड़ों की थाप पर लोग गुलाल उड़ाते लोगों की खुशियां देखते ही बनती है। इस साल गणेशोत्सव का आयोजन कोविड-19 वैश्विक महामारी की विभिन्न पाबंदियों के बिना किया गया, इसलिए विसर्जन में बड़ी संख्या में लोगों का हूजुम देखा जा रहा है।  मुंबई में गिरगांव चौपाटी (समुद्र तट), शिवाजी पार्क, बांद्रा, जुहू और मलाड के अलावा 70 प्राकृतिक झीलों के साथ-साथ बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) द्वारा बनाए गए कृत्रिम तालाब में विसर्जन की व्यवस्था की गई है।
गणेशोत्सव के दौरान उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने खास तैयारियां की हैं। मुंबई में इस खास मौके पर दो हजार से अधिक पुलिसकर्मियों के साथ-साथ विशेष इकाइयां भी तैनात की गई हैं। प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक मुंबई में गणेश भक्तों की सुरक्षा के लिए 20 हजार से ज्यादा पुलिस कर्मी शहर के चप्पे पर तैनात किए गए हैं। कोरोना की वजह से पिछले दो साल गणेश विसर्जन पर पाबंदी थी, लेकिन इस साल बिना पाबंदी के गणेश भक्त विसर्जन में शामिल हो रहे हैं। विसर्जन के मौके पर मुंबई में किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए  बीएमसी ने 10 हजार कर्मचारियों की तैनाती की है। इसके अलावा आठ एसआरपीएफ कंपनियां और एक रैपिड एक्शन फोर्स कंपनी और 750 होमगार्ड के जवान तैनात किये गए हैं।
गणेश प्रतिमाओं की स्थापना अपनी मान्यता के अनुसार एक दिन से लेकर तीन दिन, पांच दिन, सात दिन और नौ दिन तक की जाती है। दसवें दिन यानी अनंत चतुदर्शी के मौके पर उनका विसर्जन किया जाता है। इस मौके पर कामना की जाती है कि लोक कल्याण के लिए हे गणनायक अगले बरस जल्दी आना।

First Published - September 9, 2022 | 8:04 PM IST

संबंधित पोस्ट