facebookmetapixel
कहीं आपकी जेब में तो नहीं नकली नोट? RBI ने बताया पहचानने का आसान तरीकाकई बड़े शहरों में नहीं बिक रहे घर! मेट्रो सिटी में अनसोल्ड घरों का लगा अंबार, 2025 में आंकड़ा 5.7 लाख के पारMCap: शेयर बाजार की तेजी में टॉप 7 कंपनियों का मुनाफा, ₹1.23 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैपसाल की शुरुआत में FPIs ने निकाले 7,608 करोड़, विदेशी निवेशक रहे सतर्कMarket Outlook: इस हफ्ते बाजार में रुझान तय करेंगे मैक्रो डेटा और FII ट्रेडिंगUS Venezuela Attack: कौन हैं Nicolás Maduro? जिनके पकड़े जाने का दावा अमेरिका ने कियाWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड और घने कोहरे का कहर, IMD ने जारी की चेतावनीUP: लखनऊ में बनेगी AI सिटी, उत्तर प्रदेश को मिलेगा ग्लोबल टेक पहचानHealth Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय अधिकतर लोग क्या गलती करते हैं?दिल्ली की हवा इतनी खराब कैसे हुई? स्टडी में दावा: राजधानी के 65% प्रदूषण के लिए NCR व दूसरे राज्य जिम्मेदार

सतलज हाइड्रो को 307 करोड़ रुपये की बीमा राशि मिली

Last Updated- December 07, 2022 | 1:02 AM IST

निजी क्षेत्र की सतलज जल विद्युत निगम लिमिटेड (एनजेवीएनएल) देश में सबसे अधिक बीमा दावा हासिल करने वाली कंपनियों की सूची में शामिल हो गई है।


एनजेवीएनएल को 307 करोड़ रुपये का रिकार्ड बीमा दावा मिला है। बीमा दावे के लिए हुई बैठक के दौरान राष्ट्रीय बीमा कंपनी के अध्यक्ष वी रामासामी ने एसजेवीएनएल के अध्यक्ष एच के शर्मा को 307 करोड़ रुपये का चेक सौंपा।

शर्मा ने बताया किकरीब तीन साल पहले नथपा झाकड़ी पावर स्टेशन के कारोबार में हुई रुकावट और आवश्यक सामग्री की नुकसान की वजह से कंपनी को काफी घाटे का सामना करना पड़ा था और इस वजह से कंपनी ने बीमा का दावा किया था। यह धनराशि कंपनी को बीमा दावे के जरिए मिली है।’ गौरतलब है कि 1500 मेगावाट उत्पादन क्षमता वाली नथपा परियोजना मूर्त रूप देने वाली कंपनी एसजेवीएनएल है। इस प्रोजेक्ट का परिचालन भी एसजेवीएनएल ही कर रही है।

साल 2004 में इस परियोजना का परिचालन शुरू हुआ था लेकिन कुछ साल पहले सतलज नदी में आई जबर्दस्त बाढ़ की वजह से इस परियोजना को काफी नुकसान हुआ था। बाढ़ की वजह से पावर हॉउस की मशीनरी सहित अन्य उपकरण बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे। इसके चलते परियोजना को 44 दिनों के लिए ठप कर दिया गया था और करीब तीन महीनों के बाद स्थिति सामान्य होने के बाद ही परियोजना के कार्य को आगे बढ़ाया गया।

इस दौरान एसजेवीएनएल को करीब 237 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। शर्मा ने बताया कि, ‘राष्ट्रीय बीमा कंपनी के  पास इंडस्ट्रियल ऑल इंडिया रिस्क पालिसी के तहत नथपा प्रोजेक्ट का बीमा किया गया था। इसके अलावा सहायक बीमाकर्ता के रूप में न्यू इंडिया एश्यूरेंस, यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस, ओरिएंटल इंश्योरेंस, रिलायंस जेनरल इंडिया इंश्योरेंस, बजाज एलांइज जेनरल इंश्योरेंस, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड और चोलामंडलम आदि के जरिए भी नथपा प्रोजेक्ट का बीमा किया गया था।’

उन्होंने यह भी बताया, ‘बीमा कंपनी ने आखिरकार एसजेवीएनएल के बीमा दावे पर समझौता कर लिया है। उपकरणों की क्षतिपूर्ति के लिए 71 करोड़ रुपये और कारोबारी रुकावट से हुए घाटे के लिए 237 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की गई। बीमा के रूप में इतनी बड़ी राशि का मुहैया करवाया जाना बीमा इतिहास के क्षेत्र में एक रिकार्ड है और साथ ही साथ बिजली के क्षेत्र में भी।’

First Published - May 22, 2008 | 10:09 PM IST

संबंधित पोस्ट