यातायात सुधारने के लिए चंडीगढ़ प्रशासन को रेल इंडिया टेक्निकल ऐंड इकोनोमिक सर्विस लिमिटेड(राइटस) द्वारा तैयार की जा रहे कॉमन मोबिलिटी प्लान (सीएमपी)का बेसब्री से इंतजार है।
इस प्लान के तहत चंडीगढ़ में मेट्रो रेल शुरू की जानी है। इसमें मोहाली और पंचकुला को भी शमिल किया जायेगा। सीएमपी के अंतर्गत इस कें द्र शासित प्रदेश में बस सेवाओं, जनसंख्या व जनघनत्व के आंकड़ों को पता लगाया जायेगा।
इस आंकडों का प्रयोग मेट्रो योजना को पूरा करने में किया जायेगा। गौरतलब है कि बढ़ते ट्रैफिक के कारण 2004 से ही चंडीगढ़ में मास रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम (एमआरटीएस)की जरूरत महसूस की जा रही है।
लेकिन 2008 में चंडीगढ़ प्रशासन ने एमआरटीएस की बाबत सीएमपी को तैयार करने के लिए शहरी विकास मंत्रालय से मंजूरी प्राप्त कर ली है।