facebookmetapixel
अश्लील AI कंटेंट पर सरकार सख्त: Grok की व्यापक समीक्षा करें X, 72 घंटे में रिपोर्ट पेश करने का आदेशमहिंद्रा समूह के CEO अनिश शाह का जरूरी संदेश: बड़ा सोचो, कम करो लेकिन उसे अच्छे से क्रियान्वित करोAdani Total ने घटाई CNG और PNG की कीमतें, आम उपभोक्ताओं को मिलेगी सीधी राहतछोटे निर्यातकों को बड़ी राहत: सरकार ने ₹7,295 करोड़ का निर्यात सहायता पैकेज और ऋण गारंटी योजना का किया ऐलानदेवयानी-सफायर के विलय को मिली मंजूरी, भारत में केएफसी-पिज्जा हट के नेटवर्क को करेगा मजबूतसुप्रिया लाइफ साइंसेज ने अंबरनाथ में नई इकाई से विनियमित वैश्विक बाजारों में दांव बढ़ायाECMS के तहत 22 और प्रस्ताव मंजूर, इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग में ₹41,863 करोड़ का निवेश!2026 में भारतीय विमानन कंपनियां बेड़े में 55 नए विमान शामिल करेंगी, बेड़ा बढ़कर 900 के करीब पहुंचेगाIndia manufacturing PMI: नए ऑर्डर घटे, भारत का विनिर्माण दो साल के निचले स्तर पर फिसलाभारत में ऑटो पार्ट्स उद्योग ने बढ़ाया कदम, EV और प्रीमियम वाहनों के लिए क्षमता विस्तार तेज

महाराष्ट्र में 15 दिन पहले शुरू हो जाएगी गन्ने की पेराई

Last Updated- December 11, 2022 | 3:20 PM IST

चीनी उत्पादन में उत्तर प्रदेश को पीछे छोड़कर महाराष्ट्र देश का सबसे ज्यादा चीनी उत्पादक राज्य का तमगा हासिल कर लिया। चालू सत्र में महाराष्ट्र के किसानों को उचित व लाभकारी मूल्य (एफआरपी) के रूप में 42,650 करोड़ रुपये दिए गए। राज्य में इस बार गन्ना पेराई सत्र 15 अक्टूबर से शुरू होगा। हालांकि महाराष्ट्र में 1 नवंबर से गन्ने की पेराई का सीजन शुरू होता है। 
 महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में निर्णय लिया गया कि इस साल गन्ना पेराई सीजन 15 अक्टूबर से शुरू होगा। मुख्यमंत्री ने इस साल गन्ना उत्पादन के मामले में महाराष्ट्र को विश्व में तीसरे स्थान पर रहने के लिए बधाई देते हुए कहा कि पिछले वर्ष चीनी मिलों द्वारा क्षमता से अधिक पेराई करने के बाद भी गन्ने की अधिकता की समस्या बनी रही। प्रदेश में गन्ने का रकबा बढ़ा है। विशेष रूप से मराठवाड़ा क्षेत्र में भी रकबा बढ़ा है। इस साल किसानों को नुकसान से बचाने के लिए 15 दिन पहले ही पेराई शुरू करने का निर्णय किया गया है। 

 राज्य के चीनी आयुक्त शेखर गायकवाड़ ने कहा कि पिछले सीजन में लगभग 200 चीनी मिलों ने गन्ना लिया था और किसानों को 42,650 करोड़ रुपये एफआरपी का भुगतान किया गया। राज्य ने देश में सबसे ज्यादा 98 फीसदी एफआरपी का भुगतान किया है ।

 इस सीजन में गन्ने की खेती करीब 14 लाख 87 हजार हेक्टेयर पर की गई है।  इस वर्ष गन्ने का औसत उत्पादन 95 टन प्रति हेक्टेयर रहने का अनुमान है। इस सीजन में करीब 203 चीनी मिलें चालू की जाएंगी और इस साल राज्य में 138 लाख टन चीनी उत्पादन का अनुमान है। महाराष्ट्र ने पिछले सीजन में उत्तर प्रदेश को पीछे छोड़ते हुए 137.36 लाख टन चीनी का उत्पादन किया था। इस वर्ष पेराई का मौसम औसतन 160 दिनों का रहने का अनुमान है। 

 इस समय देश में 60 लाख टन चीनी का भंडार है और महाराष्ट्र में 30 लाख टन चीनी है। इस साल देश से 100 लाख टन चीनी का निर्यात होने का अनुमान है, जिसमें महाराष्ट्र की हिस्सेदारी 60 लाख टन होगी। देश में कुल एथनॉल उत्पादन का करीब 35 फीसदी उत्पादन महाराष्ट्र में होता है।

गायकवाड ने बताया कि अगले साल 325 करोड़ लीटर एथनॉल का उत्पादन होगा। इस समय चीनी निर्यात के लिए खुले सामान्य लाइसेंस के संबंध में पिछले वर्ष की नीति को बनाए रखने के संबंध में केंद्र सरकार को पत्र भेजने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर गन्ना कटाई के लिए मशीनीकरण पर जोर देने का फैसला लिया गया।

इस बैठक में राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, राजस्व मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटील, कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार, बंदरगाह मंत्री दादाजी  भुसे, सहकारिता मंत्री अतुल सावे, शुगर संघ के सदस्य और विधानसभा में विपक्ष नेता अजित पवार, संघ के अध्यक्ष जयप्रकाश दांडेगावकर, हर्षवर्धन पाटील, प्रकाश आवाडे, श्रीराम शेटे, धनंजय महादिक आदि उपस्थित थे।

First Published - September 20, 2022 | 10:53 PM IST

संबंधित पोस्ट