कोविड-19 के मामले लगातार बढऩे की वजह से बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने सोमवार से हर मॉल और खरीदारी केंद्रों पर कम से कम 400 रैपिड ऐंटीजन जांच का लक्ष्य निर्धारित किया है।
शहर के प्रमुख मॉल के अधिकारियों का कहना है कि इसका खरीदारी पर असर होगा। इनऑर्बिट मॉल के मुख्य कार्याधिकारी रजनीश कहते हैं ‘निश्चित रूप से बिक्री पर असर पड़ेगा। जहां एक ओर फरवरी में बिक्री के लिहाज से सुधार दर लगभग 85 से 90 प्रतिशत थी, वहीं दूसरी ओर पिछले दो-तीन सप्ताह में हमने इसे स्थिर देखा है। आकस्मिक जांच लोगों को इसके बाद भी बाहर निकलने से रोक सकती है। वे अपनी खरीदारी को टालने का फैसला कर सकते हैं।’
इन्फिनिटी मॉल के मुख्य कार्याधिकारी मुकेश कुमार ने भी इस बात का समर्थन किया है। वह कहते हैं ‘हालांकि संगठित खुदरा क्षेत्र को विनियमित करना आसान है, लेकिन बाजारों में उल्लंघन ज्यादा होता है। हमने स्थानीय अधिकारियों द्वारा समय-समय पर जारी किए गए कोविड-19 के दिशानिर्देशों को लागू किया है और आगे भी ऐसा करते रहेंगे।’
चूंकि होली वाला सप्ताहांत पास आ रहा है, इसलिए मॉल मालिक और संचालक बिक्री में रुकावट नहीं चाहते हैं। ऑफलाइन खुदरा विक्रेताओं के शीर्ष संगठन – भारतीय खुदरा विक्रेता संघ (रे) द्वारा हाल ही में किए गए एक सर्वेक्षण में कहा गया है कि टिकाऊ उपभोक्ता वस्तुओं और त्वरित-सेवा रेस्तरां जैसी श्रेणियों ने बिक्री में सुधार दिखाया है। पिछले साल के मुकाबले फरवरी में इनमें क्रमश: 15 प्रतिशत और 18 प्रतिशत तक का इजाफा हुआ है।
सौंदर्य, स्वास्थ्य, पर्सनल केयर और आभूषण जैसी श्रेणियां भी बिक्री लिहाज से इजाफा दिखा रही हैं। अगर महाराष्ट्र और मुंबई ने मार्च में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि दर्ज नहीं की होती, तो शनिवार (27 मार्च) से सोमवार (29 मार्च) वाला यह सप्ताहांत गणतंत्र दिवस तथा वैलेन्टाइंस डे के बाद इस कैलेंडर वर्ष का तीसरा महत्त्वपूर्ण खुदरा बिक्री का मौका होता।
विशेषज्ञों का कहना है कि जनवरी और फरवरी के दौरान बिक्री में निरंतर सुधार खपत में उस इजाफे के कारण हुआ था जो स्वतंत्रता दिवस और वैलेन्टाइंस डे जैसे अवसरों से उपलब्ध हुआ था। इन दो अवसरों के दौरान खरीदारों को दुकानों में लुभाने के लिए खुदरा विक्रेताओं ने इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर सौंदर्य, जूते-चप्पल, गहने और लाइफस्टाइल तक के क्षेत्र में विभिन्न पेशकश, गिफ्ट पैक और काफी छूट का इस्तेमाल किया था।
निष्ठावान ग्राहकों के लिए भेजे जाने वाले ई-मेल, मेसेज, कार्यक्रम और कॉल की सेवाएं व्यक्ति आधारित थीं। हालांकि इस बार होली के सप्ताहांत के लिए खुदरा विके्रताओं को अभी तैयारी करनी है, लेकिन वे निजी रूप से यह बात स्वीकार करते हैं कि शहर में कोविड-19 के नए प्रतिबंधों के मद्देनजर कारोबार कैसा होगा, इस संबंध में वे अनिश्चित हैं।
भीड़भाड़ को रोकने के लिए बीएमसी ने सोमवार से मॉल और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के अलावा रेलवे स्टेशनों, बस स्टॉपों, होटलों, रेस्तरांओं और बाजारों में भी रैपिड ऐंटीजन जांच शुरू करने का सुझाव दिया है।