Q4 नतीजों के दम पर Railway PSU Stock ने लगाई 11% की लंबी छलांग, ब्रोकरेज भी हैं बुलिश, दिए नए टारगेट

मजबूत तिमाही नतीजों के बाद रेलवे PSU RITES के शेयरों में जबरदस्त उछाल, ब्रोकरेज हाउस ने जारी किए नए टारगेट

Published by
देवव्रत बाजपेयी   
Last Updated- May 16, 2025 | 2:35 PM IST

शुक्रवार को रेलवे सेक्टर की सरकारी कंपनी RITES Ltd के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। कंपनी का शेयर ₹247.90 पर खुला और दिन में ₹276 तक पहुंचा, जो लगभग 11.15% की उछाल है। 12:48 बजे शेयर ₹274.10 पर ट्रेड कर रहा था। यह तेजी कंपनी के मजबूत तिमाही नतीजों के चलते आई।

तिमाही नतीजे: मुनाफा 29% बढ़ा, खर्चों में गिरावट

मार्च 2025 में खत्म हुई चौथी तिमाही (Q4FY25) में RITES का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 29.19% बढ़कर ₹141.33 करोड़ रहा, जो पिछली तिमाही Q3FY25 में ₹109.39 करोड़ था। ऑपरेटिंग इनकम भी 6.89% बढ़कर ₹615.43 करोड़ रही, जो Q3 में ₹575.76 करोड़ थी। हालांकि सालाना आधार (YoY) पर तुलना करें तो मुनाफा सिर्फ 3.40% बढ़ा और राजस्व 4.32% घटा।

मुनाफा बढ़ने की मुख्य वजह खर्चों में आई गिरावट रही। कंपनी का कुल खर्च सालाना आधार पर 7.32% घटकर ₹447.90 करोड़ रहा। खासकर इन्वेंट्री लागत में गिरावट (₹52.37 करोड़ की माइनस वैल्यू) और सप्लाई-सेवा खर्च में 14% की कमी ने मार्जिन को मज़बूती दी। कर्मचारी खर्च में सिर्फ 2% की हल्की बढ़त रही।

कर-पूर्व मुनाफा (Profit Before Tax) 4.31% बढ़कर ₹194.75 करोड़ रहा।

Also Read: Tata Stocks Dividend 2025: Q4 नतीजों में टाटा की 10 कंपनियों ने किया डिविडेंड ऐलान, कब मिलेगा पैसा?

ब्रोकरेज रिपोर्ट्स: RITES पर एक्सिस बुलिश, एंटीक थोड़ा सतर्क

शानदार Q4 रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज भी RITES के स्टॉक को लेकर बुलिश नजर आ रहे हैं और उन्होंने नए टारगेट जारी किए हैं।

RITES पर एक्सिस सिक्योरिटीज़ की राय

एक्सिस सिक्योरिटीज़ ने RITES पर BUY की रेटिंग बरकरार रखते हुए टारगेट प्राइस ₹285 तय किया है। फिलहाल शेयर ₹245 के करीब है, जिससे 16% की और बढ़त की संभावना दिख रही है। ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी की ऑर्डर बुक ₹8,877 करोड़ पर पहुंच चुकी है, जिसमें 34% हिस्सा हाई मार्जिन कंसल्टेंसी बिज़नेस का है। इसके अलावा, कंपनी को ₹1,360 करोड़ के निर्यात ऑर्डर्स भी मिले हैं, जिनका असर FY26 से दिखेगा। FY25 से FY27 के बीच कंपनी की आय में सालाना 26% की ग्रोथ का अनुमान जताया गया है।

RITES पर एंटीक ब्रोकिंग की राय

ब्रोकरेज हाउस ने RITES पर “HOLD” रेटिंग इसलिए दी है क्योंकि भले ही इस तिमाही में मार्जिन बेहतर रहा, लेकिन भविष्य में इसमें गिरावट का खतरा बना हुआ है। कंपनी ने खुद FY26 में EBITDA मार्जिन घटकर लगभग 20% आने की बात कही है, जो फिलहाल 30% है। इसकी वजह है कंसल्टेंसी सेक्टर में बढ़ती प्रतिस्पर्धा, जिससे मुनाफा कम हो सकता है। हालांकि ऑर्डर बुक मज़बूत है और एक्सपोर्ट ऑर्डर्स से आगे चलकर फायदा मिल सकता है, लेकिन जब तक मार्जिन की स्थिरता और ऑर्डर का असर ज़मीन पर नहीं दिखता, तब तक बड़ा उछाल सीमित माना जा रहा है। इसलिए ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस तो बढ़ाया है लेकिन रेटिंग “HOLD” ही रखी है।

Also Read: Q4 में तगड़ी कमाई के बाद ब्रोकरेज बोले – खरीद लो ये 3 Pharma Stocks! 34% तक जबरदस्त रिटर्न का अनुमान

RITES की स्टॉक परफॉरमेंस

स्टॉक परफॉरमेंस की बात करें तो कंपनी ने बीते एक साल में 16% का निगेटिव रिटर्न दिया है। लेकिन लंबे समय में इसने अच्छा रिटर्न दिया है। पिछले 2 साल में शेयर ने 43% का मुनाफा कराया है, 3 साल में 124% और 5 साल में 142% तक रिटर्न दिया है। कंपनी का 52 वीक में सबसे ऊंचा शेयर भाव 398.50 रुपये रहा है और सबसे नीचे 192.30 रुपये तक गया है। इस समय कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन यानी बाज़ार मूल्य करीब 13,312 करोड़ रुपये है।

डिस्क्लेमर: यह खबर ब्रोकरेज की रिपोर्ट के आधार पर है, निवेश संबंधित फैसले लेने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

First Published : May 16, 2025 | 2:08 PM IST