प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो
Corporate Actions Next Week: शेयर बाजार में अगले कुछ दिन निवेशकों के लिए खास रहने वाले हैं। इसकी मुख्य वजह है कॉरपोरेट एक्शन से जुड़ी अहम हलचल, जो सीधे निवेशकों की होल्डिंग और रिटर्न पर असर डालती है। बोनस शेयर, डिविडेंड और स्टॉक स्प्लिट जैसे फैसले न सिर्फ पोर्टफोलियो में शेयरों की संख्या बदलते हैं, बल्कि बाजार में स्टॉक्स की चाल को भी प्रभावित करते हैं। ऐसे मौकों पर सही जानकारी और सही समय पर फैसला लेना बेहद जरूरी हो जाता है।
आने वाले हफ्ते में कुछ कंपनियों की तरफ से बोनस शेयर देने की तैयारी है, जिससे मौजूदा निवेशकों को बिना अतिरिक्त पैसा लगाए ज्यादा शेयर मिलने वाले हैं। वहीं, कुछ कंपनियां अपने निवेशकों के साथ मुनाफा बांटने जा रही हैं, जिससे नियमित आय की उम्मीद बढ़ती है। इसके अलावा एक कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट का फैसला किया है, जिससे शेयर की फेस वैल्यू कम होगी और बाजार में उसकी ट्रेडिंग ज्यादा आसान बन सकती है।
ऐसे में रिकॉर्ड डेट और एक्स-डेट पर नजर रखना जरूरी है, क्योंकि यही तय करता है कि कौन निवेशक इन फायदों के हकदार होंगे। निवेशकों के लिए यह हफ्ता बिना जल्दबाजी, पूरी जानकारी के साथ एक रणनीति बनाने जैसा है।
BSE पर दी गई जानकारी के मुताबिक, चार कंपनियां मनीबॉक्स फाइनेंस, सिल्फ टेक्नोलॉजीज, डॉ. लाल पैथलैब्स और यूनिफिंज कैपिटल इंडिया बोनस इश्यू करने जा रही हैं। इन कंपनियों ने इसके लिए एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट तय कर दी है। जिन निवेशकों का नाम तय रिकॉर्ड डेट तक कंपनी के शेयरधारक रजिस्टर में दर्ज रहेगा, वही बोनस शेयर पाने के हकदार होंगे। ऐसे में निवेशकों के लिए यह हफ्ता रणनीति के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है।
सबसे पहले बात करते हैं मनीबॉक्स फाइनेंस लिमिटेड की। यह कंपनी 15 दिसंबर 2025 को बोनस इश्यू के लिए एक्स-डेट पर ट्रेड करेगी। कंपनी ने 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर देने का फैसला किया है। इसका मतलब है कि जिन निवेशकों के पास एक शेयर है, उन्हें एक अतिरिक्त बोनस शेयर मिलेगा। यही तारीख कंपनी की रिकॉर्ड डेट भी है। मनीबॉक्स फाइनेंस माइक्रो और स्मॉल बिजनेस से जुड़े फाइनेंसिंग मॉडल के लिए जानी जाती है और इसके शेयर हाल के समय में निवेशकों के रडार पर रहे हैं।
दूसरी कंपनी है सिल्फ टेक्नोलॉजीज लिमिटेड। कंपनी ने 17 दिसंबर 2025 को बोनस इश्यू की एक्स-डेट तय की है और यही इसकी रिकॉर्ड डेट भी होगी। सिल्फ टेक्नोलॉजीज 5:11 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने जा रही है। यानी निवेशकों को 11 शेयरों पर 5 बोनस शेयर मिलेंगे। टेक्नोलॉजी सेक्टर से जुड़ी यह कंपनी लंबे समय से शेयर बाजार में सक्रिय निवेशकों के बीच चर्चा में रही है और बोनस इश्यू का यह ऐलान शेयरधारकों के लिए अतिरिक्त वैल्यू जोड़ने वाला माना जा रहा है।
तीसरी कंपनी डॉ. लाल पैथलैब्स लिमिटेड है, जो हेल्थकेयर और डायग्नोस्टिक सेक्टर की जानी-मानी कंपनी है। कंपनी ने 19 दिसंबर 2025 को बोनस इश्यू की एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट तय की है। डॉ. लाल पैथलैब्स 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करेगी। इसका मतलब है कि हर एक शेयर पर एक बोनस शेयर मिलेगा। कंपनी का नाम पहले से ही भरोसेमंद ब्रांड्स में गिना जाता है और बोनस इश्यू का यह कदम निवेशकों के लिए एक अहम अपडेट माना जा रहा है।
चौथी और आखिरी कंपनी है यूनिफिंज कैपिटल इंडिया लिमिटेड। इस कंपनी ने भी 19 दिसंबर 2025 को बोनस इश्यू के लिए एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट तय की है। यूनिफिंज कैपिटल इंडिया 4:1 के अनुपात में बोनस शेयर देने जा रही है। यानी निवेशकों को हर एक शेयर पर चार बोनस शेयर मिलेंगे। फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर से जुड़ी यह कंपनी अपने इस फैसले के चलते बाजार में चर्चा में आ गई है।
आने वाले हफ्ते में दो कंपनियों ने अपने निवेशकों को डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इसमें से पहली कंपनी है इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड, जिसे आम तौर पर IOC के नाम से जाना जाता है। इसके लिए कंपनी ने 18 दिसंबर 2025 को अपना एक्स-डिविडेंड डेट तय किया है। कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए प्रति शेयर 5 रुपये का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। यही तारीख कंपनी की रिकॉर्ड डेट भी है। इसका मतलब साफ है कि जिन निवेशकों के नाम 18 दिसंबर 2025 तक कंपनी के रिकॉर्ड में दर्ज होंगे, वही इस अंतरिम डिविडेंड के हकदार होंगे। IOC देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनियों में से एक है और इसके शेयर बड़ी संख्या में खुदरा और लंबे समय के निवेशकों के पोर्टफोलियो में शामिल हैं। ऐसे में डिविडेंड का यह ऐलान निवेशकों के लिए अतिरिक्त आय का मौका लेकर आया है।
वहीं दूसरी ओर, हाउसिंग फाइनेंस सेक्टर की जानी-मानी कंपनी कैन फिन होम्स लिमिटेड भी अगले हफ्ते अपने निवेशकों को अंतरिम डिविडेंड देने जा रही है। कंपनी का एक्स-डिविडेंड डेट 19 दिसंबर 2025 तय किया गया है और यही इसकी रिकॉर्ड डेट भी होगी। कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है, हालांकि प्रति शेयर डिविडेंड कंपनी कितना डिविडेंड देगी, इसके बारे में जानकारी नहीं दी गई है। कैन फिन होम्स का शेयर उन निवेशकों में लोकप्रिय रहा है, जो बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर में स्थिर कंपनियों में निवेश करना पसंद करते हैं।
सूचना प्रौद्योगिकी (IT) और सॉफ्टवेयर सेक्टर की कंपनी स्पेस इनक्यूबेट्रिक्स टेक्नोलॉजीज लिमिटेड स्टॉक स्प्लिट करने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए 19 दिसंबर 2025 को एक्स-डेट तय की है। यही तारीख कंपनी की रिकॉर्ड डेट भी होगी। कंपनी ने अपने शेयर की फेस वैल्यू को 10 रुपये से घटाकर 1 रुपये करने का फैसला किया है। इसका सीधा मतलब यह है कि जिन निवेशकों के पास रिकॉर्ड डेट तक कंपनी के शेयर होंगे, उन्हें स्प्लिट के बाद पहले की तुलना में ज्यादा संख्या में शेयर मिलेंगे, जबकि कुल निवेश मूल्य पहले जैसा ही रहेगा।