facebookmetapixel
Editorial: वोडाफोन आइडिया के एजीआर संकट पर समाधान की उम्मीद, समान नीति की मांग तेजबजट 2026 में राजकोषीय अनुशासन और विकास के बीच संतुलन जरूरीतकनीकी दिग्गजों ने भारतीय यूजर्स से कमाए अरबों डॉलर, इसे देश में ही रोकने की जरूरतबांग्लादेश में विशेष न्यायाधिकरण ने शेख हसीना को दी मौत की सजा, हिंसक दमन का ‘प्रमुख सूत्रधार’ बतायाबिहार: नीतीश के हाथ में ही रहेगी कमान, जदयू-भाजपा गठबंधन में मंत्री पदों का बंटवारा तयआईटी शेयरों पर फंड मैनेजरों की दो राय, गिरावट के बाद अब रिकवरी की बढ़ीं उम्मीदेंBihar Election Analysis: बिहार में दोबारा जीत का ट्रेंड मजबूत, BJP-JDU की सीटों पर वोट प्रतिशत भी बढ़ाअगले 3 से 5 साल में निवेशकों की संख्या हो सकती है दोगुनी, SEBI चेयरमैन ने जताई उम्मीदIPO लंबी अवधि की पूंजी नहीं जुटा रहे, सिर्फ शुरुआती निवेशकों का एग्जिट बन रहे: CEA नागेश्वरनव्यापार घाटे की खाई हुई और चौड़ी: अक्टूबर में निर्यात 11.8% घटा, ट्रेड डेफिसिट बढ़कर 41.68 अरब डॉलर पर

तमिलनाडु में बड़े निवेश की तैयारी

Last Updated- December 12, 2022 | 8:12 AM IST

टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स, ऐपल के अनुबंध आधारित विनिर्माता पेगाट्रॉन, ग्रासिम आदि उन 28 कंपनियों में शामिल हैं जिन्होंने कुल करीब 28,053 करोड़ रुपये के निवेश के लिए आज तमिलनाडु सरकार के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। इन एमओयू से राज्य में करीब 68,775 रोजगार के अवसर पैदा होंगे। इन एमओयू पर आज तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी के समक्ष हस्ताक्षर किए गए। पलानीस्वामी ने आज अपने कार्यकाल के चार साल पूरे किए हैं।
पलानीस्वामी ने नई औद्योगिक नीति 2021 और एमएसएमई नीति 2021 को जारी करने के अलावा 3,377 करोड़ रुपये की आठ परियोजनओं का उद्घाटन भी किया जिनसे करीब 7,139 रोजगार पैदा होंगे। इन परियोजनाओं में फ्रांस की कार कंपनी पीसीए ऑटोमोबाइल्स की 1,250 करोड़ रुपये के निवेश वाला कार विनिर्माण संयंत्र, एथर एनर्जी की 635 करोड़ रुपये की दोपहिया विनिर्माण संयंत्र आदि शामिल हैं।
टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स ने तमिलनाडु सरकार के साथ एक स्ट्रक्चर्ड पैकेज ऑफ असिस्टैंस (एसपीए) एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके अनुसार, कंपनी राज्य के कृष्णागिरि में 4,684 करोड़ रुपये की परियोजना लगाएगी जहां मोबाइल फोन के लिए उत्पादन किया जाएगा। इस परियोजना से 18,250 लोगों के लिए रोजगार के अवसर सृजित होने की उम्मीद है।
टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये इस एमओयू समारोह में भाग लिया। उन्होंने कहा, ‘यह सूक्ष्म इंजीनियरिंग एवं विनिर्माण क्षेत्र की काफी बड़ी परियोजना है जो देश के लिए दक्षता तैयार करेगी। यह विशेष तौर पर महिलाओं के लिए रोजगार के उल्लेखनीय अवसर पैदा करेगी और उन्हें नई प्रौद्योगिकी क्षेत्र में कौशल तैयार करेगी।’ टाटा समूह की एक अन्य कंपनी टाटा कॉफी ने राज्य के थेनी में कॉफी विनिर्माण संयंत्र पर करीब 100 करोड़ रुपये के निवेश के लिए एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। अन्य प्रमुख निवेश में इलेस्ट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सेल, बैटरी, ई-बस एवं ई-ट्रक के विनिर्माण के लिए 7,947 करोड़ रुपये का निवेश, सिंगापुर की शहरी गैस वितरण कंपनी अटलांटिक, गल्फ ऐंड पैसिफिक कंपनी (एजीऐंडपी) द्वारा 2,430 करोड़ रुपये, सनएडिसन द्वारा 1,423 करोड़ रुपये, टीआई इंडिया द्वारा 525 करोड़ रुपये, बीएएसएफ द्वारा 345 करोड़ रुपये, टीवीएस टायर्स द्वारा 1,000 करोड़ रुपये, वेलियो द्वारा 830 करोड़ रुपये की निवेश प्रतिबद्धताएं शामिल हैं।
ग्रासिम इंडस्ट्रीज ने राज्य में 750 करोड़ रुपये के निवेश से चेयार में एक पेंट विनिर्माण संयंत्र लगाने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। ताइवान की पेगाट्रॉन कॉरपोरेशन राज्य में स्मार्टफोन विनिर्माण पर 1,100 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। महिंद्रा वल्र्ड सिटी में स्थापित किए जाने वाले इस संयंत्र से 14,079 लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

First Published - February 16, 2021 | 11:09 PM IST

संबंधित पोस्ट