facebookmetapixel
Artemis 2 Mission: 1972 के बाद पहली बार फरवरी में अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा के चारों ओर चक्कर लगाएंगेBMC Election 2026: जीत के बाद भाजपा के सामने शहर का नए सिरे से विकास और निवेश की चुनौती‘स्वामित्व योजना’ के तहत 3 लाख से अधिक गांवों का ड्रोन से हुआ सर्वे, 1.5 लाख गांवों में कार्ड भी वितरितनिजी इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में केरल देश में अव्वल, चारपहिया सेगमेंट में भी बढ़तBudget 2026 से पहले नॉमिनल GDP ग्रोथ को रफ्तार, 10.5 फीसदी तक रहने का अनुमानअब एक ही मासिक स्टेटमेंट में दिखेगा फाइनेंस का पूरा हिसाब-किताब, SEBI-RBI करने जा रही बड़ी पहलJIO की लिस्टिंग और रिटेल कारोबार की तेज रफ्तार से रिलायंस की ग्रोथ को मिलेगा नया बूस्टस्मॉलकैप फंडों ने माइक्रोकैप शेयरों से बनाई दूरी, निवेश 2 फीसदी पर सिमटा; वेंचुरा की स्टडी में खुलासाCII सर्वे: उद्योगों का भरोसा पांच तिमाही के उच्च स्तर पर, मांग और निवेश को मिला बलविश्व आर्थिक मंच की 56वीं वार्षिक बैठक में चमकेगी भारत की विकास गाथा, दुनिया देखेगी ग्रोथ इंजन का दम

लखनऊ में मेगा टाउनशिप बसाने की तैयारी

Last Updated- December 12, 2022 | 9:31 AM IST

लंबे समय के बाद आवास विकास परिषद उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मेगा टाउनशिप बसाने जा रही है। जल्द ही लखनऊ में मोहनलालगंज के करीब 270 एकड़ जमीन पर इस नई टाउनशिप पर काम शुरू हो जाएगा।
बीते काफी समय से अपार्टमेंट बना रही आवास विकास परिषद इस नई टाउनशिप में स्वतंत्र मकान और भूखंड भी बेचेगी। नई टाउनशिप में आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग (ईडब्लूएस) के मकानों से लेकर बड़े आकार के भूखंड भी विकसित किए जाएंगे। टाउनशिप में ग्रीन बेल्ट के साथ ही कामर्शियल बेल्ट भी विकसित की जाएगी। परिषद इसके लिए मोहनलालगंज, नई जेल रोड के आसपास के गांवों के किसानों से जमीन लेगी। इस संदर्भ में किसानों से बातचीत का दौर जारी है और जल्द ही जमीन अधिग्रहण की शुरुआत होगी। परिषद की बातचीत मोहनलालगंज के छह गांवों के किसानों से चल रही है जिन्हें नई नीति के तहत बाजार दर पर मुआवजा व विकसित भूखंड दिया जाएगा।
परिषद अधिकारियों के मुताबिक टाउनशिप  महोनलालगंज से लेकर रायबरेली रोड व पीजीआई के आसापस के नौकरीपेशा लोगों के लिए घर का सपना साकार करने में मदद करेगी। इस टाउनशिप को परिषद की अवध विहार व वृंदावन योजना की तर्ज पर बसाया जाएगा जहां सभी श्रेणी के लोगों के लिए मकान उपलब्ध रहेंगे। परिषद की इस नई टाउनशिप में अपार्टमेंट बनाने के लिए निजी विकासकर्ताओं को भी भूखंड दिए जाएंगे। खुद आवास विकास परिषद भी अलग-अलग वर्गों के लिए अपार्टमेंट का निर्माण करेगा। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देते हुए यहां शहरी गरीबों के लिए और मध्यम वर्ग के लिए सस्ते दामों पर फ्लैट भी बनाए जाएंगे।
आवास आयुक्त अजय चौहान ने इस टाउनशिप को जल्दी बसाने और किसानों को मुआवजा राशि वितरण के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। टाउनशिप के तहत पेट्रोल पंप, अस्पताल, स्कूल, सामुदायिक केंद्र व पार्क सहित बाकी सभी सुविधाओं के लिए जमीन की पहचान का काम जल्दी ही किया जाएगा। परिषद की पूर्व की आवासीय योजनाओं के मुकाबले इस नयी टाउनशिप में चौड़ी सड़कों के साथ उनके किनारे ग्रीन बेल्ट विकसित किया जाएगा।
गौरतलब है कि परिषद ने बीते चार साल में राजधानी में किसी नई आवासीय योजना पर काम शुरू नही किया है। कोरोना काल में मंदी के दौर में परिषद का सारा जोर खाली पड़ी संपत्तियों की बिक्री पर रहा है। इस दौराना खाली फ्लैटों की बिक्री के लिए उनकी कीमतें भी घटाई गईं और कई बार उनकी बिक्री खोली गयी। परिषद अधिकारियों का कहना है कि होली के मौके पर नई परियोजना पर काम शुरू कर इसके लिए पंजीकरण खोल दिया जाएगा।

First Published - January 20, 2021 | 8:52 PM IST

संबंधित पोस्ट