PM Shri air tourism service: मध्य प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों को हवाई सेवा से जोड़ने के लिए प्रदेश के आठ शहरों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रीवा, उज्जैन, ग्वालियर, सिंगरौली एवं खजुराहो के बीच पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा गुरुवार से शुरू हो रही है। छह सीटों वाले दो विमानों के जरिये संचालित होने जा रही इस सेवा की शुरुआत मुख्यमंत्री मोहन यादव 13 जून को भोपाल हवाई अड्डे से करेंगे। पहली उड़ान भोपाल-जबलपुर-रीवा-सिंगरौली की होगी। ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए फ्लायओला वेबसाइट मुख्यमंत्री ने मंगलवार को डिजिटल ढंग से लॉन्च की।
पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव तथा पर्यटन बोर्ड के प्रबंध संचालक शिव शेखर शुक्ला ने कहा, ‘प्रदेश सरकार प्रदेश के पर्यटन स्थलों के बीच संचार को बेहतर और सुगम बनाने के लिए निरंतर नवाचार कर रही है। पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा इसी कड़ी का हिस्सा है। यह पर्यटन के साथ-साथ उद्योग, व्यापार, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि के प्रचार-प्रसार में भी मददगार साबित होगी।’
Also read: कौन हैं ओडिशा के चार बार के विधायक मोहन चरण माझी, जिन्हें BJP ने बनाया मुख्यमंत्री
इस विमान सेवा की ऑफलाइन बुकिंग के लिए इंदौर, भोपाल और जबलपुर हवाई अड्डों पर बुकिंग काउंटरों की स्थापना की जा चुकी है।
उल्लेखनीय है कि 13 दिसंबर 2023 को कार्यभार संभालने वाले मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार आगामी 13 जून को छह महीने का कार्यकाल भी पूरा कर रही है।