facebookmetapixel
लक्ष्मी मित्तल के पिता मोहन लाल मित्तल का निधन, उद्योग और समाज में गहरा शोकHDFC Bank Q3 Results: नेट प्रॉफिट 11.5% बढ़कर ₹18,654 करोड़ पर पहुंचा, NII ₹32,600 करोड़ के पारहर 40 शेयर पर मिलेंगे 5 अतिरिक्त शेयर! IT और कंसल्टिंग कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सYES Bank की कमाई में जबरदस्त उछाल, Q3 में मुनाफा 55% बढ़ाएक शेयर टूट जाएगा 5 टुकड़ों में! इंजीनियरिंग सेक्टर की कंपनी करने जा रही स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्सElon Musk का बड़ा दावा! OpenAI और Microsoft को चुकाना होगा $134 अरब का हर्जानाअगले हफ्ते कुल 9 कंपनियां बांटेगी अपना मुनाफा; पावर, ब्रोकिंग से लेकर मैन्युफैक्चरिंग स्टॉक तक लिस्ट मेंDelhi Weather Today: दिल्ली में ‘बहुत खराब’ AQI, घने कोहरे के बीच GRAP-3 फिर लागूफ्लिपकार्ट में हिस्सेदारी बेचने के बाद टाइगर ग्लोबल के लिए मुश्किल, सरकार करेगी टैक्स वसूलीIPO Next Week: Bharat Coking Coal से Shadowfax तक, अगले सप्ताह इन कंपनियों के IPO की बहार

मेडिकल डिवाइस पार्क : 59 उद्यमियों को आवंटित किए गए प्लॉट

Last Updated- April 26, 2023 | 10:00 PM IST

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) दिल्ली के यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) में बन रहे मेडिकल डिवाइस पार्क में अब तक 59 उद्यमियों को भूखंडों का आवंटन किया जा चुका है। यीडा के सेक्टर 28 में 350 एकड़ जमीन पर स्थापित हो रहे इस पार्क में देश की नामी मेडिकल डिवाइस कंपनियों ने अपनी इकाई लगाने की इच्छा जताई है।

बुधवार को यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्याधिकारी (CEO) अरुणवीर सिंह ने 26 आवंटियों को आवंटन पत्र व चेकलिस्ट व लीज प्लान सौंपा ।

मुख्य कार्याधिकारी (CEO) ने बताया कि भारत सरकार एवम् उत्तर प्रदेश सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना में इस मेडिकल डिवाइसेज पार्क को विश्व स्तरीय सुविधासंपन्न बनाने पर तीव्रगति से कार्य किया जा रहा है।

इस मेडिकल डिवाइसेज पार्क में मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स भारत सरकार द्वारा एक्सपोर्ट प्रमोशन कौंसिल की स्थापना भी की जा रही है। इससे इंडस्ट्रियलिस्ट को अब एक्सपोर्ट डॉक्यूमेंटेशन, एक्सपोर्ट ग्रांट, एमएआई ग्रांट आदि कार्यों के लिए कहीं और जाने आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इसके लिए एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक का निर्माण कार्य भी प्राधिकरण द्वारा प्रारम्भ कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण का यह क्षेत्र बेहतर रोड, मेट्रो, हाईवे, पोड टैक्सी, बुलेट ट्रेन से भी कनेक्ट होने जा रहा है।

मेडिकल डिवाइस पार्क के आवंटियों ने सेक्टर 28 में कॉमन फाइर हाइड्रांट फैसिलिटीज़ की उपलब्धता की मांग की साथ ही पार्क मैं काम करने के लिए आने वाले वर्कर्स के लिए रहने की सुविधा का सुझाव दिया गया, मेडिकल डिवाइसेज पार्क के आवंटियों के लिये आवासीय भूखंडों की व्यवस्था, यमुना एक्सप्रेसवे पर डिवाइस डिवाइसेज पार्क योजना के साइनेज बोर्ड लगाने, ट्रांसपोर्टेशन की वयवस्था, सुरक्षा आदि के संबंध में सुझाव दिये गये। CEO ने कहा कि सेक्टर 28 में कॉमन हाइड्रैंट फैसिलिटी की सुबिधा प्रदान की जायेगी, हाईवे पर साइनेज की ववस्था करने हेतु महा प्रबंधक परियोजना को निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि इस योजना के करीब के गावों में व प्राधिकरण क्षेत्र में बने सेक्टर में आवासीय सुबिधा उपलब्ध है।

प्राधिकरण की ओर से सेक्टर 33 में ट्रांसपोर्ट नगर की योजना लायी जा रही है जिससे ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा मिल जायेगी। प्राधिकरण द्वारा इस सेक्टर में एक पुलिस थाना अथवा चौकी की स्थापना करवायी जाएगी। इसके अलावा प्राधिकरण द्वारा सेक्टर 28 में दो फ़्लैटेड फैक्ट्री का निर्माण भी करवाया जाएगा जिससे कम बजट वाले उद्योगपतियों को भी किराये पर फैक्ट्री लगाने व अपना बिजनेस शुरू करने में मदद मिलेगी।

First Published - April 26, 2023 | 10:00 PM IST

संबंधित पोस्ट