facebookmetapixel
Weather Update Today: उत्तर भारत में ठंड और घने कोहरे का कहर, IMD ने जारी की चेतावनीUP: लखनऊ में बनेगी AI सिटी, उत्तर प्रदेश को मिलेगा ग्लोबल टेक पहचानHealth Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय अधिकतर लोग क्या गलती करते हैं?दिल्ली की हवा इतनी खराब कैसे हुई? स्टडी में दावा: राजधानी के 65% प्रदूषण के लिए NCR व दूसरे राज्य जिम्मेदारExplainer: 50 शहरों में हिंसा, खामेनेई की धमकी और ट्रंप की चेतावनी…ईरान में आखिर हो क्या रहा है?Credit Card Tips: बिल टाइम पर चुकाया, फिर भी गिरा CIBIL? ये है चुपचाप स्कोर घटाने वाला नंबर!आस्था का महासैलाब: पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ शुरू हुआ माघ मेला, 19 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी2026 में हिल सकती है वैश्विक अर्थव्यवस्था, एक झटका बदल देगा सब कुछ…रॉबर्ट कियोसाकी ने फिर चेतायाKotak Mahindra Bank का निवेशकों को जबरदस्त तोहफा: 1:5 में होगा स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्सकनाडा ने एयर इंडिया को दी कड़ी चेतावनी, नियम तोड़ने पर उड़ान दस्तावेज रद्द हो सकते हैं

मेडिकल डिवाइस पार्क : 59 उद्यमियों को आवंटित किए गए प्लॉट

Last Updated- April 26, 2023 | 10:00 PM IST

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) दिल्ली के यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) में बन रहे मेडिकल डिवाइस पार्क में अब तक 59 उद्यमियों को भूखंडों का आवंटन किया जा चुका है। यीडा के सेक्टर 28 में 350 एकड़ जमीन पर स्थापित हो रहे इस पार्क में देश की नामी मेडिकल डिवाइस कंपनियों ने अपनी इकाई लगाने की इच्छा जताई है।

बुधवार को यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्याधिकारी (CEO) अरुणवीर सिंह ने 26 आवंटियों को आवंटन पत्र व चेकलिस्ट व लीज प्लान सौंपा ।

मुख्य कार्याधिकारी (CEO) ने बताया कि भारत सरकार एवम् उत्तर प्रदेश सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना में इस मेडिकल डिवाइसेज पार्क को विश्व स्तरीय सुविधासंपन्न बनाने पर तीव्रगति से कार्य किया जा रहा है।

इस मेडिकल डिवाइसेज पार्क में मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स भारत सरकार द्वारा एक्सपोर्ट प्रमोशन कौंसिल की स्थापना भी की जा रही है। इससे इंडस्ट्रियलिस्ट को अब एक्सपोर्ट डॉक्यूमेंटेशन, एक्सपोर्ट ग्रांट, एमएआई ग्रांट आदि कार्यों के लिए कहीं और जाने आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इसके लिए एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक का निर्माण कार्य भी प्राधिकरण द्वारा प्रारम्भ कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण का यह क्षेत्र बेहतर रोड, मेट्रो, हाईवे, पोड टैक्सी, बुलेट ट्रेन से भी कनेक्ट होने जा रहा है।

मेडिकल डिवाइस पार्क के आवंटियों ने सेक्टर 28 में कॉमन फाइर हाइड्रांट फैसिलिटीज़ की उपलब्धता की मांग की साथ ही पार्क मैं काम करने के लिए आने वाले वर्कर्स के लिए रहने की सुविधा का सुझाव दिया गया, मेडिकल डिवाइसेज पार्क के आवंटियों के लिये आवासीय भूखंडों की व्यवस्था, यमुना एक्सप्रेसवे पर डिवाइस डिवाइसेज पार्क योजना के साइनेज बोर्ड लगाने, ट्रांसपोर्टेशन की वयवस्था, सुरक्षा आदि के संबंध में सुझाव दिये गये। CEO ने कहा कि सेक्टर 28 में कॉमन हाइड्रैंट फैसिलिटी की सुबिधा प्रदान की जायेगी, हाईवे पर साइनेज की ववस्था करने हेतु महा प्रबंधक परियोजना को निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि इस योजना के करीब के गावों में व प्राधिकरण क्षेत्र में बने सेक्टर में आवासीय सुबिधा उपलब्ध है।

प्राधिकरण की ओर से सेक्टर 33 में ट्रांसपोर्ट नगर की योजना लायी जा रही है जिससे ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा मिल जायेगी। प्राधिकरण द्वारा इस सेक्टर में एक पुलिस थाना अथवा चौकी की स्थापना करवायी जाएगी। इसके अलावा प्राधिकरण द्वारा सेक्टर 28 में दो फ़्लैटेड फैक्ट्री का निर्माण भी करवाया जाएगा जिससे कम बजट वाले उद्योगपतियों को भी किराये पर फैक्ट्री लगाने व अपना बिजनेस शुरू करने में मदद मिलेगी।

First Published - April 26, 2023 | 10:00 PM IST

संबंधित पोस्ट