उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र लगेंगे। योगी सरकार इसके लिए कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व फंड (सीआसआर) का सहारा लेगी। इसके साथ ही प्रदेश के 11 और जिलों में सोमवार से 18 से 44 साल के लोगों के टीकाकरण का काम शुरू कर दिया जाएगा।
प्रदेश सरकार ने ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए सभी 75 जिलों में सीएसआर फंड से ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र लगाने का फैसला किया है। इसके लिए प्रदेश सरकार ने आबकारी और गन्ना विभाग से जुड़ी कंपनियां और चीनी मिलों से सीएसआर फंड जारी करने को कहा है। इसके अलावा चीनी मिलों में भी ऑक्सीजन जेनरेशन को लेकर तैयारी चल रही है। गन्ना विकास विभाग को ऐसी चीनी मिलों के चयन के लिए कहा गया है जहां बड़े पैमाने पर ऑक्सीजन का उत्पादन शुरू किया जा सकता है।
प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि गांवों में लोगों तक चिकित्सा सुविधा की पहुंच को बेहतर बनाने के लिए ग्रामीण इलाकों में मौजूद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) पर ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र लगाई जाएगी। प्रदेश सरकार की योजना के मुताबिक 35 से 50 बेड पर ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की क्षमता वाली संयंत्र लगाई जाएगी। इसके लिए ताइवान व दक्षिण कोरिया से मशीनों का आयात किया गया है। इस योजना के तहत पहले चरण में छह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र लगेगी। इसके बाद सभी सीएचसी लेवल के अस्पतालों पर ऑक्सीजन की उपलब्धता होगी।
प्रदेश में ऑक्सीजन लाने के लिए टैंकरों की कमी को देखते हुए गुरुवार को योगी सरकार ने इसकी आपूर्ति के लिए वैश्विक निविदा मंगाने का फैसला किया है। प्रवक्ता के मुताबिक वर्तमान में 89 टैंकर ऑक्सीजन से संबंधित कार्य में क्रियाशील हैं। केंद्र सरकार ने प्रदेश को 400 टन के टैंकर दिए हैं। इसके साथ ही रिलायंस और अदाणी जैसे निजी औद्योगिक समूहों की ओर से टैंकर उपलब्ध कराए गए हैं। ऑक्सीजन के संबंध में टैंकरों की संख्या और बढ़ाए जाने की जरूरत है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि ऑक्सीजन के लिए क्रायोजेनिक टैंकरों के संबंध में वैश्विक निविदा जारी करने की कार्यवाही शनिवार तक पूरी कर ली जाए।
प्रदेश में 18 साल से अधिक आयुवर्ग के लोगों के चल रहे टीकाकरण अभियान को लेकर निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा है कि सोमवार से प्रदेश के 11 और जिलों में इसे शुरू कर दिया जाएगा। अभी प्रदेश के 7 महानगरों में इस आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान चल रहा है। प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि 7 जिलों में अब तक 85,566 लोगों को टीका लग चुका है।
