एक बार फिर से दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय जैविक व्यापार मेला का आयोजन किया जा रहा है।
आगामी 27-30 नवंबर तक चलने वाले इस मेले का आयोजन पूसा स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के परिसर में किया जाएगा।
सोमवार को इस मेले की घोषणा के अवसर मुख्य आयोजनकर्ता इंटरनेशनल कंपिटेंस सेंटर फॉर आर्गेनिक एग्रीकल्चर (ईकोओ) के निदेशक मनोज कुमार मेनन ने बताया कि हर साल इस मेले में बाहर के देशों की भागीदारी बढ़ने के साथ इसमें होने वाले कारोबार की मात्रा भी बढ़ रही है।
पिछले साल मेले में सभी राज्यों के साथ अन्य 18 देशों ने भाग लिया था। वर्ष 2007 के दौरान मेले में 125 करोड़ रुपये का कारोबार किया गया। इस मौके पर एपीडा के चेयरमैन असित त्रिपाठी, कृषि मंत्रालय के संयुक्त सचिव संजीव गुप्ता भी मौजूद थे।